Tuesday, 9 March 2021

दिब्यांग लक्षमण जी के लिए स्व-रोजगार शुरू करके उन्हें स्वावलमभ्बी बनाने का एक छोटा सा प्रयास समूण परिवार का

Date: 28 Jan 2021

दिब्यांग लक्षमण जी के लिए स्व-रोजगार शुरू करके उन्हें स्वावलमभ्बी बनाने का एक छोटा सा प्रयास समूण परिवार का, ताकि वह अपने और अपनी वृद्ध माता जी की देख रेख बखूबी से कर सकें और उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े |

आशा करते हैं कि यह छोटी सी दूकान लक्ष्मण जी और उनकी वृद्ध माता जी के जीवन यापन हेतु सार्थक सिद्ध होगी | बाँजबगड, चमोली गढवाल के समस्त ग्रामीणों से निवेदन है की लक्षमण जी की दूकान से सामान खरीद कर उन्हें सहयोग करें |

आप सभी को बता दें कि लक्षमण जी विजली का काम करते थे और विजली का करंट लगने से लक्षमण जी चलने फिरने में असमर्थ हैं | लक्षमण जी ने हमसे आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया था तो हमने उन्हें सुझाव दिया की एक बार हम आपको दे देंगे लेकिन आगे क्या करोगे तो तब हमने उनके लिए दूकान खोलने का ऑफर दिया जिसको उन्होंने स्वीकारा और आज दूकान खोलकर बहुत खुश हैं |

दोस्तों यदि आपको हमारा यह छोटा सा अच्छा लगा तो पोस्ट को #शेयर करके अपना समर्थन अवश्य दें, ताकि हम कुछ और लक्षमण जी जैसे लोगों तक पहुंचा पायें | यदि आप इसे लोगों के लिए सहयोग करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है |

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support





 

नंदकिशोर राणा के माध्यम से कुल ₹67,000/- का दान प्राप्त हो चुका है

Date: 28 Jan 2021

नंदकिशोर राणा जी हमारे मुख्य दानदाताओं में से एक हैं, पिछले 4 महीनों में राणा जी के माध्यम से कुल ₹67,000/- का दान प्राप्त हो चुका है । ऑस्ट्रेलिया में सपरिवार सर्वसंपन्न होने के बावजूद भी मातृभूमि और अपनी माटी के भाई बहनों के लिए आपका यह प्रेम और सहयोग की भावना अनुकरणीय है ।
हमे आप जैंसे सदस्यों पर गर्व है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार





 

दिव्यांग लक्ष्मण सिंह के लिए दुकान खोलने के लिए सामान उनके गांव तक पहुंच चुका है

Date: 28 Jan 2021

समूण परिवार के सौजन्य से दिव्यांग लक्ष्मण सिंह के लिए दुकान खोलने के लिए सामान उनके गांव तक पहुंच चुका है। बहुत जल्द लक्ष्मण जी दुकान शुरू करते हुए अपना आजीविका चलाना शुरू कर देगें।

लक्ष्मण जी ने हमसे कुछ आर्थिक सहायता मांगी थी तो हमने उन्हें आर्थिक सहायता देने की बजाय आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हीं के गांव में उनके लिए एक परचून की दुकान खोली है ताकि वह इस दुकान के माध्यम से अपना जीवन आसानी से काट सकें ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



 

उत्तरकाशी के सीमावर्ती गांव ओसला गांव मे अप्रैल 2021 से समूण फाउंडेशन इस गांव में एक स्कूल खोलने जा रही है ।

Date: 26 Jan 2021

सभी देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दीक सुभकामनाएँ ।।

उत्तरकाशी के सीमावर्ती गांव ओसला गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी से पहले जो हाल थे आज भी वैंसे ही है क्योंकि न ही हम आज तक आदि मानव जैंसे जीवन जीने से स्वतंत्रत हुए है और न ही भारतीय संविधान के अनुकूल मिलने वाले बुनियादी सुविधाओं जैंसे सड़क, विजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओ आदि से गणतंत्र ।।

अप्रैल 2021 से समूण फाउंडेशन इस गांव में एक स्कूल खोलने जा रही है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2385321121602920

समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये

Date: 25 Jan 2021

हमे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम लौंगा जखोली रुद्रपयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये। बच्चों के खिले हुए चेहरे और अध्यापकों व परिजनों का खुशी हमे गौरवान्वित कर रही थी, हमे जिस तरह के आनंद की अनुभूति हुई उसे शब्दों में बता पाना सम्भव नही है। बहुत बहुत धन्यवाद सभी सदस्यों व दान दाताओं का क्योंकि आपके सहयोग से ही समूण फॉउंडेशन अपने उद्देश्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण कर रही है। पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 



 




गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल यूनिफार्म, शूज और पाठ्य सामग्री वितरित

Date: 25 Jan 2021

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौंगा, जखोली, जिला रुद्रप्रयाग के सभी निर्धन विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस 26/01/2019 के अवसर पर स्कूल यूनिफार्म के शूज और पाठ्य सामग्री वितरित करते समूण परिवार के सदस्य ~

जितना ज्यादा हम अपनी भावी पीढी के उपर शिक्षा के क्षेत्र मे ईंवेस्ट करेँगे उतना ही हम देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते है ।

Wednesday, 3 February 2021

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Date: 24 Jan 2021

माना कि हम उन्हें सब कुछ प्रदान नही कर सकते हैं ।
लेकिन कुछ दिनों के लिए ही सही .........
उनके मुर्झाए चेहरों पर छोटी सी मुस्कुराहट तो ला ही सकते हैं ।।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन दें





 

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए

Date: 22 Jan 2021

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए साथ ही ₹11,000 ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से उनके एकाउन्ट में आलरेडी पहुंच चुके हैं ।

बहुत जल्द विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार का काम पूर्ण हो जाएगा और अब उन्हें बरसात के समय दूसरों के घरों में शरण नहीं लेनी पड़ेगी । हम विन्दोदरी देवी जी एवं परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।

यदि आपको समूण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मानवीय एवं सामाजिक कार्य पंसद आते है तो समूण की पोस्टों को शेयर करके अपना समर्थन एवँ सहयोग अवश्य दें ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=434385684405103

Grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat in Chamoli

Date: 22 Jan 2021

Give a man a fish and you feed him for a day; teach a man to fish and you feed him for a lifetime. The grocery item has been purchased which will be delivered to Chamoli to open a grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat.

Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity







 

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए

Date: 22 Jan 2021

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन करें