Tuesday, 7 July 2020

यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम मल्ला बनास के प्रवासी की मदद के लिए आगे आया समूण फ़ाउंडेशन

Date 17 May 2020

ग्राम #मल्ला_बनास ब्लाक #यमकेश्वर, #पौड़ी_गढ़वाल में तीन प्रवासी भाई पूना, दिल्ली और चंडीगढ़ से आये है, उन्हें #ग्राम_प्रधान श्री बचन सिंह बिष्ट की देखरेख में स्कूल में क्वारंटीन किया गया है | कोरोना विमारी की भय से गांव वालों ने इन लोगों से पूर्ण तरह से संपर्क काट रखा है, जिससे इनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है।
#ग्राम_प्रधान ने हमारे सदस्य श्री कमल कांत सिंह को सम्पर्क किया और इन लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान करने की गुहार लगाई जिस पर समूण फाउंडेशन द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई और क्वारीनटीन हुए तीनो लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/300049471000129/

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

#PLEASE_SHARE_TO_SUPPORT

Three migrant brothers from Pune, Delhi and Chandigarh have been quarantined in the village #Malla_Banas block #Yamkeshwar, #Pauri_garhwal, they have been quarantined in the school under the supervision of #Gram_Pradhan Mr. Bachan Singh Bisht. Due to fear of Corona, the villagers have completely disconnected from these people, which has created a food crisis in front of them.
#Gram_Pradhan contacted our member Mr. Kamal Kant Singh and pleaded to provide food items to these people, which was promptly processed by the Samoon Foundation and food was delivered to all the three people who were quarantined.

No comments:

Post a Comment