Wednesday, 8 July 2020

डेढ़ साल के अभिषेक की मदद की गुहार

Date: 16th May 2020

पूरे शरीर मे #सूजन के कारण #डेढ़_साल का #अभिषेक रात भर दर्द से रोता रहता है । गरीब माता-पिता को मालूम ही नहीं कि आखिर क्या बीमारी है, 70 हजार रुपये दोस्तों एवँ रिस्तेदारों से कर्ज निकालकर इलाज भी करवाया लेकिन बीमारी ज्यों का त्यों ही है । #केदार_सिहं जी सिर्फ इतना जानते है कि बेटे की किडनी में प्रॉब्लम है ।
#होटल में नौकरी करने वाले #केदार_सिहं के ऊपर पहले से कर्ज हो रखा है और ऊपर से #लॉकडाउन के कारण नौकरी भी नहीं रही इसलिय अब स्तिथि यह है कि परिवार के लिए खाने के लिए #राशन खरीदने के पैसे तक नही तो बेटे का इलाज कैसे करवाएं ।
केदार सिंह जी ने बेटे के इलाज हेतु सभी लोगों से समूण फाउंडेशन के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है जिससे वह बेटे का इलाज करवा सकें । डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा लेकिन अल्ट्रासाउंड के लिए ₹8,000 का खर्च आ रहा था जो कि तत्काल #समूण_फाउंडेशन ने 10,000/- की प्रार्थमिक सहायता राशि भेज दी है और आगे भी इलाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ।
केदार जी मूलतः #गाँव_सज्वाण_गांव, #पोस्ट_ऑफिस_खरसाडी, #टिहरी_गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले है और #अमृतसर, #पंजाब में #होटल में #नौकरी करते थे और आजकल वहीं फंसे हुए है । ज्यादा जानकारी के लिए आप केदार जी को उनके मोबाइल नो 7347620440 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
समूण परिवार आप सभी से #अभिषेक के ईलाज के लिए यथासंभव सहयोग की अपील करते है क्योंकि #पैसों के #अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

#आपका_एक_शेयर_किसी_की_जान_बचा_सकता_है, इसलिए शेयर अवश्य करें ।









Please donate to support needy in Uttarakhand..

PAYTM - 6395436883
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156

Monday, 22 June 2020

Small amount of Rs.20,000 for Anoop Singh Medical Treatment

Date:15 MAY 2020

दोनों किडनियां खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से यथाशीघ्र ₹15,000 की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है, क्योंकि अनूप जी हॉस्पिटल में है डायलिसिस ही जीवन का एकमात्र  सहारा बन गया है ।

आपको बता दें कि अनूप सिहं रावत जी पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले आज  अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। आज उनकी यह स्थिति है कि अपने इलाज के पैसे न जुटा पाने के साथ साथ घर में दो नन्ही जुड़वा बच्चीयों और पत्नी को दिन प्रतिदिन का खर्च चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यदि आप अनूप जी एवं उनके परिवार को सहयोग करना चाहते है तो निम्नलिखित समूण अकाउंट में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं, आपके द्वारा दी गई दानराशि अनूप जी के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग की जाएगी ।




समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


Date: 24th MAY 2020

दोनों किडनियां खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से ₹20,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया और आगे भी हर संभव प्रयासरत हैं ।

समूण परिवार अनूप जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं ।

यदि आप अनूप जी एवं उनके परिवार को सहयोग करना चाहते है तो निम्नलिखित समूण अकाउंट में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं, आपके द्वारा दी गई दानराशि अनूप जी के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग की जाएगी ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
SWIFT CODE : AXISINBB093
MICR CODE : 249211102

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





26 th May 2020

 "भावभीनी श्रद्धांजलि"
दोनों किडनी खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी अब हमारे बीच में नहीं रहे । प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुख सहने की शक्ति ।

अभी 4 दिन पहले जब समूण फाउंडेशन की टीम अनूप भाई के इलाज के लिए उन्हें ₹20,000 की सहायता राशि का चेक दे रहे थे तो अनूप भाई बड़े हिम्मत से इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे थे और कह रहे थे कि जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह भी समाज एवं मानवता की सेवा हेतु कार्य करेंगे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था ।

ॐ शांति ॐ
समूण परिवार


बहन प्रिती बडोनी के लिए रसोईघर का निर्माण

बहन प्रिती बडोनी के घर का जिर्णोद्वार के साथ साथ एक रसोईघर के निर्माण के लिए जो ₹14000 भेजे थे वह बैंक की गलती वह किसी दूसरे के अकाउंट में चले गए थे, फाइनली दूसरे के अकाउंट से निकाल कर वह पैसे प्रीति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

आपको बता देँ कि प्रिती के स्पाइनल कॉर्ड मे चोट लगने से दोनो पैरोँ ने काम करना बंद कर दिया, फलस्वरुप प्रिती एक अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर है ।

समूण परिवार द्वारा घर के पुनरनिर्माण के साथ साथ एक रसोईघर का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसके लिए समूण फाउंडेशन के माध्यम से रुपए 35000 की सहायता राशि प्रदान की गई ।

समूण परिवार प्रीति के सुखद जीवन की कामना करते है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

COVID-19 महामारी में गरीबों की मदद करने के लिए एक फेसबुक लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट

दिनांक 26 अप्रैल 2020



हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि COVID-19 महामारी के इस कठिन समय में, हम धन जुटाने और उत्तराखंड में फंसे गरीबों की मदद करने के लिए एक फेसबुक लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट - म्यूजिकल लॉकडॉक का आयोजन करने जा रहे हैं।

इस दान एकत्रित करने वाले अभियान "काम्यूजिकल लॉकडॉक" का लक्ष्य ₹2,00,000 तक का दान एकत्रित करना है। इस राशि का उपयोग गरीबों के लिए खाद्य सामग्री खरीदने और वितरित करने के लिए किया जाएगा।

उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में हजारों अप्रवासी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फंसे हुए है और सड़क किनारे शिविरों में या दुरस्त पहाड़ी क्षेत्रों में हर दिन जीवन यापन हेतु उनके लिए एक चुनौती बन गयी है।

इस MUSICAL LOCKDOWN में हमारे फेसबुक पेज पर 7 अलग-अलग प्रसिद्ध गायक अपनी टीम के साथ आएंगे और 60 मिनट तक गाएंगे। वे अपने मधुर संगीत और मनमोहक आवाज से आपका मनोरंजन करेंगे। 24 अप्रैल से, हमारे पास प्रत्येक दिन एक नया कलाकार होगा और यह कार्यक्रम अगले सात दिनों तक चलेगा ।

PayTM या Google Pay या ऑनलाइन ट्रांसफर का उपयोग करके, जो भी आपको सही लगे, उस तरीके से दान करके इस कॉन्सर्ट का समर्थन करें। हम आपसे समर्थन की अपेक्षा करते हैं ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
PayTM & Google Pay - 98370 71525

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
Samoon for Humanity

जुड़ें समूण फ़ाउंडेशन से



मनुष्य की आवश्यकताए कभी पूरी नहीं होती और संतुष्टी तो असंभव, हमारे पास जितना होता है उतने से संतुष्ट नहीं होते और जब ओ पा लेते है तो उससे अधिक पाने की इच्छा जाग्रित होने लगती है|

हर महीने के अंत में हमें वेतन मिलती है वेतन मिलते ही बहुत सारे बिल जैसे - बिजली का बिल, पानी का बिल, कमरे का किराया, क्रेडिट कार्ड का बिल, ग्रोसरी आदि का बिल देना पड़ता है, लेकिन क्या हम इसमे एक बिल और नहीं जोड़ सकते “परोपकारिता” का बिल ?

जी हाँ समूण परिवार के निम्नलिखित सदस्यों ने हर महीने परोपकारिता का बिल pay करने का निर्णय लिया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आप अपने जीवन मे परिवर्तन देखकर और अप्रत्यक्ष रूप में इस बिल का सम्पूर्ण जमा राशि आपके एकाउन्ट एकत्रित हो रहा है जो आपको समय आने पर अवश्य मिलेगा ।

यह मायने नही रखता कि आप कितना दे रहें है लेकिन किस भावना से आप दे रहें है वह मायने रखता है । 10 रुपये प्रतिमाह से भी सदस्य शुरू कर सकते है ।

1. विनोद जेठुडी
2. सुनील नौटियाल
3. अजय पंत
4. वीरेंद्र नेगी
5. मनोज पालीवाल
6. नवीन थपलियाल
7. धीरेंद्र जेठुडी
8. कमल जोशी
9. कमल कांत सिंह
10. हेमु नयाल
11. विनोद रावत
12. मनोज नौटियाल
14. प्रवीन चौहान
15. नरेंद्र मैठाणी
16. सुदर्शन पंवार
17. धनवीर जेठुडी
18. मेहरमान रावत
19. काशी डंगवाल
20. अरविंद जियाल
21. महिताब चौहान
22. गुप्त दान
23. ममता चौहान

साथ ही मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मल्लिका जी ने 16-06-2020 से समूण कार्यालय में एक प्रबंधक के पद पर कार्यभार संभाल लिया है, जिससे समूण कार्यालय पर लगभग 10 से 12 हजार रुपये का प्रति मंथ अतिरिक्त भार पड़ेगा।

आप सभी का धन्यवाद 🙏🏻

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

प्रीति बहन की मेडिकल रिपोर्ट

समूण परिवार के द्वारा प्रीति बहन की मेडिकल रिपोर्ट को विभिन्न हॉस्पिटलस के विभिन्न डॉक्टर्स को दिखाई गयी है जिनमे से कुछ डाक्टर्स के नाम निचे लिखे गये है। कुछ डॉक्टर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है जबकि कुछ डॉक्टरो ने मुश्किल बताया है । आगे के इलाज के लिए हमारा प्रयास है कि चंडीगढ़ पीजीआई, देहरादून, दिल्ली अथवा ऋषिकेश एम्स में कहीँ भी प्रीति बहन को एक बार अवश्य दिखाएंगे ताकि सिर्फ प्रीति चल फिर जाय और प्रीति का जीवन एक बन्द कमरे में न बीते । फोन पर प्रीति बताती है ऐसी जिंदगी से बेहतर वह मरना पसंद करेंगी और हमसे बहुत आश लगाए बैठी है ।

1. Dr. Ranjith - Dehradun, Uttarakhand
2. Dr. Sudheer Kumar - Dehradun, Uttarakhand
3. Dr. Lalit Kaushal - Panchkula, Hariyana
4. Dr. Yash Gupta - Delhi
5. Dr. Shiv Kumar - PGI Chandigarh - Trying to contact

http://samoonfoundation.org/projects/support-preeti-for-re-treatment-unable-to-walk-after-an-accident/

Please Share to support

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

द्रष्टीहीन दम्पति के घर बनवाने हेतु मदद

अमानवीय जीवन जीने पर मजबुर उत्तराखँड के लोकगायक संतराम जी और आनंदी देवी जी के लिए समूण फाउंडेशन के सहयोग से बने घर और शौचालय के निर्माण के बाद द्रष्टीहीन दम्पति खुशी खुशी जीवन यापन कर रहेँ है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





उत्तराखँड आपदा के बाद बीना देवी की मदद

उत्तराखँड आपदा मे पति की म्रत्यु के पस्चात बीना देवी के उपर जैसे गमोँ का पहाड गिर पडा था लेकिन समूण फाउंडेशन के सहयोग से जो छोटी सी दुकान एँव रेस्टोरेंट खोला गया था के माध्यम से अपने 2 बच्चोँ की पढाई का खर्च एँव पालन पोषण कर रही है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

प्रीती बडोनी की मदद हेतु गुहार

प्रीती बडोनी जब कक्षा 12वीँ मेँ पढती थी तो इक दिन घास लेंने गयी थी और घास काटते समय पेड से गीर गयी और स्पाइनल कॉर्ड मे चोट लगने से दोनो पैरोँ ने काम करना बंद कर दिया, जिससे प्रिती एक अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर है ।

बुजुर्ग पिता के अलावा माँ बहन भाई कोई भी नही है । जिस कमरे से प्रीती वील चेयर के माध्यम से बहार आ रही है उस कमरे तक ही प्रीती की जिंगदी समेट कर रह गयी । प्रीती की सगाई हो रखी थी और पढने मे अब्बल थी, प्रीती ने भी बडे बडे सपने और ख्वाब देखे थे लेकिन आज --------

दिनाक 29.11.2019 को "समूण टीम" भुली प्रीती बडोनी को मिलने उनके गाँव बुडकोट, पोस्ट ओफिस - ललुडीखाल नजदीक हिंडोलाखाल, टिहरी गढवाल पहुँची और कुछ खाद्य सामग्री प्रदान की ।

क्या हम प्रीती को एक बार पुन: किसी किसी अच्छे होस्पिटल मे दिखा सकते है ?
बेहतर जीवन यापन के लिए हम प्रीती के लिए क्या कर सकते है ?

क्रिपया सुझाव देँ और इस पोस्ट को अधिक से अधिक #SHARE करेँ ।

यदि आप प्रीती के लिए कुछ आर्थिक सहायता देना चाहते है तो आपका स्वागत है ।
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
PLZ #SHARE TO SUPPORT HUMANITY



कडकडाती ठँड मे गरम कपडो का वितरण

दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है, वँही हमारे बीच मे कुछ येसे भी लोग हैँ जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते है परिणाम स्वरूप हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोगोँ को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है जिनमे छोटे-छोटे बच्चोँ और महिलाओँ की सँख्या अधिक होती है ।

समूण परिवार पिछले 5 सालो से लगातार नव वर्ष को “कम्बल वितरण कार्यक्रम” के रूप मे मनाती है और उस परमपिता परमात्मा से सभी के कुशलता की कामना करती है ।

नव वर्ष के जश्न मे जँहा हम हजारोँ रुपये पार्टी मे खर्च कर देतेँ है वँही यदि हम किसी जरुरत्मंद को एक कँबल भेटँ करेँ तो उस जरुरतमंद द्वारा मिली दुवाओँ के फलस्वरुप अवश्य ही आपका नव वर्ष सुखमय होगा ।

आईये इस आगामी नव वर्ष के सुभ अवसर पर किसी जरुरत्मंद को एक कम्बल दान करेँ । एक कम्बल का मुल्य रुपये 250/- है | यदि आप एक कम्बल दान करना चाहते हो तो रुपये 250 /- समूण खाते मे ट्रांस्फर कर सकते है और हम आपकी तरफ से यह कम्बल जरुरत्मंद तक पहुँचायेँगे ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित