DATED: 15 JUN 2021
(TUSEDAY)
ग्राम सभा किरोड़ा के लिए अंकित जी को मास्क ओर सैनिटाइजर आदि दिये गये हम चाहते थे जल्द से जल्द देश संकट के इस दोर से निकले फिर से जन जीवन सामान्य हो ।
DATED: 15 JUN 2021
(TUSEDAY)
ग्राम सभा किरोड़ा के लिए अंकित जी को मास्क ओर सैनिटाइजर आदि दिये गये हम चाहते थे जल्द से जल्द देश संकट के इस दोर से निकले फिर से जन जीवन सामान्य हो ।
DATED: 15 JUN 2021
(TUSEDAY)
ग्राम पन्द्रोला, विकास खंड जखोली, जिला रूद्रप्रयाग के स्वर्गीय अनिल राणा जी की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके घर में उनकी पत्नी ममता राणा जी व 4 बेटियां हैं जिनके जीविकोपार्जन हेतु परिवार पर संकट का पहाड़ गिर पड़ा । परिवार में कोई भी कमाने वाले न होने के कारण आय का कोई भी साधन नही था । परिवार की जानकारी मिलते ही समूण फाउंडेशन के द्वारा उक्त परिवार तक राशन उपलब्ध कराई गई।
DATED: 15 JUN 2021 (TUSEDAY)
ग्राम- शिशों, विकास खंड - जखोली, जिला - रूद्रप्रयाग में गेणु लाल जी को समूण फाउंडेशन की ओर से राशन किट वितरित की गई ।
v https://fb.watch/6c0BARYBRv/
DATED: 01 JUN 2021
(TUSEDAY)
सुबोध बेटे के इलाज के लिए समूण परिवार की ओर से छोटी सी सहायता राशी रुपये 11,000/- का चेक प्रदान किया गया । हम सुबोध बेटे और उनके लकवाग्रस्त पिताजी के सिघ्र स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्रार्थना करतेँ हैँ ।
मात्र 15 साल के सुबोध रावत पिछले 1 साल से अपने हाथ मे एक गम्भीर विमारी से जुझ रहेँ है जिसका 2 ओपरेशन होने थे जिसमे से एक ओपरेशन हो भी चुका था लेकिन दुसरे ओपरेशन के लिए होस्पिटल का चक्कर काट काट के थक गए थे लेकिन ओपरेशन के लिए कोविड के कारण डेट नही मिल प् रही थी ।अगले जब सुबोध दून होस्पिटल से आ रहा था तो सुबोध ने बताया कि इस बार भी ओपरेशन का डेट नही मिला और वह इससे बहुत दुखी हैँ । सुबोध के हाथ मे असहनीय दर्द होता था जिस कारण से सुबोध ने स्कूल जाना भी बंद कर दियाथा जब सुबोध चलता था तो उस वक्त सबसे ज्यादा दर्द होता है । सुबोध का ईलाज आयुशमान कार्ड से होना था इसलिए ओपरेशन का डेट नहि मिल रहा थी । पिता लकवाग्रस्त है और परिवार का राशन कार्ड एपीएल का बना होने के कारण सरकार से राशन भी नही मिलती था जिससे परिवार के उपर सँकट का पहाड गिर पडा था
DATED: 01 JUN 2021 (TUESDAY)
कुमारी हिमांती पुत्री स्वर्गीय श्री पदमेंद्र सिंह निवासी ग्राम डिंड टोक, पैनो घाटी, रिखणीखाल ब्लॉक पौडी गढ़वाल के बुज़र्ग दादा दादी तक समूण परिवार की टीम द्वारा राशन पहुंचाया गया । आपको बता दें कि हिमांती पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों द्वारा कोटद्वार में चल रहा था ।
DATED: 06 JUN 2021
(SUNDAY)
ग्राम सभा लोल्टी, पो० तुंगेश्वर, थराली चमोली गढ़वाल भेजा कोविड रिलीफ मैटिरयल। स्थानीय युवा गंभीर सिंह रावत जी के निरंतर निवेदन पर गांव के टेक्सी वाहन स्वामी श्री देवेंद्र जी के सहयोग से भेजी गयी राहत सामग्री।
v https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2517264928408538/
DATED:
05 JUN 2021 (SATURDAY)
श्री नीरज नेगी जी के अनुरोध पर _Relief_#Covid Materials को दूर-दराज के गाँव - चोपता तल्ला नागपुर के पास घिमटोली में भेज दिया गया था । श्री नीरज नेगी और कैब मालिक श्री प्रदीप नेगी को धन्यवाद देना चाहते थे कि उन्होंने दूर-दराज के गांवों की सेवा करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद की थी।
DATED: 05 JUN 2021 (SATURDAY)
उस दिन ग्राम भरीक पोस्ट पैठनी, थलीसैण पौड़ी गढ़वाल भेजी कवीड रिलीफ आइटम्स। वहां की सम्मानित क्षेत्रपंचायत सदस्य श्रीमती प्रति नौडियाल जी के निवेदन पर भेजी गयी समूण। पुनः एक बार वाहन स्वामी पंकज रावत भाई की निशुल्क ट्रांसपोर्ट सहयोग के माध्यम से भेजी गयी सामग्री। भाई पंकज जैसे सभी सहयोगियों का तहे दिल से धन्यवाद
ADDITONAL LINKS
v https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2515283918606639/
DATED: 03 JUN 2021
(THURSDAY)
देहरादून के महेंत इंद्रेश होस्पिटल मे लगातार समूण परिवार की टीम कोरोना पेसेंटस तक लगातार खाना पहुंचा रहा था। इन कोरोना पेसेंट मे अधिकतर येसे लोग थे जिनके पास दवाई खरिदने तक के पैंसे नही थे तो वह हमारी टीम से दवाई खरिदने हेतु सहयोग मांग रहेँ थे और हम भी मानवता का धर्म निभाकर जितना हो सकता था पेंसेटोँ तक दवाईयाँ पहुँचा रहे थे ।
यह सब सम्भव हो पा रहा था उन सभी करुण हर्दय के दान दाताओँ द्वारा जो समूण मे मानवता की सेवा हेतु निरंतर दान कर रहे थे ।
https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2513691872099177/