DATED: 24 MAY 2021
(MONDAY)
गांव नौसरी, ग्राम सभा भुटना, विकास खंड -जखोली, रुद्रप्रयाग में अति निर्धन विधवा महिला राधा देवी को समूण फाउंडेशन की ओर से राशन प्रदान किया गया।
DATED: 24 MAY 2021
(MONDAY)
गांव नौसरी, ग्राम सभा भुटना, विकास खंड -जखोली, रुद्रप्रयाग में अति निर्धन विधवा महिला राधा देवी को समूण फाउंडेशन की ओर से राशन प्रदान किया गया।
DATED: 24 MAY 2021 (MONDAY)
सम्मानित सदस्य मंजू रावत जी और उनके पति भजन सिंह रावत जी ने देहरादून रतनपुर से समूण परिवार को 30 kg आटा और 20kg चावल दिये । आपको बता दें कि देहरादून बंजारावाला कारगी चौक पर समूण फाउंडेशन के सहयोग से प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था ।
ADDITONAL LINKS
v https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2504069933061371/
DATED: 24 MAY 2021 (MONDAY)
मारखमग्रांट, बुल्लावाला , देहरादून के समाजसेवी श्री मंगल सिंह रौथाण को दिए कुछ मास्क एवं सेनेटाइज़र्स ताकि वह संक्रमित घरों व् आस पास यह वितरित करें जिससे गांव संक्रमण और अधिक न फैले। अपनी समाजिक कर्तव्यों को समझने वाले व् निर्वहन करने वाले हर एक व्यक्ति का समूण फॉउंडेशन धन्यवाद करता है |
DATED: 24 MAY 2021 (MONDAY)
DATED: 24 MAY 2021 (MONDAY)
गांव भेंट , ग्राम सभा बुटना, विकाश खंड जखोली , जिला रूद्रप्रयाग में अति निर्धन, स्वर्गीय राकेश लाल जी की धर्मपत्नी सुलोचना देवी जी को राशन पहुँचाया गया था ।
v https://fb.watch/66Ke_MtRDO/
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
समूण परिवार के कर्मठ सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ल्वाह, चमोली में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी बांटे गए।
समूण के सम्मानित व कर्मठ सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ल्वाह चमोली में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर वितरण किया गया और साथ ही समस्त ग्राम वासियों को जागरूक भी किया गया की किस तरह से हम कोरोना संक्रमण से बच सकें।
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
वरुण खत्री जी के परिवार को आशा प्लाट, छिदरवाला, देहरादून में मास्क सैनिटाइजर व राशन की किट प्रदान की गई। लम्बे समय से खराब तबीयत और कोई काम ना होने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। इसलिय उनके निवेदन पर ऋषिकेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और उन तक राशन पहुंचया गया था।
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)