Tuesday, 12 January 2021

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में 24 बालिकाएं एवं महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण ले रही है और निरंतर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या ने बढ़ोतरी हो रही है। बहुत जल्द समूण फाउंडेशन कुछ और जगहों पर भी ऐसे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 



 

माननीय प्रधानमंत्री जी से ओसला गांव के ग्रामीणों का विनम्र निवेदन

Date: 04 Dec 2020

माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra Modi आपका कहना है कि देश मे सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सबसे अंतिम गांव ओसला के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव का नंबर कब आएगा ?

महोदय स्थिति यह है कि जब गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे नजदीकी हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए इस तरह से मीलों पैदल चलकर डंडियों में कुर्सी के सहारे बांधकर कंधों में ले जाया जाता है लेकिन बहुत कम ऐसे खुशनसीब होते हैं जिन्हें समय पर उपचार मिल पाता है ।

आशा करते हैं कि यह वीडियो आप तक पहुंचे और इस गांव में भी बिजली, सड़क और प्रार्थमिक उपचार के लिए एक छोटा सा चिकित्सालय जैंसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=146948960100583

Friday, 4 December 2020

Students are learning computer at Samoon Computer training institute Rudraprayag

Students are learning computer at Samoon Computer training institute - Rudraprayag. We are going to start one more computer training institute at Akhodi, Tehri Garhwal on 24th of this month.

Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity







 

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें। 


इस केंद्र में सिलाई सीखने के लिए लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और हमें दूसरी जगहों से भी ऐसे सिलाई केंद्र खोलने के लिए निवेदन आ रहे हैं बहुत जल्द समूण फाउंडेशन ऐसे अन्य जगहों पर भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत





 

तुड़ंगी देवप्रयाग मे समूण परिवार का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

Date: 2 December 2020

तुड़ंगी देवप्रयाग में 6 महीने तक ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स खत्म होने के बाद कोरोना के कारण सिलाई प्रशिक्षण का कार्य बंद पड़ा था लेकिन आज दिनाँक 1 दिसम्बर 2020 को यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में स्थानांतरित करते हुए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है । आज से यहां पर सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुरू हो गया है और पहले ही दिन 25 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण के लिए नामांकन करवाया है ।
आशा करते हैं कि इस केंद्र के माध्यम से और अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं लाभान्वित होंगे ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत






 

विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत के लिए दुकान खोलने का विचार

Date: 26 Nov 2020

विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत जी अपने लिए गाँव मे ही एक दुकान खोलकर अपना और अपनी माता जी का भरण पोषण करना चाहते है लेकिन जो कुछ पैसेँ माँ ने जीवन भर की मेहनत मजदूर से जमा किये थे वह किसी फ्राड कालर ने लक्षमण जी की माता जी के एकाउंट से उडा दिये है ।

लक्षमण जी मूलत: ग्राम बाँजबगड, चमोली गढवाल, उत्तराखँड के मूल निवासी है और ज्यादा जानकारी के लिए आप लक्षमण जी से उनके सम्पर्क नो. 9927517302 पर फोन कर सकते है ।

लक्षमण जी को स्वरोजगार खोलने और आत्मनिर्भर बनने के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ । समूण फाउंडेशन लक्षमण जी के लिए बहुत जल्द एक दुकान खोलना चाहती है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार

मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309942155807484

विजय मोहन जी ने समूण फाउंडेशन के निर्माणाधीन कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में फर्नीचर के लिए रुपए 10,000 का दान दिया

Date: 26 Nov 2020

समूण परिवार के सम्मानित व वरिष्ठ सदस्य विजय मोहन फैमिली जी के माध्यम से अखोडी टिहरी गढ़वाल में समूण फाउंडेशन के निर्माणाधीन कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में फर्नीचर के लिए रुपए 10,000 का दान प्राप्त हुआ । श्री विजय मोहन पैन्यूली जी एवं श्री बचन सिंह रावत जी के सौजन्य से ही यह कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू होने जा रहा है ।

विजय मोहन पैन्यूली जी को समूण फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए अभी मात्र 6 महीने हुए हैं लेकिन परोपकारिता एवं मानवीय कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए वर्तमान में श्री पैन्यूली जी समूण फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारिणी के निर्णायक सदस्यों में से एक है और आपके कुशल नेतृत्व में समूण फाउंडेशन जरुरतमंदो के लिए पिछले 6 महीनों में लगभग 7,00,000 (सात लाख) से अधिक की दान राशि एकत्रित कर चुकी है जिसमें से स्वयं पैन्यूली जी के माध्यम से लगभग ₹1,00,000 (एक लाख) की दानराशि एकत्रित कर जरुरतमन्दों के हितार्थ जमा कर चुके हैं ।

श्री विजय मोहन पैन्यूली जी वर्तमान में टीएचडीसीआइएल, पीपलकोटी में कार्यरत है और मूल रूप से ग्राम- कैलबागी, पीपलडाली, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हैं जो कि टिहरी बांध के कारण डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने से वर्तमान में देहरादून में रहते है ।

आप जैसे सम्मानित सदस्यों का समूण परिवार के साथ जुड़ना हम सब के लिए गर्व की बात है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में हम मानवीय एवं सामाजिक कार्यों को और वृद्ध स्तर पर करने में सफल होंगे ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
— with Vijay Mohan Painuly.
 

 

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज:

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन एक और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है । जिसमेे गाँव की महिलाओँ को सिलाई सिखाई जाएगी जिससे कि सिलाई सिखने के बाद वह आत्मनिर्भर बन सके ।

इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं के साथ में एक मीटिंग की गई और यह निर्णय लिया गया कि शुरुवाती दौर मे 5 सिलाई मशिनो से यह केंद्र शुरु किया जायेगा और यदि गाँव की अधिक महिलाएँ और बालिकायेँ यहाँ सिलाई सिखने के लिए आती है तो सिलाई मशिनो की सँख्या मे बढोतरी करते हुए कढाई का काम भी सिखाने के लिए समूण परिवार प्रयासरत है ।

आशा करते है कि येसे प्रयासोँ से गाँव की महिलाएँ लाभांवित होंगी और आत्मनिर्भर बनेगी ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत





 

गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में समूण परिवार कार्यरत है

गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में समूण परिवार कार्यरत है। ऐसी बालिकाएं जिनके सर से पिता का साया उठ गया है और परिवार अपने बिटिया की शादी करवाने में असमर्थ है यो शादी में लगने वाली राशन मुहैया कराने हेतु समूण परिवार प्रयासरत है ।

यदि आपकी नजर में भी ऐसे परिवार हैं तो आप समूण के निम्नलिखित कार्यालयों में निवेदन पत्र भेज सकते हैं ।

मुख्य कार्यालयः
ऋषिकेष देहरादून
निकट प्रभात रंजन स्कूल, खदरी मार्ग ष्यामपुर, ऋषिकेष, ज़िलाः देहरादून
उत्तराखंड पिन . 249204
संपर्क नंबररू +91 6395436883

शाखा कार्यालयः
अखोडी, टिहरी गढ़वाल
गोदाधार, अखोडी ग्यारह गाँव
हिन्दाव, विकासखण्डः भिलंगना, जिलाः टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड . 249155
संपर्क नंबररू +91 8193016883

शाखा कार्यालयः
सुमाड़ी भरधार, रूद्रप्रयाग
तिलवाड़ा, सुमाड़ी भरधार, सौराखाल
मोटर मार्ग, जिलाः रूद्रप्रयाग,
उत्तराखंड . 246475
संपर्क नंबररू +91 9027001689

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट

 https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309017535899946

रजनी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ लगभग ₹8000 के राशन के बकाया का सम्पूर्ण भुगतान किया गया

Date: 25 Nov 2020

रजनी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ लगभग ₹8000 के राशन के बकाया का सम्पूर्ण भुगतान किया गया ।

समूण परिवार रजनी देवी एवं बच्चों के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित