Friday, 4 December 2020

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

Date: 12 Nov 2020

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

त्रियुगी नारायण की अमिता की माँ की मौत कुछ वर्ष पहले हुई थी। इकलौता बड़ा भाई भुवनेश भी किडनी खराब होने की वजह से 2018 में स्वर्ग सिधार गये | मृत्यु से पहले भुवनेश को अपनी एक किडनी देने वाली उनकी पत्नी प्रियंका भी शाररिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है। प्रियंका की 2 अबोध बेटियां हैं। ऐसे में ननद अमिता की शादी के लिए मदद की दरकार है। आगामी 30 नवम्बर को अमिता की शादी होने जा रही है।
यदि इस बेटी (धियान) की शादी में आप भी कन्यादान करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं, तो समूण परिवार के निम्नलिखित खातेँ मे यथा सम्भव दान कर सकते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित






 

समूण परिवार ने अंतिम पायदान पर बैठे परिवार की दिवाली मनाने का निश्चय किया

Date: 12 Nov 2020

कहते हैं खुशियों पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी और गरीबी नहीं देखती हैं।

जहां कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए गरीबों का शोषण करते हैं तो वहीं कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं तो । समूण परिवार के समाज सेवियों ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे परिवार के बच्चों को कपड़े, पटाखे, मिठाइयां, खिलौने इत्यादि की #समूण प्रदान करके दिवाली मनाने का निश्चय किया है ।

दिवाली के उपहार पाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं, और इन मुरझाए हुए चेहरों की इसी मुस्कुराहट के लिए #समूण_परिवार प्रयासरत है ।

आप भी समूण परिवार से जुड़कर मानवीय एवं सामाजिक कार्यों में योगदान करते हुए पुण्य का भागीदार बन सकते हैं ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 








 

सूरत सिंह जी के इलाज हेतु समूण फाउंडेशन ने लगाई गुहार

Date: 10 Nov 2020

सूरत सिंह जी गांव तैला, रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं । पांव की अंगुली में मामूली सा जख्म हो जाने और समय पर ईलाज न होने के कारण कैंसर के रूप में परिवर्तित हो चुका है । बुढापे के सहारा के रूप में एक बेटा था जिसकी कुछ समय पहले आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है, दो बेटियां हैं और दोनों की भी शादी हो चुकी है । बुढ़ापे के समय में कोई सहारा नहीं है और इस समय बहुत ही कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर हैं ।

समूण फाउंडेशन से राशन हेतु निवेदन किया है, लेकिन हम राशन के साथ-साथ इनके इलाज के लिए हर संभव प्रयासरत हैं ।

इन बुजुर्ग दंपती के सुखद जीवन और इलाज के लिए #_बाबा_का_ढाबा की तरह भी इनको भी #शेयर करके फेमस कर दो 🙏🏻 और यथासंभव सहयोग का हाथ बढ़ाए ताकि इनके कष्टदायी जीवन मे थोड़ा सा खुशी की किरण लौट आए ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2289025311232502

साल भर बटी होन्दी जैकी जग्वाल

 Date: 10 Nov 2020

साल भर बटी होन्दी जैकी जग्वाल,
बौडी येगे आज फिर बग्वाल...!
 
खुशी और प्रेम कू यू त्यौहार..
हो सूख:शान्ति और प्रेम की बहार..!!
शूभ:बग्वाल, शूभ:बग्वाल, शूभ:बग्वाल !!!
समूण परिवार क विभिन्न टीम उत्तराखंड क 4 जिलों मा जरूरतमंद परिवारों कु घर बग्वाळी की #समूण पहुंचाण मा छन लाग्यां । 
 
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
 




 

Thursday, 26 November 2020

धनवीर भंडारी जी एवं दोस्तो के माध्यम से ₹8720/- का दान प्राप्त हुआ ।

Date: 10 Nov 2020

धनवीर भंडारी जी एवं दोस्तो के माध्यम से ₹8720/- का दान प्राप्त हुआ ।

परोपकारिता के कार्यों हेतु धनबीर जी के माध्यम से निरंतर अपने स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । 2 साल से अधिक समय तक बेरोजगार रहने के बावजूद भी धनबीर भंडारी जी समूण फाउंडेशन में निरंतर दान करते रहते है जो आपके करुण ह्रदय एवं दूसरे जरूरतमंदों के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है ।

Date: 10 Nov 2020

आपके ही पहल पर दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई, पटाखे एवँ कपड़े भेजने का सुझाव दिया गया और आपकी इस नेक सुझाव पर टीम ने अमल करते हुए तुरंत कार्य शुरू किया गया ।

हमें गर्व है कि आप जैसे सदस्य समूण परिवार के अभिन्न अंग है ।
https://www.youtube.com/c/dhaniexplores

विनोद जेठुडी
समूण परिवार


 

चलो इस "दीवाली" खुशियां बांटते हैं ।

Date: 07 Nov 2020

चलो इस "दीवाली" खुशियां बांटते हैं ।
कुछ मुर्झाए हुए चेहरों की हंसी लौटाते हैं
दुखों की अंधियारी गलियों में रोशनी की आस लगाएं बैठे हैं जो
उन अंधेरी गलियों की दहलीजों पर खुशियों के दीप जलाते हैं ।।

समूण परिवार के माध्यम से किसी निर्धन परिवार के बच्चे को मिठाईँ, पटाखे या नए कपड़े दिलाकर उसकी मुस्कुराहट के साथ दीवाली की खुशियाँ मनाएँ ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

 







बच्चन सिंह रावत जी ने दान स्वरूप समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को 5 कंप्यूटर एवं इनवर्टर दिये

समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र अखोडी, टिहरी गढ़वाल के लिए 5 कंप्यूटर एवं इनवर्टर (बच्चन सिंह रावत जी द्वारा दान स्वरूप प्राप्त हुए) को ले कर पहुंचे समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य अजय पंत जी का क्षेत्रीय जनता द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया ।

इस केंद्र के माध्यम से घनसाली एवं आसपास के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों तक सहयोग के साथ-साथ वहां पर मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह इस केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर जीवन में कामयाब हो सकें ।

स्वागत हेतु दर्शन लाल आर्य जी एवं कीर्ति लाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित






 

दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और प्रिंटर रुद्रप्रयाग कार्यालय में पहुंच चुके है

Date: 5 Nov 2020

नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग के लिए एक दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और प्रिंटर आज दिल्ली से रुद्रप्रयाग कार्यालय में अजय पंत जी के माध्यम से पहुंच चुके है ।

#कोरोना के कारण बच्चों को अभी तक कंप्यूटर प्रशिक्षण की क्लासें शुरू नहीं हो पाई है लेकिन बहुत जल्द यहां पर निर्धन परिवार के बच्चों का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=1973145366170798

Friday, 6 November 2020

सुमेरु लाल जी आर्थिक मदद के लिए समूण फ़ाउंडेशन की गुहार

Date: 5 Nov 2020

गाँव - चकरोडा, पट्टी नैलचामी, टिहरी गढवाल, उत्तराखँड निवासी सुमेरु लाल बहुत ही निर्धन परिवार से हैँ । गाँव मे ही ध्याडी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करतेँ है । सुमेरु लाल जी की तीन दीन पुर्व अचानक शरीर मे सुजन आ गयी और फिर वह विस्तर से उठ नही पा रहे हैँ ।

सुमेरु लाल जी आर्थिक स्तिथी बहुत कमजोर होने के कारण परिवार के पास इतने पैँसे नही कि डाक्टर को दिखाने घन्साली, टिहरी गढवाल से ऋषिकेश तक का किराया दे सकेँ । परिवार ने हेल्प हेतु समूण परिवार के सम्मानित सदस्य किर्ती लाल जी के माध्यम से समूण फाउंडेशन से सम्पर्क किया और समूण टीम ने उक्त परिवार से सम्पर्क किया और स्तिथी की गम्भीरता को देखते हुए उन्हे तत्काल ऋषिकेश तक आने के लिए कहा ताकि समय पर सुमेरु लाल जी का ईलाज हो सके । गाडी के किराया का भुगतान हेतु रुपये 5000/- रुपये की ब्यवस्था की गयी और ऋषिकेश पहुँचने पर गाडी के किराया का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया ।

सुमेरु लाल जी घर से आज सुबह दिनाँक 05/11/2020 को निकल गये थे लेकिन रास्ते मे गाडी का टायर पँचर होने के साथ ही सुमेरु लाल जी की तबियत और अधिक बिगडने से आज परिवार को मसूरी मे ही रुकना पड रहा है और कल सुबह ऋषिकेश पहुँचकर आगे के ईलाज के लिए समूण फाउंडेशन हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है ।

सुमेरु लाल जी के पास स्वास्थ्य कार्ड नही है और शुरुवाती ईलज के लिए हमे पैँसो की आवश्यक्ता पडेगी इसलिए सभी सामर्थ्यवानोँ से निवेदन है कि सुमेरु लाल जी के ईलाज के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप परिवार से उनके दिये गये नो. +917467843394 पर सम्पर्क कर सकते हैँ ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित






रजनी देवी जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हुआ

Date: 3 Nov 2020

रजनी देवी जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हुआ । हम बहुत अच्छा घर तो नही बना पाए लेकिन इस कुटिया मे अब रजनी देवी को बरसात के समय अपने बच्चोँ को लेकर दुसरोँ के घरोँ मे सरण नही लेनी पडेगी ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट