Sunday, 21 July 2019

SCHOLARSHIP DISTRIBUTION PROJECT ON 25/02/2019 AT ONS GOVT. DEGREE COLLEGE - DEVPRAYAG

As part of our social and mankind activities, we are doing various activities to support humanity in the rural area of Uttarakhand. One of the important activity is to support underprivileged students in the rural hilly area of Uttarakhand by providing an annual scholarship.

This year also we have organized scholarship distribution & career guidance camp at ONS Govt. Degree college Devprayag on 25/02/2019. 13 selected students are provided cheque of 3000/- to each student and also guidance to select the right career path given by Mr. Kamal Kant Singh Deputy General Manager at BHEL - Haridwar & vice president of Samoon Foundation.
Thanks to school authority, our donors and family members of Samoon for Humanity for your support.

Scholarship provided to below- mentioned 13 selected students from poor family background.

1.KUMARI DURGA
2. KUMARI MANHISHA
3. KUMARI REKHA
4. TWINKAL
5. RINKI
6. KRISHNA JETHURI
7. SAPNA RAWAT
8. KARISHMA
9. ANCHAL
10. MAMTA
11. CHANDRA MOHAN
12. LALIT SINGH BISHT
13. KUMARI YASTI














Wednesday, 13 March 2019

आभाव ग्रस्त महिलाओं का सशक्तिकरण ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता



"अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" यानी महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित करना, उनके कार्यो की सराहना करना, उनके लिए प्यार और सम्मान जाताना, उनके अधिकारों के लिए लड़ना और उनकी सुरक्षा एवं रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना एँव आभाव ग्रस्त महिलाओं का सशक्तिकरण ही हमारे लिए सच्चे अर्थो मे "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" का मनाना और उसकी सार्थकता कहलायेगा |

जब लगभग पुरे देश की कई संस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुसज्जित मंचों से कई छोटे बड़े आयोजनों को कर समाज में मुकाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहीं थीं, तब समूण फॉउंडेशन की टीम एक छोटे से गाँव मराड़ जो कि देवप्रयाग से लगभग 30 - 40 किलोमीटर की दुरी पर भरपुर से ब्रांच रोड से होकर और फिर पैदल चलकर कुछ दुरी पर स्तिथ है । वँहा जाकर एक दिव्यांग बहन मनीषा से मिली जो कि विकलांग होने के कारण चल फिर नहीं सकती और माता पिता का साया भी तब उठ गया था जब वह मात्र 3 वर्ष की थी | मनीषा अपने चाचा के मकान में रहती है जो भी टुटने की कगार पर है एवं पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेच कर अपना जीवन यापन करती है | राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद पडी थी लेकिन समूण परिवार की कोशिसोँ के फलस्वरुप विकलाँगता पेँशन फिर से शुरु हो गयी है, लेकिन अभी भी जीवन की मूलभूत आवश्यक्तायेँ जैसे विजली, पानी, शौचालय और भोजन बनाने हेतु गैस के कनेक्सन से वँचित है ।

जीवन की उन तमाम चुनौतियां की जिनकी हम सिर्फ हम कल्पना की कर सकते है वह हर मुश्किल इस दिव्यांग बहन मनीषा के नसीब में हैं, पर मनीषा ने कभी परिस्थितियों के आगे हार नहीं मानी और ना ही कभी किसी के आगे हाथ फैला कर स्वाभिमान से समझौता किया, मनीषा आज भी रोड़ी-बजरी तोड़कर और सिलाई कर अपना जीवन यापन करती है। सच्चे मायने में ऐसी ही महिलाएं हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है जो कि विषम से विषम परिस्थितिओं में भी आत्मविश्वाश और स्वाभिमान के साथ हर हालात का मुकाबला करती है । 

समूण फॉउंडेशन ने निश्चय किया था कि यह महिला दिवस हम बहन मनीषा को समर्पित करेंगे और इसलिए हमारे सदस्य अरविन्द जियाल संस्था की तरफ से बहन मनीषा से मिलने पहुंचे और उनके कठिन जीवन को कुछ सुगम करने हेतु प्रचुर मात्रा में राशन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की । मनीषा के पास राशन कार्ड न होने की वजह से न तो सरकारी राशन मिल पा रही है और न ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ । समूण परिवार देहरादुन जा कर क्षेत्रिय विधायक और मंत्री सुबोध उनियाल जी से भी मनिशा के बारे मे मिल चुकी है और एक लेटर भी दिया लेकिन फिर भी कुछ नही हुआ ।
मनिशा के बेहतर जीवन यापन के लिए समूण परिवार प्रयासरत है और एक छोटी सी सहयोग राशी रुपये 10,000/- मनिशा के खाते मे ट्रांसफर 31 मार्च 2019 से पहले कर दिये जायेंगे । 


धन्यवाद 
समूनण परिवार 
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


Sunday, 24 February 2019

Scholarship Distribution & Career Guidance camp on 25/02/2019 at ONS Govt. Degree College - Devprayag


समूण फॉउंडेशन प्रति वर्ष गरीब किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है व करियर काउंसलिंग के शिवर लगाकर विद्यार्थिओं को बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित करती है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम दिनांक 25/02/2019 को ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविधालय देवप्रयाग में आयोजित किया जा रहा है जहाँ चयनित मेधावी विद्यार्थिओं को #रु_3000/- #प्रति_विद्यार्थी #छात्रवृत्ति के रूप में दिए जायेंगे व श्री कमल कांत सिंह (उप महाप्रबंधक B.H.E.L. Ltd हरिद्वार) द्वारा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थीयो को उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया जाएगा ।

आपको बता दें कि इस साल के स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के पहले चरण में उच्च शिक्षा हेतु देवप्रयाग महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किए जाएंगे और दूसरे चरण में प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इंटरमीडिएट विद्यालयों के विद्यार्थियों को अप्रैल के बाद चेक प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि अभी 12वीं तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षाएं चल रही है और हमें विद्यार्थियों को इस समय डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए ।

18 चयनित आर्थिक रुप से कमजोर व मानसिक रुप से प्रबल विध्यार्थियोँ मे से 13 विध्यार्थियोँ को एक साल की पढ़ाई का खर्च रुपये 3000/- प्रति विध्यार्थी समूण परिवार छात्रविर्ती के रूप में प्रदान करेगी एवं बाकी के 5 विध्यार्थियोँ को Roshani Chamoli जी ने छात्रविर्ती देने हेतु कंफर्म किया है ।

समूण फॉउंडेशन ने इस बार अपना यह छात्रवृति व् करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम #पुलवामा_में_शहीद अपने सभी वीर #जवानो_को_समर्पित_किया_है।

आप समूण द्वारा आयोजित इस शिविर को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर सकतेँ है । सभी सामर्थ्यवानोँ से विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेँ ।

धन्यवाद 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

माता पिता की म्रत्यु के पश्चात अनाथ हुई दोनो बहनेँ वसु और निशा को अंतत: शिशु निकेतक रहना पडेगा

ग्राम त्यूंखर जिला रुद्रप्रयाग की दो नन्हीं बेटियां बसु 5 वर्ष व् निशा 2 वर्ष की छोटी सी ही उम्र में अनाथ हो गयी हैं लगभग एक वर्ष पहले पिता की मृत्यु के बाद इनकी माता ही इनके जीवन का एक मात्र सहारा थी लेकिन लम्बी बीमारी के बाद इनकी माता का भी अब निधन हो गया है जिसके चलते ये दोनों नन्ही बेटियां बेसहारा हो गयीं हैं, होने को तो इनके चाचा ताऊ मौसा मौसी सब हैं और उनसे जितना हो पा रहा हैं इनकी देख रेख कर रहे हैं लेकिन स्वयं ही बेहद गरीब व् अभाव ग्रस्त ये लोग खुद बमुश्किल अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं तो ऐसे में गाँव के लोग और इन नन्ही बेटियों के सगे सम्बन्धी कब तक इन बेटियों का लालन पालन कर पाएंगे कहना बहुत मुश्किल है। कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़ों व् जुटे चप्पलों व् पर्याप्त भोजन न मिल पाने के कारन इन दोनों नन्ही बच्चियों की हालत दयनीय हो गयी है।

ऐसे में समूण फॉउंडेशन को जैसे ही समाचार पत्रों व् सोशल मीडिया से इन अनाथ हो चुकी बेटियों की इस दयनीय स्थिति का पता चला समूण फॉउंडेशन की टीम तुरंत इन बच्चियों से मिलने कुछ जरूरी राशन  लेकर इनके गांव त्यूंखर के लिए रवाना हो गयी। वहां जाकर इन ज्ञात हुआ की इन बेटियों को शिशु निकेतन (अनाथ आलय) देहरादून भेजा जायेगा क्यूंकि केवल वहीं इन्हे सुरक्षित जीवन दिया जा सकता है। उपजिलाधिकारी रुद्रपयाग, चौकी प्रभारी ASI जहांगीर अली व् चाइल्ड वेलफेयर के अन्य अधिकारयों के समक्ष समूण फॉउंडेशन के और से गए हुए कमल जोशी ने इन बेटियों के लिए राशन उपलब्ध करवाया व् इन बेटियों को शिशुऑलय देहरादून शिफ्ट होने इनके भोजन हेतु राशन की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी ली।
इन बेटियों को त्वरित तौर पर जितना भी संरक्षण दिया जा सकता था दिया जा चूका है लेकिन अब इंतज़ार है इन बेटियों को किसी सक्षम दम्पति के गोद लेने का क्यूंकि तब ही इन बेटियों सुरक्षित भविष्य व् स्वस्थ जीवन मिल पायेगा।
समूण फॉउंडेशन आप सब से अपील करती है की यदि आप इन बेटियों को गोद लेने में सक्षम हैं अथवा आप किसी ऐसे को जानते हैं जो इन्हे गोद ले सकता है तो कृपया इन नन्ही बेटियों को गोद लेने के लिए शिशु आलय देहरादून या जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से सम्पर्क करें।
इन बेटियों को गोद लेने की प्रक्रिया में समूण फॉउंडेशन आपका सहयोग करेगी। कृपया इस लिंक को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कृपा करें क्या पता आपका ये छोटा सा सहयोग इन बच्चों को इनके माता पिता तक पहुंचा दे। धन्यवाद।।
हमारा पता है :- समूण फॉउण्डेशन कार्यालय निकट प्रभात रंजन स्कूल खदरी श्यामपुर ऋषिकेश। जिला देहरादून उत्तराखंड।
संपर्क :- 9897353707








 Thanks 
Samoon Family
Dedicated to Humanity

Thursday, 24 January 2019

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिब विध्यार्थियोँ को शुज वितरण



देश के 70वें गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के सुभ अवसर पर 26 जनवरी 2019 को समूण फॉउंडेशन द्वारा ग्राम लौंगा, जखोली, जिला रुद्रप्रयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सभी निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म के शूज वितरित किये जायेंगे ।
देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वछ सुंदर, शिक्षित, गरीबी मुक्त, सम्पन्न एवँ सुदृढ़ भारत की कल्पना की थी क्या हम उनके सपनों को साकार करने में सफल हुए है ?
जब तक देश का हर एक नागरिक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन नही करता तब तक यह मुमकिन नही और साथ ही हर एक सक्षम ब्यक्ति अपने से निम्न स्तर के जरूरतमंद को आगे बढ़ाने हेतु स्वेच्छा से आगे आने की आवश्यकता है तभी हम एक सुंदर भारत की कल्पना कर सकते है ।
यदि आप भी इस पुनीत कार्य में शामिल होना चाहते है या सहयोग के हाथ बढ़ाना चाहते है तो आपका स्वागत है ।
हमारा पता है :- समूण फॉउंडेशन , निकट प्रभात रंजन स्कूल , खदरी श्यामपुर, ऋषिकेश, जिला देहरादून, उत्तराखंड.
कमल जोशी - समूण परिवार
सम्पर्क :- +91 9897353707















आग से बुरी तरह जली सकुन्तला देवी के ईलाज के लिए मदद की गुहार

सकुंतला देवी भंडारी रोज की तरह 2 नवम्बर 2018 कि प्रात: उठकर नाश्ता बना रही थी कि साडी का एक हिस्सा गैस केे चूल्हे के सम्पर्क मे आ गया जिससे सकुंतला देवी आग की चपेट मे आ गयी और देखते ही देखते पल भर मे ही नाइलोन के कपडोँ ने आग पकड ली और सकुंतला देवी जलने लगी ।चीख पूरकर सुनकर जब तक आसपास के लोग आग बुझाते तब तक शकुंतला देवी बुरी तरह जल चुकी थी, आनन फानन मे आस पड़ोसियों ने पीड़िता को सबसे निकट के जिला चिकित्सालय हरिद्वार मे भर्ती किया लेकिन पीड़ित कि स्थिति बहुत सवेन्द्शील होने के कारण और जिला अस्पताल मे उपचार की  सुविधा न होने के कारण देहरादुन के कैलाश होस्पिट्ल मे भर्ती करवाया गया ।
सकुंतला देवी  हरीपुर कलाँ रायवाला की निवासी है और बहुत गरीब परिवार  से है । जीवनयापन के लिए IDPL ऋषिकेश निकट फेक्टरी मे दैनिक दिहाड़ी मजदूर के रूप मे कर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहीं थीं ।
पीड़िता को सगे संबंधियों और पड़ोसियों ने कुछ धन इकत्र कर कैलाश अस्पताल देहारादून मे भर्ती तो करवा दिया है लेकिन पीड़िता के इलाज का कुल अनुमानत खर्च रु0 12लाख रुपयोँ को जुटाने मे असमर्थ है । कर्ज निकालकर किसी तरह से होस्पिटल का भुगतान तो कर दिया है लेकिन ड्रेसिँग को निरंतर जारी रखने मे असमर्थ है । सकुंतला देवी पहले ही जीवन के कठिन दौर से गुजर रही  थी लेकिन अब और ज्यादा तकलीफ मे आ गयी है ।
यदि आप इस कठिन   घडी मे सकुंतला देवी के लिए सहयोग के हाथ बढाना चाहते है तो आप निम्न्लिखित समूण खाते मे अपनी सहयोग राशी भेज सकते है । जो भी सहयोग समूण फाऊँडेशन को प्राप्त होगा उसका भुगतान होस्पिटल मे सकुंतला भडारी के ईलाज हेतु किया जायेगा ।
हमारा पता है :- समूण फॉउंडेशन , निकट प्रभात रंजन स्कूल , खदरी श्यामपुर, ऋषिकेश,  जिला देहरादून, उत्तराखंड.

BANK NAME AXIS BANK
A/C NUMBER 914010040541847
A/C NAME SAMOON FOUNDATION
BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE UTIB0000156
SWIFT CODE AXISINBB093
सम्पर्क :- +91 9897353707 (कमल जोशी)

यदि आप सहयोग नही कर सकते है तो शेयर अवश्य करेँ ताकि किसी दुसरे ब्यक्ति को यह पुण्य अर्जित करने का अवसर मिले ।






Date:- 01/02/2019
दिनांक 1.2.2019  को पीड़िता के घर जाकर समूण परिवार के सदस्य श्री के. के. सिंह, कमल जोशी व् प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर राजे नेगी ने पीड़ित के परिजनों को उपचार में सहयोग हेतु रु 20000/- का चैक सौंपा. चैक प्राप्त करते हुए पीड़िता की तामीरदार (ननद) श्रीमती चंद्रा चौहान की भरी हुई आँखे हमारे सहयोग के महत्व व् सार्थकता को रेखांकिंत कर रहीं थी। सभी दान कर्ताओं का दिल से धन्यवाद, आपके सहयोग से समूण फॉउंडेशन मानवीय व् सामाजिक कार्यों को सफलता पूर्वक कर पाने में सक्षम बनती है।







कैसँर जैसी गम्भीर बिमारी से लडने मे हरेंद्र विष्ट जी का सहयोग करेँ

Date:- 25/11/2018
मैं अपनी एक छोटी सी दुनिया में खुश था, मेरी छोटी सी दुनिया में मेरी पत्नी और हमारी एक नन्ही सी गुड़िया है । मुम्बई के एक रेस्टोरेंट में कुक की नौकरी करते हुए जो भी कमाता था उससे अपने परिवार का भरण – पोषण कर रहा था लेकिन इसी दौरान ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार हो गया हूँ । 1 साल पहले पैसे न होने के कारण मुंबई में इलाज नहीं करवा पाया और वापस अपने गांव ( ल्वानी, देवाल, थराली, चमोली गढ़वाल) आ गया हूँ । और पिछले 6 महीनों से देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल से समय-समय पर चेकअप कराता रहता हूं लेकिन डॉक्टरों का कहना है की यदि समय पर सर्जरी नहीं कराई गई तो मेरी जान को नुकसान हो सकता है और इस सर्जरी का खर्चे ₹ 6,00000/- बताया है । मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं है की मैं अपना इलाज कर सकूं, मां और पिताजी का साया भी सर से उठ गया है ।

अतः आप सभी से निवेदन है कि आप अपने स्तर पर यथासंभव मेरे को नया जीवन देने हेतु सहयोग के हाथ बढ़ाएं मैं आपका आभारी रहूंगा । आप अपनी सहयोग राशि समूण फाउंडेशन के निम्नलिखित खाते में भेज सकते हैं जिन्होंने प्राप्त सहायता राशि को डायरेक्ट हॉस्पिटल में मेरे इलाज हेतु देने का निर्णय लिया है।

धन्यवाद।
हरेंद्र सिंह बिष्ट
7895557277


---------------------------------------------------------------------------
Date: 05/12/2018
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि भाई HARENDRA SINGH BISHT जी हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती हैं जिनका कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से का इलाज चल रहा है और इलाज का खर्च 6 लाख रुपये है । समूण फाउंडेशन की टीम आज दिनाँक 05/12/2018 को हिमालयन हॉस्पिटल में पहुंची और हरेंद्र सिँह बिष्ट जी के इलाज के लिए रु 50,000 का चेक हॉस्पिटल के नाम पर प्रदान किया ।
समूण परिवार की टीम भाई हरेंद्र सिंह बिष्ट से मिल नहीं पाई क्योंकि जिस रूम में वह हैं उस रूम में उनके साथ में एक अटेंडेंट है और दोनों को आगामी एक हफ्ता तक उस रूम से बाहर आने की अनुमती नही है। समूण परिवार भाई हरेंद्र सिंह बिष्ट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं ।
आप सभी दान दाताओ का धन्यवाद क्योंकि बिना आपके सहयोग से यह सम्भव नही था। योंही अपना सहयोग और आशीर्वाद बनाये रखिये ताकि हरेंद्र जी जैसे बहुत सारे जरूरतमंदों तक हम अपनी अमूल्य "समूण" पहुंचा सके ।
Date:- 01/01/2019
हमें आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष और खुशी हो रहा है कि हरेंद्र सिंह बिष्ट जो कि कैंसर रोग से पीड़ित थे और जिसका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में चल रहा था वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अपने घर में सकुशल हैं उनके इलाज के लिए समूण फाउंडेशन ने अपने अस्तर से ₹50,000 की सहायता राशि हॉस्पिटल को प्रदान की थी और सरकार के माध्यम से उनके इलाज के लिए पूर्ण खर्चा दिलवाने हेतु कोशिश की थी और खुशी इस बात की है कि हमारी कोशिश सफल रही और सरकार के माध्यम से हरेंद्र सिंह बिष्ट के इलाज के लिए ₹300,000 (तीन लाख ) का भुगतान हॉस्पिटल को किया जा चुका है इस तरह से समूण फाउंडेशन की कोशिश के बदौलत हरेंद्र सिंह बिष्ट के कैंसर रोग के इलाज के लिए कुल ₹350,000 की धनराशि प्रदान करने में हम सफल रहे ।

हम हरेंद्र सिंह बिष्ट की सुखद जीवन की कामना करते हैं और सभी समूण परिवार के सदस्यों एवं अनुयायियों का बहुत-बहुत आभार कि हम हरेंद्र सिंह बिष्ट के लिए यह छोटी सी धनराशि जुटाने में सफल हुए हैं ।
   
धन्यवाद
"समूण परिवार"