Date: 23 मई 2020
आज पूनः समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुंची है ग्राम - गल्ले गाँव, रिखणीखाल ब्लॉक, जिल्ला - पौड़ी गढ़वाल, जहां से समूण सदस्य मनोज सिंह नेगी जी के निवेदन पर जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट आई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरतमंद चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
खाद्य सामग्री की किट में 5 नहाने की साबुन, 5 कपड़े धोने की साबुन, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चना दाल, 1 टूथ पेस्ट, 1 पैकेट नमक, 1 पैकेट मिर्च, 1 पैकेट जीरा इत्यादी प्रदान की गई ।
1> श्री झबर सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
2> श्री मनु दास (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
3> श्री गुड्डा दास – ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
4> श्रीमती मन्ना देवी पत्नी श्री महिपाल सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं)
5> श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
6> श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
7> श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
8> श्री चन्दन सिंह पटवाल (विकलांग) – ग्राम मुछयेल गाँव (आय कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
9> श्री सुरेन्द्र लाल – ग्राम मुछयेल गाँव (ध्याडी मजदूरी पर निर्भर है। खेती भी नहीं है)
10> श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा (आय का कोई श्रोत नहीं)
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
आज पूनः समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुंची है ग्राम - गल्ले गाँव, रिखणीखाल ब्लॉक, जिल्ला - पौड़ी गढ़वाल, जहां से समूण सदस्य मनोज सिंह नेगी जी के निवेदन पर जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट आई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरतमंद चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
खाद्य सामग्री की किट में 5 नहाने की साबुन, 5 कपड़े धोने की साबुन, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चना दाल, 1 टूथ पेस्ट, 1 पैकेट नमक, 1 पैकेट मिर्च, 1 पैकेट जीरा इत्यादी प्रदान की गई ।
1> श्री झबर सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
2> श्री मनु दास (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
3> श्री गुड्डा दास – ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
4> श्रीमती मन्ना देवी पत्नी श्री महिपाल सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं)
5> श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
6> श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
7> श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
8> श्री चन्दन सिंह पटवाल (विकलांग) – ग्राम मुछयेल गाँव (आय कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
9> श्री सुरेन्द्र लाल – ग्राम मुछयेल गाँव (ध्याडी मजदूरी पर निर्भर है। खेती भी नहीं है)
10> श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा (आय का कोई श्रोत नहीं)
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment