DATED: 01 JUN 2021
(TUSEDAY)
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य नंदकिसोर राणा जी सौजन्य से ग्राम सभा टूनेटा विकासखंड जखोली जिला रुद्रप्रयाग में श्रीमती चंदा देवी व बीना देवी जी को राशन वितरित किया गया।
DATED: 01 JUN 2021
(TUSEDAY)
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य नंदकिसोर राणा जी सौजन्य से ग्राम सभा टूनेटा विकासखंड जखोली जिला रुद्रप्रयाग में श्रीमती चंदा देवी व बीना देवी जी को राशन वितरित किया गया।
DATED: 01 JUN 2021
(TUESDAY)
समूण फाउंडेशन के समर्पित सदस्या मालती भट्ट जी और पद्मा उनियाल जी द्वारा ग्राम सभा - रूमधार, हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल में दिनांक 31 मई 2021 को ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किए गए और साथ ही कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया था ।
DATED: 01 JUN 2021 (TUESDAY)
ग्राम बड़ेथ, ढाईज्यूला पौड़ी गढ़वाल निवासी फार्मेसिस्ट विकास सिंह जी के निवेदन पर समूण फॉउंडेशन द्वारा भेजे गए मास्क व् सेनेराइज़र्स। विकास सिहं जैसे युवाओं का धन्यवाद, इन जैसे स्वयंसेवियों के बल पर ही समूण फॉउण्डेश सुदूर पहाड़ी गांवों तक पहुँच पा रहे थे ।
DATED: 31 MAY 2021 (MONDAY)
समूण फॉउंडेशन के वोलिएंटर्स ने शादी में बांटे मास्क -सेनेटाइज़र्स।
ग्राम सभा सरपाणी जिला चमोली में हुई ये अनोखी पहल।
ग्राम भेटी से ग्राम सरपाणी आयी थी बारात।
सभी ने की इस पहल की जमकर तारीफ।
स्थानीय युवा दिनेश भंडारी ने समूण फॉउंडेशन के सहयोग से वैवाहिक कार्यक्रम में बाटें मास्क व् सेनेटाइज़र्स।
आस पास के गावों में भी हो रही थी इस पहल की चर्चा।
मुश्किल से मुश्किल हालत में भी खुद के वजूद को बनाये रखना, बेहद दुर्गम व् निर्जन पहाड़ों पर जीवन को सृजन कर हमारे पूर्वजों ने जो यह हर हालत में ढल जाने की क्षमता हमे विरासत दी है उसके अंश आज भी हममे कहीं न कहीं नजर आते हैं, तभी तो उस दिन भी हम तमाम असुविधाओं अविकास व् प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों को झेल कर भी हम अपने पहाड़ों पर बसे हैं अपने रीति रिवाज और संस्कृति बचाये हुए हैं, हर परिस्थिति के अनुरूप ढल जाने की जो कला हम पहाड़ियों में है शायद ही वह कला इतनी निपुणता से कहीं और होगी, और आज इसी की एक बानगी फिर देखने को मिली जब ग्रामसभा सरपाणी जिला चमोली में एक बेटी का विवाह हुआ व् बारात ग्राम भेटि से आयी थी , सब कुछ सामान्य ही था लेकिन घराती इस विवाह में बारातियों के स्वागत में फूल-मालाएं नहीं बल्कि मास्क व् सेनेटाइज़र्स लिए स्वागत में खड़े थे।
स्वागत की बारातियों को बिलकुल उम्मीद न थी लेकिन स्वागत में मास्क और सेनेटाइजर लेकर बाराती भी खुश नजर आये, सभी के लिए यह पहला-पहल अनुभव था, सब के चहरे पर मुस्कान थी व् ग्राम सरपाणी के युवाओं की इस पहल की सबने सराहना की। क्या घराती क्या बराती सबने इस कदम को खूब पसंद किया और इसके महत्व को स्वीकार किया। विवाह में शामिल अन्य कई गांव के लोगों ने इस पहल को अपने-अपने गांवों के वैवाहिक कार्यक्रमों में दोहराने की बात कही। इस तरह ग्राम सरपाणी के युवाओं ने पुरे देश और दुनिया को यह संदेश दिया कि कोई हालत मुश्किल नहीं यदि आपने स्वयं को बदलने की व् नई शुरुवात करने की इक्षाशक्ति हो, और जिस तहर सभी लोगों ने इस कदम की सराहना की है उससे साफ संदेश जाता है की हम पहाड़ी भले ही अपनी संस्कृति रीती रिवाजों के प्रति संवेदनशील हों लेकिन आधुनिकता के साथ हमे कदम ताल करने में कोई गुरेज नहीं, हमें अपनी परम्पराएं पसंद हैं पर हम रूढ़िवादी बिलकुल नहीं, और हमारी यही सोच हमे दुनिया में एक अलग पहचान दिलाती है। ग्राम सरपाणी में मास्क व् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने में लिए समूण फॉउंडेशन का बहुत बहुत धन्यवाद, यदि यह पहल परंपरा बनती है तो कहीं न कहीं समूण फॉउंडेशन इसके मुख्य कारकों में गिनी जाएगी।
DATED: 31
MAY 2021 (MONDAY)
कोरोना की दूसरी लहर से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित निर्धन, असहाय एवं विधवा महिलाओं के परिवारों को लगातार उत्तराखंड के कई जिलों में समूण फॉउंडेशन द्वारा मास्क, ऑक्सीमीटर , सैनिटाइजर एवं राशन की किटें वितरित की गई एवं साथ में गांव गांव जा कर गांव वासियों को समूण फाउंडेशन की टीम जागरूक भी किया गया । गांव के बुद्धिजीवी लोग, समाजसेवी समूण फॉउंडेशन के इस पुनीत कार्य में स्वागत और आभार प्रकट कर रहे थे और अन्य संस्थाओं एवं सक्षम व्यक्तियों को भी इस तरह के कार्य करने हेतु समूण फॉउंडेशन का उदाहरण देकर मदद के लिये आगे आने को कह रहे थे हमारा उद्देश्य था इस महामारी में हम ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की मदद करना, गांववासियों को जागरूक करना था ।
ग्राम पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल के लिए उस दिन भेजी गयी समूण। सवारी वहान चालक मनोज जी के सहयोग से ग्रामवासी भुप्पी रावत जी व् ग्राम प्रधान जी के निवेदन पर १०० सेनेटाइजर व् २०० मास्क भेजे गए।
DATED: 30 MAY 2021 (SUNDAY)
दिनाँक 30/05/2021 को समूण फॉउंडेशन की टीम द्वारा ग्राम पंचायत काटलनौडू विकासखंड नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु ग्राम वासियों को मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किये गये ताकि उत्तराखंड के हर गाँव कोरोना को हरा कर राज्य और देश को कोरोना मुक्त बना सकें।
DATED: 30 MAY 2021 (SUNDAY)
After doing a very successful free medical check-up & medicine distribution camp at Swarag Ashram, Pramarth Niketan, Ramjhula - Rishikesh Pauri Garhwal, now we are very confident and motivated to organize similar medical check-up camps in our hilly areas of Uttarakhand in near future . Once again thanks a lot to Bahuguna Medicose for making us your companion in this programme. Lets work together to fight against Covid-19 and contribution our bit for पहाड़ .
सरकार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर की संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया था , तब कुछ ऐसे लोगों को खाने-पीने, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ के लिये बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था जो असहाय, विकलांग, विधवा महिलाएं एवं दिहाड़ी मजदूर हैं जिनके पास इनकम का कोई साधन नहीं था और ना कोई सेविंग थी तो ऐसी विपत्ति स्थिति में समूण फॉउंडेशन ने जिम्मा उठाया कि तब इन सब लोगों की मदद की जाय तो मदद की इस मुहिम में हमने गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मण्डल में टीमें गठित कर हेल्प लाइन नम्बर जारी किया था और तब से समूण फॉउंडेशन दिन-रात रिक्वेस्ट पत्र आ रहे थे उन पर कार्यवाही कर मानव सेवा में निरंतर लगी हुई थी।कहीं एंबुलेंस की व्यवस्था, तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तो कभी राशन किटों की, कभी मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि की ताकि हमारा गांव, राज्य, देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके ।
DATED: 30 MAY 2021 (SUNDAY)
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य एस. एस पंवार जी सौजन्य से ग्राम सभा बुडना एकलिंग की तोक मार पोखरी में श्रीमती अनीता देवी जी को राशन वितरित किया गया।
अनीता देवी जी के पति 14 साल से गुमशुदा है और अनिता जी अपना घर खेती-बाड़ी करके चलाती है इनके साथ इनका एक बेटा भी है।
आमदानी का कोई साधन न होने के कारण अकेले ही पूरे घर का खर्च उठा पाना काफी मुश्किल हो रहा है और परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है। इनकी अति दयनीय पारिवारिक स्थिति को देखते हुए राशन उन तक पहुचायी गई।
DATED: 29 MAY 2021
(SATURDAY)
बेहद ख़ुशी मिलती है जब हमारी समूण ऐसे दूरस्थ गांव तक भी पहुंच जाती है। आखिर हमारा उद्देश्य भी तो यही है कि सर्वाधिक वंचित व् दुर्गम क्षेत्रों में सहयोग करना। हर तस्वीर गवाही दे रही थी हमारी सच्ची लगन और ईमानदार प्रयासों की। चमोली जिले की सबसे बड़ी ग्रामसभा सरपाणी व् सैती में समूण के स्वयंसेवी दिनेश भंडारी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पुरे गांव में बांटे मास्क सेनेटाइजर स्थानीय आशा कार्यकर्ती ने भी किया पूरा सहयोग। बहुत-बहुत आभार व्यग्त किया।