ADDITONAL LINKS
v https://fb.watch/66Vz2mjwCS/
दोस्तों, उस समय उत्तराखंड के लिए कई विकट परिस्थितियों से भरा थे । एक ओर जहाँ दुकानों पर ताले लगे थे। वहीं लोगों के सामने दवाइयों के साथ-साथ राशन पानी जुटा पाना भी एक चुनौती थी । गांव में राशन नहीं पहुंच पा रहा था , दवाइयां पूरी नहीं हो पा रही थी और लोग गांव गांव जहां-तहां बुखार से पीड़ित थे । ऐसे में जरूरत थी इस समय उन्हें सही मार्गदर्शन और उनके खानपान की जरूरत को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से जारी रखने की। इसी पहल को सरवोपरि रखते हुए मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले समूण फाउंडेशन ने बीड़ा उठाया था । गांव गांव मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और राशन वितरण के साथ-साथ लोगों की जरूरी चीजों को पूरा करने का था । इसकी शुरुआत देहरादून,रुद्रप्रयाग और टिहरी से शुरू हो चुकी थी । इसी सिलसिले में समूण फाउंडेशन नेकुछ समय से देवप्रयाग में मास्क व सेनिटाइजर तो ऋषिकेश और देहरादून में कई जरूरतमंदों को राशन वितरीत किया था ।
वहीं टिहरी जिले के अखोडी स्थित बाजियाल गांव में भी समूण फाउंडेशन ने जरूरतमंद,गरीब एवं असहाय परिवारों को राशन की किटें भेंट की थी।
DATED: 15 MAY 2021
(SATURDAY)
देवप्रयाग पुलिस समाज सेवा के कार्यों में सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाती आई है। देवप्रयाग पुलिस के सम्मानित थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत जी निरंतर क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए अपने स्तर से कार्य करते रहते हैं। ग्राम सभा बौंठ और मराड में बादल फटने से हुई क्षति का जायजा लेने एवं जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए देवप्रयाग पुलिस और समूण फाउंडेशन के की टीम बौंठ गांव में और चिन्हित परिवारों को राशन, मास्क, साथ-साथ सैनिटाइजर के सैनिटाइजेशन के लिए एक मशीन भी प्रदान की ।
DATED: 15 MAY 2021
(SATURDAY)
दिनांक 15/05/2021 को मानवता की सेवा हेतु समर्पित "समूण फॉउंडेशन" द्वारा ग्राम पंचायत बजियाल गाँव विकासखंड-भिलंगना टिहरी गढ़वाल में गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं एवं जरूरतमन्द परिवारों को राशन की किटें वितरित की गई।
राशन की कीटों में दैनिक जीवन सम्बन्धी सभी जरूरी सामान जैसे चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, तेल, चायपत्ती, टूथपेस्ट, कपड़े धोने की साबुन, नहाने की साबुन इत्यादि समलित थे ताकि किसी भी गरीब, असहाय परिवारों को भूख एवं जरूरी सामान की वजह से असुविधा न हो और कोरोना संक्रमण से बचें रहें । समूण परिवार लगातार टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून आदि जिलों में कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित जरूरतमंदों को राशन की किटें, सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर, एम्बुलेंस की ब्यवस्था निःशुल्क कर रही है और समूण परिवार के समस्त सदस्य तन मन और धन से सच्चे इस मानव सेवा के कार्यों में लगे हुए थे ।
|
क्रम संख्या |
जरूरतमन्द परिवार का मुख्य |
पिता/पति का नाम |
|
1 |
श्रीमती सुनीता देवी |
स्व॰ शिव सिंह शाह |
|
2 |
श्रीमती कमलदई |
स्व॰ प्रेम सिंह राणा |
|
3 |
श्रीमती अशरूपी देवी |
स्व श्री भगवान सिंह |
|
4 |
श्रीमती शाखा देवी |
श्री संजय लाल |
|
|
श्रीमती अंजना देवी
|
|
|
| ||
|
|
|
|
|
ADDITONAL LINKS v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2495089360626095&id=11677418845763 |
|
|
DATED: 11 MAY 2021 (TUESDAY)
नरेंद्र रावत जी के दिशा निर्देशन में आज समूण फाउंडेशन की 7 सदस्यों की टीम द्वारा तीनधारा, धौलीधार, बच्चेलीखाल, सकनीधार, सौड़पानी आदि जगहों पर सैनिटाइजर्स किया गया और साथ ही सभी दुकानदारों, राहगीरों, ग्रामीणों एवँ कोरोनवारियर्स पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे गए और साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव एवँ से सावधानियां बरतने के लिए जागरूक भी किया गया था ।
DATED: 08 MAY 2021 (SATURDAY)
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित निर्धन एवं असहाय परिवारों को आज देहरादून में समूण फॉउंडेशन द्वारा राशन की किटें वितरित की गई। इस महामारी में हम ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की मदद कर सकें, ताकि हर घर मे चुला जलता रहे और कोई भी भूखा ना सोए।
इस दौरान समूण टीम द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया ताकि कम से कम लोग कोरोना से संक्रमित हो और संक्रमण की चैन टूटे । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और फिर से वही विद्यालयों में छात्र-छात्रों की किलकारियां गूंजे, बाजार गुलजार हो। मेले सजे, ठेलियाँ घूमे।
ADDITONAL LINKS
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488250637976634&id=116774188457636
DATED: 08 MAY 2021 (SATURDAY)
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान समय कितना कठिन और विषम परिस्थितियों से भरा हुआ है। ऐसे में जरूरत है हम सभी को आगे आकर एक साथ मिलकर काम करने की और जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने की।
इसी सिलसिले में हमेशा की तरह समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के 3 जिलों में राशन एवं मेडिकल कीटों का वितरण किया गया । जिसके तहत देहरादून से समूण फाउंडेशन इस मुहिम की शुरुआत कर चुका था ।
जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं। समूण परिवार अपनी पूरी तत्परता एवं लगाव के साथ कोशिश की थी कि इन विषम परिस्थितियों में हम मानव जाति की सहायता करें और जरूरतमंदों तक अवश्य सामग्री पहुंचाएं। हमने इन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए इन सभी सामग्रियों को सैनिटाइज कर जरूरतमंदों के साथ वितरित किया गया ।
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488222817979416&id=116774188457636
#समूण फाउंडेशन के द्वारा अल्मोड़ा जिले के एक और अति निर्धन परिवार की बिटिया की शादी में लगाने वाली सम्पूर्ण राशन प्रदान कर गरीब परिवार की सहायता की गयी ।
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में समूण परिवार निरंतर मानवता की सेवा के कार्यों को बढ़ चढ़ कर कर रही है और अब कुमाऊँ क्षेत्र में भी जरुरतमंदो तक पहुँचने हेतु प्रयासरत हैं ।
ऐसे अति निर्धन परिवार जो अपनी लाडली बिटिया की शादी का खर्च उठाने मे समर्थ नही होते हैँ ऐसे परिवारोँ को समूण फाउंडेशन बिगत कई सालोँ से शादी मे लगने वाली सम्पुर्ण राशन दे कर सहयोग करतेँ हैँ ।