Monday, 26 September 2022

दून हॉस्पिटल और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के साथ-साथ सड़क पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब, असहाय और बेबस लोगों को भोजन के डिब्बे वितरित किए गए ।

 

DATED: 22  MAY 2021 (SATURDAY)

दून हॉस्पिटल और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के साथ-साथ सड़क पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब, असहाय और बेबस लोगों को भोजन के डिब्बे वितरित किए गए । 

समूण फाउंडेशन की देहरादून टीम प्रत्येक दिन 100 लोगों के लिए खाना बना रही है और इन्हें वितरित कर रही थी  । धीरे धीरे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी ।






ग्राम जाखाल, विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग में समूण के सम्मानित सदस्य विशन सिंह जी द्वारा माक्स सैनिटाइजर आदि वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को बांटे गए।

 

DATED: 21  MAY 2021 (FRIDAY)


आज दिनांक 21/05/ 2021 को ग्राम जाखाल, विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग में समूण के सम्मानित सदस्य विशन सिंह जी द्वारा माक्स सैनिटाइजर आदि वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को बांटे गए।

 








ग्राम पंचायत मुसाढुँग, विकासखण्ड- जखोली, जिला- रुद्रप्रयाग में कोविड- 19 की सैम्पलिंग के दौरान मास्क, सैनिटाईजर, ऑक्सीमीटर इत्यादि लोगों को वितरण किये गए|

 DATED: 21  MAY 2021 (FRIDAY)

सम्मानित सदस्य दरमियान जखवाल जी द्वारा ग्राम पंचायत मुसाढुँग, विकासखण्ड- जखोली, जिला-

 रुद्रप्रयाग में कोविड- 19 की सैम्पलिंग के दौरान मास्क, सैनिटाईजर, ऑक्सीमीटर इत्यादि लोगों को

 वितरण किये गए और कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किये गए ।




रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी व लस्या पट्टी के लिए वहाँ पर जमीनी स्तर पर कार्य किया गया था।

 

DATED: 21  MAY 2021 (FRIDAY)

रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी व लस्या पट्टी के लिए वहाँ पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही टीम के

 सम्मानित सदस्य अनिल जी को सामान सौंपते हुए।






समूण फॉउंडेशन द्वारा बेलेश्वर पट्टी केमर घनसाली टिहरी गढ़वाल में राहगीरों/साधु-संतों को मास्क, सेनेटाइजर बांटे गए

 

DATED: 21  MAY 2021 (FRIDAY)



फॉउंडेशन द्वारा बेलेश्वर पट्टी केमर घनसाली टिहरी गढ़वाल में राहगीरों/साधु-संतों को मास्क, सेनेटाइजर बांटे गए और साथ मे जागरूक भी किया गया।

Saturday, 24 September 2022

भरवा, कटल, धनोल्टी विधानसभा, टिहरी गढ़वाल में मास्क सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी वितरित कीया गया था।


DATED: 21  MAY 2021 (FRIDAY)

भरवा, कटल, धनोल्टी विधानसभा, टिहरी गढ़वाल में मास्क सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी वितरित की गई । सेनेटाइजर वितरण हेतु गोपाल उनियाल जी, मनोज उनियाल जी, केशव सिंह रावत जी आदि लोगों का सहयोग प्रदान हुआ ।







महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट हुए पेशेंट के साथ रह रहे अटेंडेंस को खाने की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

 DATED: 20  MAY 2021 (THUSRDAY)

देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट हुए पेशेंट के साथ रह रहे अटेंडेंस को खाने की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिसको मद्देनजर रखते हुए  100 व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से समूण परिवार की समर्पित सदस्य #वंदना_रावत जी अपने घर में खाना बना रही थी।  और मरीजों के अटेंडेंट्स तक पहुंचा रही थी।   


मानवता की सेवा के प्रति वंदना जी का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय था 









उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार मेरी बामणी से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले नवीन सेमवाल जी के निवेदन पर मास्क, सेनेटाइजर और ऑक्सीमीटर पहुंचाया गया था।

 

DATED: 19  MAY 2021 (WEDNESDAY)

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार मुख्य  #मेरी_बामणी से सुप्रसिद्धि प्राप्त करने वाले #नवीन_सेमवाल जी के निवेदन पर उन तक मास्क, सेनेटाइजर और ऑक्सीमीटर पहुंचाया गया । नवीन सेमवाल जी ने #समूण_परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों एवं दानदाताओं का इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा एवँ सराहना की । #समूण_परिवार की ओर से नवीन सेमवाल जी का भी बहुत-बहुत आभार एवँ धन्यवाद ।



v  https://fb.watch/66UZqKA6nm/




अकेले की टीम बनाकर मास्क, सेनिटाइजर और ऑक्सीमीटर के साथ साथ लोगों को कोरोना से बचाव एवँ सावधानियां के बारे में जागरूक भी किया जा रहा था ।

 

DATED: 19  MAY 2021 (WEDNESDAY)

समूण परिवार के समर्पित सदस्य अनिल सिंह बच्ची जी द्वारा रुद्रप्रयाग जिले के जखोली तहसील की विभिन्न ग्राम सभाओं में अकेले की टीम बनाकर मास्क, सेनिटाइजर और ऑक्सीमीटर के साथ साथ लोगों को कोरोना से बचाव एवँ सावधानियां के बारे में जागरूक भी किया जा रहा था। 

             

                                                 




मास्क, सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर टेम्परेचर चेक मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ राशन इत्यादि वितरण किए गए।

 

DATED: 19  MAY 2021 (WEDNESDAY)

 समूण फाउंडेशन की विभिन्न टीमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एवँ इस बीमारी की चपेट में आये लोगों के सहायतार्थ मास्क, सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर टेम्परेचर चेक मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ राशन इत्यादि वितरण कर रहे थे  ।उस टाइम भी रुद्रप्रयाग एवँ आसपास के गांवों में टीम कमल जोशी एवँ रोहित डिमरी द्वारा उपरोक्त सभी सामान वितरित किए गए थे ।