Monday, 27 June 2016

Medical Help for Kulanand Bahuguna ji

समूण टीम के सदस्य अँकित बहुगुणा जी की शादी मे दुर्घटनावश कुलानँद बहुग़ुणा जी के उपर उबलता हुआ चाय से भरा पटिला उलट गया था । आनन् फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ततपशचात उनको देहरादून मे  इन्द्रेश हॉस्पिटल के आई सी यू में  बहुत बुरी हालत में भर्ती कराया गया ।  कुलानन्द बहुग़ुणा जी बहुत ही गरिब परिवार से है और बडी मुसकिल से अपने परिवार का आजिविका चलाते है जिस कारण से वह हास्पिटक के खर्चे उठाने मे समर्थ नही थे । 

कुलानन्द बहुगुणा जी गाँव  - थाती, तहसिल - घनसाली, जिला टिहरी गढवाल के रहने वाले है जो कि समूण टीम के सदस्य विवेक रतुडी जी का भी गाँव है और उन्ही के पहल पर समूण टीम कुलानन्द बहुगुणा जी के ईलाज के लिये एक छोटी सी आर्थिक सहायता प्रदान करने मे सक्षम रही । 


समूण टीम के सदस्योँ ने मानवता के नाते कुलानन्द जी के ईलाज के लिये रुपये 13250/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की । 



धन्यवाद ! 

"टीम समूण"

Sunday, 12 June 2016

Help of pahadi bhula send back to India

    शारजँहा मे इक रेस्टोरेँट मे अपना एक पहाडी भुला पिछले देढ साल से कार्यरत था । इस रेस्टोरेँट के मालिक द्वारा उसका पिछले देढ साल से शोषण हो रहा था ।  उसे डेढ साल मे अभी तक एक भी छुट्टी नही मिली और 14-16 घँटो तक काम करने के लिये मजबूर किया जा रहा था ।  भारत मे उससे यह वादा किया गया कि मासिक 20 हजार रुपये सेलरी तथा अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा लेकिन जब यँहा पर आया तो उसे मात्र 800/- दिर्हाम सेलरी दी जा रही थी जो कि कभी भी समय पर नही मिलती थी । उसने भारत मे  बीजा के लिये कर्ज निकाल कर 35000/- रुपये दिये थे तथा यँहा पर भी प्रत्येक महिने सेलरी से बीजा के पैसे काटे जा रहे थे ।  

     जब उसने रेस्टोरेँट के मालिक को निवेदन किया कि मुझे वापस भारत भेज दो क्योकिँ मै भारत मे इससे अच्छी नौकरी व अच्छी सेलरी ले रहा था तो इस रेस्टोरेँट के मालिक ने उसका बीजा कैँसल करने से मना कर दिया और कहा कि आपका पासपोर्ट मेरे पास है आपको दो साल पुरे काम करना पडेगा । काफी रिक्वेस्ट करने के बाद भी जब उसने बीजा कैसँल करने व पासपोर्ट न देने को कहा तो हमने मिनिस्ट्री औफ लेबर मे 10 मार्च 2016 को केस फाईल किया जिसकी पहली सुनवाई 3 अप्रैल 2016 को आयी लेकिन पहली सुनवायी मे रेस्टोरेँट का मालिक नही आया फिर हमे दुसरी सुनवायी 5 अप्रैल की मिली, दुसरी सुनवायी  मे हरप्रीत सिँह (औनर औफ रेस्टोरेँट) आया लेकिन मिनिस्ट्री के आदेशा दिया कि जल्द से जल्द इसका बीजा कैसल कर दिया जाय ।  लेकिन हरप्रीत वँहा से हाँ कह कर चला गया और बीजा कैसल नही किया, फिर तीसरी सुनवायी 7 अप्रैल और अगली 10 अप्रैल को रेस्टोरेँट का मालिक सुनवाई मे नही आया और फिर मिनिस्ट्री ने बिना रिजल्ट ये केस बंद कर दिया । 

 जब हमे मिनिस्ट्री से कोई अच्छे परिणाम नही मिले तो फिर हमने ईंडियन कौसुलेट, दुबई मे औनर के खिलाफ सिकायत दर्ज किया ईंडियन कौसुँलेट ने भी अपने स्तर पर कोशिस की लेकिन औनर ने पास्पोर्ट नही दिया । फिर जाके हमने 3-4 पुलिस स्टेशनो के चक्कर काटे लेकिन कहीँ से भी कोई अच्छे परिणाम नही मिले । फिर दोबारा हमने मिनिस्ट्री औफ लेबर मे 18 अप्रैल को दुसरी कम्पलेट की और जिसकी सुनवायी फिर से 1 महिने बाद की आयी साथ ही साथ रेस्टोरेँट के स्पोँसर से भी बात करते रहे लेकिन अभी तक कुछ सकारात्मक परिणाम देखने के नही मिल रहेँ है । अन्तत: हमने अपनी कम्प्लेटँ 25 अप्रैल को वापस ले ली । 

मिनिस्ट्री और ईण्डियन कौसुलेट से काफी निवेदन के बाद ईंडियन कौसुलेट ने 24 अप्रैल को हरप्रीत को फिर से एक ईमेल भेजा जिसमे उससे पासपोर्ट देने को कहा गया फिर 29 अप्रैल को रेस्टोरेट के मालिक ने बीजा कैसल किया लेकिन पास्पोर्ट अभी भी नही दे रहा है । हरप्रीत ने 10 मार्च को ही इस पहाडी भुला को कमरे से निकाल दिया था और पिछले 3 महिने से भुखा प्यासा ये भुला सडको पर रह कर अपना दिन गुजार रहा था । 

इस रेस्टोरेँट के मालिक ने पिछले 3 महिने की भी सेलरी नही दी । हमने भी पिछले 3-4 महिने से हरप्रीत के सम्पर्क किया व अपने स्तर पर काफी रिक्वेस्ट और लडाई की लेकिन उससे पासपोर्ट लेने मे असमर्थ थे । अब फाईनली वह पासपोर्ट देने के लिये तैयार हो गया था लेकिन कहता है कि पहले मुझे टिकिट खरिद के दो और मै पासपोर्ट ऐअरपोर्ट पे दुँग़ा । 

हमने ईंडियन कौसुलेट से टिकिट के लिये निवेदन किया था और वँहा से टिकिट तो मिल तो जाता लेकिन न जाने कब तक मिलता  ये मालुम नही था । ये भूला प्रत्येक दिन बहुत ही कष्ट मे ब्यतित कर रहा है और किसी भी तरह जल्द से जल्द वापस अपना गाँव जाना चाहता है । 
अंतत: हमने ईस भूला के लिये टिकिट खरिदी और सकुसल वापस भारत भेजा । 

अत: ये सन्देश है उन सभी पहाडी भाईयोँ को जो विदेश जाने की चाह मे कभी कभी बहुत गलत जगह फँस जाते है । इसलिये हमेशा पुरी जानकारी के साथ सभी दस्तावेजो और नौकरी समबँधी कौंट्रेक्ट की जाँच पडताल करने के बाद ही हस्ताक्षर करेँ । हम सिर्फ विदेश जाने की खुशी मे सेलरी नही देखते और फिर यँहा आ कर पछताते है इसलिये जो भी फैसला ले सोच समझ के लिये और किसी से पहले इस विषय मे जानकारी ले । 

यदि आपको किसी भी देश के बारे मे जानकारी चाहिये तो आप हमे ईमेल के माध्यम से जानकारी ले  सकते है हमारी कोशिस रहेगी कि उस देश व उस कम्पनी के बारे मे जानकारी प्राप्त करा सकेँ । 



धन्यवाद !टीम समूण 
3 मई, 2016

Help of Rajamani send back to India

हमे आपको यह बताते हुये हर्ष ही नही अपीतु खुशी हो रही है कि "पोन्मारी राजामणी" एक दक्षिण भारतीय मजदुर शारजँहा मे एक रेस्टोरेंट मे मा कार्यरत था, वापस सकुसल भारत पहुँच गया।

रेस्टोँरेट का मालिक इस गरिब मजदुर से बिना सेलरी का काम करवा रहा था जब राजमणी तनख्वा के लिये पुछता तो मालिक उसे मारने की धमकी देता साथ ही भारत मे इस बेचारे मजदुर के घर मे फोन करके उसके बच्चे एँव पत्नि को धमकी देता कि मै आपके पति को ये कर दुंगा ओ कर दुंगा । राजामणी वापस भारत जाना चाहता था लेकिन रेस्टोरेँट का मालिक उसे जाने नही देता । राजामणी बहुत डरा हुवा था बस किसी भी तरह से अपने वापस भारत जाने का ईंतजार कर रहा था ।

किसी से जानकारी लेते हुये यह मजदुर जब हमारे पास आया तो सबसे पहले हमने शारजँहा मे ईंडियन एशोसियसन से हेल्प की गुहार लगायी वँहा से भी जब कुछ सहयोग नही मिला तो हमने मिनिस्ट्री औफ लेबर मे कम्प्लेट दर्ज किया उसके बात और्नर को मिनिस्ट्री मे बुलाया गया और राजामणी को मिनिस्ट्री के आदेश पर विजा निरस्त करने के बाद वापस भारत भेजने को कहा गया ।

फिर भी रेस्टोरेँट के मालिक ने पासपोर्ट नही दिया फिर जा के हमने ईमिग्रेसन डिपार्टमेँट मे कोम्प्लैंट दर्ज की और फिर जा के 1 महिने बाद औनर ने उसका टिकट समेत पासपोर्ट वापस दिया ।

देर सही पर हमे खुशी है कि हमारी एक कोशिस से हम राजामणी को भारत भेजने मे सफल हुय । येसे ही न जाने कितने राजामणी है जो की मजबूरी बस मालिक की यातनाये सहते हुये यँहा पर अपना जीवन यापन कर रहे है । 


धन्यवाद !टीम समूण 
28 दिसम्बर, 2015 

Wednesday, 9 March 2016

स्वच्छ भारत की पवित्र गँगा

आख़िरकार समूण संस्था का "स्वच्छ भारत की पवित्र गंगा" कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ| टीम समूण उन सभी लोगो का तहेदिल से धन्यवाद करती है जिन्होंने इस मुहीम को दिल से निभाया और साथ दिया उन सभी लोगो के बिना ये काम मुमकिन नही था । 
जरूर हमारी मुहीम इतनी बड़ी नही थी कि हमने गँगा के किनारे के घाटोँ को स्वच्छ कर दिया हो लेकिन जितना भी कर पाये सच्चे दिल सेवा भाव से किया और हमारा मकसद यही था की हम लोगोँ को गँगा को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करेँ ताकि आगे से लोग गँगा माँ को प्रदुषित होने से बचायेँ । हम एक दिन साफ सफाई करने से उतना कुछ नही कर पायेँगे जितना की वँहा की स्थानीय जनता जागरुक हो कर कर पायेगी । जब तक हम जन मानस को इस स्वच्छता अभियान से नही जोडेँगे तब तक सफल नही हो पायेँगे और हमारे इस कार्यक्रम के द्वारा हम अपने इस मकसद को थोडा बहुत निभाने मेँ सफल रहे। आगे भी हमारा इस मुहीम को और बड़े लेवल पर लेकर जाने के लिए प्रयास जरी रहेगा क्योकि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागेदारी पर ही निर्भर है और समोण संस्था समाजसेवा और जनहित से जुड़े कामो को करने के लिए समर्पित है
आगे भी हम इस तरह के कामो को जारी रखेंगे । 




धन्यवाद । 
टीम समूण 

Thursday, 28 January 2016

स्वच्छ भारत की पवित्र गँगा - स्वच्छता जागरुकता रैली व गँगा सफाई अभियान

दोस्तोँ,
   गंगा, एक नदी ही नहीं बल्कि भारतीय संस्‍कृति की एक गौरवशाली पहचान है। देवनदी, जाह्नवी, विष्‍णुपदा, शिवशीशधारिणी जैसे 108 नामोँ से माँ गँगा को जाना जाता है । लेकिन आज यह स्तिथी है कि जिस गँगा के जल को अम्रत समान पवित्र माना जाता था आज पीने योग्य भी नही है । कारखानोँ, नदी, नालोँ और शहरोँ का सारा कचरा व दुषित जल हम गँगा मे छोड रहे है जिस तरह से गँगा दिन प्रतिदिन प्रदुषित होती जा रही है ।
हम सब देशवासियोँ की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपने घर, गाँव, गलियोँ, मुहल्लो शहरो व कार्य स्थल को स्वच्छ बनाये रखते हुये एक सुन्दर और स्वच्छ वातावरण मे रहेँ, साथ ही दुनियाँ के सामने अपने देश को एक आदर्श देश के रुप मे प्रस्तुत करने मे अहम भुमिका निभायेँ ।
सरकार अपने स्तर पर स्वच्छ भारत के निर्माण व गँगा सफाई के लिये बहुत ही अच्छा प्रयास कर रही है, हम सरकार के इस कदम की सराहना करते है, लेकिन ये सब तब तक सम्भव नही जब तक देश के आम नागरिक को इस अभियान से न न जोडा जाय और उनको स्वच्छता हेतु जागरुक न किया जाय ।
समूण फाँउडेशन द्वारा दिनाँक 31/01/2016 प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट मे "स्वच्छ भारत की पवित्र गँगा"  कार्यकर्म के तहत गँगा के घाटोँ की सफाई की जायेगी व साथ ही स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली जायेगी जिसमे लोगोँ से अपने शहर व शहर से होते हुये माँ गँगा को स्वच्छ बनाये रखने हेतु आग्रह किया जायेगा ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने किमती समय मे से 1-2 घँटे का श्रमदान करके इस अभियान से जुडेँ व स्वच्छ एँव सुन्दर भारत के निर्माण मे भागिदारी निभायेँ ।

आओ मिलकर एक सुन्दर और स्वच्छ भारत का निर्माण करेँ और सपथ लेँ कि हम अपने घर, मुहल्ले, गाँव, गली, शहर और कार्य स्थल को स्वच्छ रखेँगे ।


"टीम समूण" 

Saturday, 2 January 2016

STUDENTS CAREER GUIDANCE & COUNSELLING CAMP

Students career guidance and counselling camp was conducted on 27 & 28 April 2015 at Govt. Inter college Kandikhal, Tehri Garhwal. Uttarakhand.


TEAM SAMOON

Get involved with SAMOON for Humanity

Join us in the fight against hunger, poverty, illiteracy and inequality 


TEAM SAMOON 

Blankets Distribution

दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है वँही हमारे बीच मे कुछ लोग येसे भी जो खुले आसमान के निचे आग जला कर रात गुजारने को मजबूर है । 
समूण परिवार द्वारा एक छोटी सी कोशिस इनको कम्बल दे कर कड़ाके की ठण्ड से बचाने हेतु प्रयास । 

टीम समूण 

Monday, 23 November 2015

SAMOON CAREER GUIDANCE CAMP 2015

समूण टीम का विद्यार्थी मार्गदर्शन शिविर दिनाँक 27 व 28 अप्रैल को रा0 इ0 का0 काँडीखाल मे टीम के वरिष्ट सदस्य श्री दिपेन्द्र सिँह नेगी (दीप) जी के नेतरत्व मे सफलतापूर्वक समपन्न हुआ | टीम मे विवेक रतुडी, अजय घर्ती, परिक्षित उनियाल आदि मेम्बर शामिल थे ।
इस कैँप को सफल बनाने हेतु  आर्थिक व सामाजिक सहयोग करने वाले सभी महानुभावो का समूण परिवार ह्रदय से धन्यवाद करता है ।
आप सभी लोगो की सहयोग रूपी समूण के द्वारा इस शिविर के माध्यम से टीम समूण ने छात्रो को कैरियर जो कि हर छात्र की जिँदगी के लिये बेहद गँभीर और महत्वपूर्ण मुद्दा है के बारे मे उनका शानदार तरीके से मार्गदर्शन किया सभी छात्रो ने और वहाँ के स्थानीय लोगो ने समूण टीम के इस मानवीय कार्य के लिये धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह के कर्यक्रम करवाने की अपील की
टीम ने उन सभी को उनकी माँगो को स्वीकारते हुए विश्वास दिलवाया कि हम आगे भी इससे अच्छे मानवीय कामो को ज्यादा से ज्यादा जगहो पर करवाने मे निरँतर प्रयासरत रहेँगे
इस कार्यक्रम मे हमे कुछ जाने माने समाज सेवक ( श्री रघु भाई जरधारी -{वरिष्ट पत्रकार दैनिक जागरण और गढवाली एफ एम चैनल हेवालवाणी 90.4 के चीफ}, श्री परीक्षित उनियाल जी {कैरियर एक्सपर्ट} श्री सोमवारी सकलानी जी जाने माने कवि और प्रधानाचार्य रा.इ.का. काँडीखाल) का भरपूर सहयोग मिला समूण टीम इन सभी महानुभावो का धन्यवाद करती है 

इस कैँप मे विजेता रहे मेधावी छात्रो को टीम ने पुरस्कृत भी किया । 

निबँध प्रतियोगिता मे
प्रथम स्थान - पूजा राणा
द्तीय स्थान- नीरज डोभाल
ततीय स्थान - सोनाली पँवार
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे
प्रथम स्थान -आजाद भण्डारी
द्तीय स्थान- सँजना अधिकारी
ततीय स्थान - साक्षी डोभाल 

ने प्राप्त किया

टीम सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करती है


॥ धन्यवाद ॥  
*टीम समूण*