Tuesday, 12 January 2021

Cheque of Rs. 11000/- handed over to Mr. Mohit Dimiri ji (social worker) for this marriage support.

Marriage of a daughter is important in a socio-economic manner to Indian society, particularly for the lower-income strata. In this regard, Samoon has financially and logistically stood by the daughters of fathers who are financially, mentally or otherwise incapable of organizing their daughter’s marriage.

Cheque of Rs. 11000/- handed over to Mr. Mohit Dimiri ji (social worker) for this marriage support.

Regards,
Vinod Jethuri
Team Samoon

 



 

Samoon office and computer training centre

24 दिसंबर 2020, दिन बृहस्पितवार तै सुबेर 10 बजी बटि 11 बजी तक #विजय_मोहन_पैन्यूली जी कु दिशा निर्देशन अर #बचन_सिंह_रावत जी व #रमेश_इन्द्रदत्त_नैथानी जी कु सौजन्य सी उत्तराखंड क गाँधी स्व॰ श्री इंद्रमणि बडोनी जी की स्मृति मा उंकु जन्मदिन पर एक और #समूण_कार्यालय अर #कम्प्यूटर_प्रशिक्षण_केन्द्र कु शुभारंभ गोदाधार, अखोडी ग्यारह गाँव हिंदाव, विकासखण्ड: भिलंगना, जिला टिहरी गढ़वाल मा शुरू होणु छः ।

आप तै भी ये सुभ कारिज मा समल्यात होणु कु न्यूतु छ ता जरूर अयाँ ।

#निवेदन:- प्लीज पोस्ट तै #शेयर अवश्य करियांन ताकि क्षेत्र क मेधावी अर निर्धन विद्यार्थी ये केंद्र बटि फ्री कम्प्यूटर प्रशिक्षण सीखी सख्यां ।

विनोद जेठुडी
समूण कुटमदारी

 

https://www.facebook.com/watch/?v=424998782192322

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार में लगातार प्रशिक्षण लेने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार में लगातार प्रशिक्षण लेने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । अभी तक 27 महिलाएं एवं बालिकाओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया है एवँ सिलाई सिख रही हैं । 
 
महिला सशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार का यह प्रयास बहुत जल्द दूसरे जिलों में भी शुरू किया जाएगा क्योंकि महिला सशक्तिकरण से ही होगा आर्थिक विकास। 

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
 



 

नैथानी गुरुजी द्वारा समूण फ़ाउंडेशन को आर्थिक मदद

जीवन हमारे द्वारा किया गया वह कर्म है जिसके अंदर जन्म से लेकर मरण तक की समस्त क्रियाकलाप और गतिविधियां समाहित है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि कर्म ही जीवन है अर्थात कर्म से ही हम अपने जीवन को बनाते और बिगाड़ते हैं। जैसा आपका कर्म होगा वैसा ही आपका जीवन होगा।

जितना हो सके अपने जीवन को सतकर्मोँ मे लगायेँ क्योंकि यही वह धन है जो आप अपने साथ ले कर जा सकते है बाकी तो सब मोहमाया है जो यहीँ छुट जाना है । इसी विचारधारा के साथ आज हम आपको एक येसे शख्सियत के बारे मे बता रहेँ है जो दुसरोँ के लिए अपनी मेहनत की कमाई का बहुत बडा हिस्सा दान करने मे विश्वास रखतेँ है । रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी मुलत: गाँव कोट ग्यारह गौवँ हिंदो, टिहरी गढवाल, उत्तराखँड के रहने वाले हैँ और मुम्बई मे एक शिक्षक के रुप मे कार्यरत हैँ । एक शिक्षक के रुप मे नौथानी गुरुजी अपने विध्यार्थियोँ को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत करतेँ है परिणामस्वरुप नौथानी जी द्वारा पढाए बच्चे अच्छे नबरोँ से उत्तिर्ण होकर आज कामयाबी के शिखर पर पहुँचे हुए है और पहुँच रहे हैँ ।

बच्चे अच्छे नबरोँ से उतिर्ण होँ इसलिए नैथानी गुरुजी इन बच्चोँ को स्कूल समय के बाद घर पर अतिरिक्त समय दे कर पढातेँ है और बच्चेँ गुरुजी के की इस मेहनत का ट्युशन के रुप मे जो स्वेच्छा से शुल्क देते है वह नैथानी गुरुजी दान कर देते है । यदि नैथानी गुरुजी चाहते तो वह भी इन पैसोँ से येसो-आराम की जिंदगी जी सकते है लेकिन नैथानी गुरुजी इन पैसोँ को उत्तराखँड मे गरिब बच्चोँ की शिक्षा एँव सामाजिक कार्योँ मे लगाते है ।

नैथानी गुरुजी का मानना है कि हर महीने के अंत में हमें वेतन मिलते ही बिजली का बिल, पानी का बिल, कमरे का किराया, क्रेडिट कार्ड का बिल, ग्रोसरी आदि का बिल देना पड़ता है तो क्यों न उसमे एक और बिल परोपकारिता का बील जोड़ा जाए क्योंकि आवश्यकता से ज्यादा धन संचय मधुमक्खियों द्वारा संचित धन यानी शहद की तरह होता है जो दूसरे हर ले जाते हैं।

यह हमारा सौभाग्य है कि येसे महान शख्सियत नैथानी जी हमारी सँस्था समूण परिवार से जुडे है और हर महिने 11,000 हजार रुपये की धनराशी गरिब एँव निर्धन परिवार के बच्चोँ की शिक्षा हेतु दान स्वरुप देने का निर्णय लिया है । इसके साथ ही नौथानी जी दुसरी सँस्थाओँ मे भी बहुत बडी धनराशी दानस्वरुप प्रदान कर रहेँ है ।

आपका जुडना हमारे लिए गर्व की बात है और हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन एँव दिशा निर्देशन मे हम आपकी अपेक्षाओँ के अनुरुप कार्य करते हुए गरिब एँव मेधावी बच्चोँ की बेहतर शिक्षा हेतु कार्य करने मे सफल होंगेँ ।

एक बार पुन: आपका समूण परिवार मे हार्दिक अभिनंदन एँव सुस्वागतम ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 


 

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में 24 बालिकाएं एवं महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण ले रही है और निरंतर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या ने बढ़ोतरी हो रही है। बहुत जल्द समूण फाउंडेशन कुछ और जगहों पर भी ऐसे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 



 

माननीय प्रधानमंत्री जी से ओसला गांव के ग्रामीणों का विनम्र निवेदन

Date: 04 Dec 2020

माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra Modi आपका कहना है कि देश मे सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सबसे अंतिम गांव ओसला के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव का नंबर कब आएगा ?

महोदय स्थिति यह है कि जब गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे नजदीकी हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए इस तरह से मीलों पैदल चलकर डंडियों में कुर्सी के सहारे बांधकर कंधों में ले जाया जाता है लेकिन बहुत कम ऐसे खुशनसीब होते हैं जिन्हें समय पर उपचार मिल पाता है ।

आशा करते हैं कि यह वीडियो आप तक पहुंचे और इस गांव में भी बिजली, सड़क और प्रार्थमिक उपचार के लिए एक छोटा सा चिकित्सालय जैंसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=146948960100583

Friday, 4 December 2020

Students are learning computer at Samoon Computer training institute Rudraprayag

Students are learning computer at Samoon Computer training institute - Rudraprayag. We are going to start one more computer training institute at Akhodi, Tehri Garhwal on 24th of this month.

Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity







 

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें। 


इस केंद्र में सिलाई सीखने के लिए लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और हमें दूसरी जगहों से भी ऐसे सिलाई केंद्र खोलने के लिए निवेदन आ रहे हैं बहुत जल्द समूण फाउंडेशन ऐसे अन्य जगहों पर भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत





 

तुड़ंगी देवप्रयाग मे समूण परिवार का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

Date: 2 December 2020

तुड़ंगी देवप्रयाग में 6 महीने तक ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स खत्म होने के बाद कोरोना के कारण सिलाई प्रशिक्षण का कार्य बंद पड़ा था लेकिन आज दिनाँक 1 दिसम्बर 2020 को यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में स्थानांतरित करते हुए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है । आज से यहां पर सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुरू हो गया है और पहले ही दिन 25 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण के लिए नामांकन करवाया है ।
आशा करते हैं कि इस केंद्र के माध्यम से और अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं लाभान्वित होंगे ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत






 

विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत के लिए दुकान खोलने का विचार

Date: 26 Nov 2020

विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत जी अपने लिए गाँव मे ही एक दुकान खोलकर अपना और अपनी माता जी का भरण पोषण करना चाहते है लेकिन जो कुछ पैसेँ माँ ने जीवन भर की मेहनत मजदूर से जमा किये थे वह किसी फ्राड कालर ने लक्षमण जी की माता जी के एकाउंट से उडा दिये है ।

लक्षमण जी मूलत: ग्राम बाँजबगड, चमोली गढवाल, उत्तराखँड के मूल निवासी है और ज्यादा जानकारी के लिए आप लक्षमण जी से उनके सम्पर्क नो. 9927517302 पर फोन कर सकते है ।

लक्षमण जी को स्वरोजगार खोलने और आत्मनिर्भर बनने के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ । समूण फाउंडेशन लक्षमण जी के लिए बहुत जल्द एक दुकान खोलना चाहती है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार

मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309942155807484