Sunday, 21 July 2019

हरेला पर्व के अवसर पर विवेक विहार हरिद्वार मे वर्क्षारोपण कार्यक्रम - 21/06/2019

वर्ष 2030 तक विश्व की जनसंख्या के 8.3 अरब से अधिक हो जाने का अनुमान है, जिसके कारण उस समय भोजन एवं ऊर्जा की मांग 50% अधिक तथा स्वच्छ जल की मांग 30% अधिक हो जाएगी| भोजन, ऊर्जा एवं जल की इस बढ़ी हुई मांग के फलस्वरुप उत्पन्न संकट के दुष्परिणाम से बचने के लिए अधिक से अधिक मात्रा मे वर्क्षारोपण ही एक उपाय है क्योंकि हम हर वर्ष लगभग 7-10 अरब पेड़ों को काटते हैं लेकिन उस मात्रा मे पेडो को लगा नही रहे है ।

शहरी क्षेत्रोँ मे भूनिर्माण, शहरीकरण, आधुनिकीकरण और औद्योगीकरण के कारण पेड़ोंऔर पौधों को सर्वाधिक काटे जा रहेँ है क्योंकि जनसँख्या विस्फोट के कारण जँगलो को काटकर वहाँ शहरोँ मे परिवर्तित किये जा रहे है । इसके लिए वृक्षारोपण परिवेश को सुशोभित करने का सर्वोत्तम और आसान तरीका है कि हम सड़क के किनारे, सोसाइटीयों में, पार्कों के साथ-साथ भूनिर्माण के प्रयोजन के लिए शहर में अन्य स्थानों पर वर्क्षारोपण करेँ येसा करने से वह जगह सुंदर तो दिखती ही है साथ ही गर्मी को कम करने में भी मदद करती है तथा कई अन्य लाभ भी प्रदान करती है।

समूण परिवार हर साल की तरह इस साल भी हरेला पर्व के सुभ अवसर पर ज्वालापुर हरिद्वार मे दिनाँक 21/07/2019 को विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और खाली स्थानो पर वर्क्षारोपण करेगी ।
इस वर्क्षारोपण कार्यक्रम मे समलित होने हेतु आप सभी का हार्दिक स्वागत है ।

आओ इस धरती को हरा भरा बनाते हुए अपनी भावी पिढी को स्वच्छ वातावरण मे रहने की अमुल्य “समूण” प्रदान करेँ ।

”वृक्ष कबहुँ नहीं फल भखै, नदी न संचै नीर ।
परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर”

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित













 समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

उत्तराखँड से लगातार संधिग्थ परिस्तिथियोँ मे लापता लोगोँ को खोजने हेतु पुलिस महानिदेशक को पत्र - 10/07/2019

सेवामेँ,
  श्रीमान पुलिस महानिदेशक
   उत्तराखँडॅ पुलिस

विषय - लगातार संधिग्थ परिस्तिथियोँ मे लापता लोगोँ को खोजने और दुसरोँ के साथ येसी घटना न हो के लिए उपयुक्त कदम उठाने हेतु निवेदन 

महोंदय
    वैसेँ तो पहले भी आदमियोँ के रहस्यमय स्तिथी मे लापता होने की खबरेँ आती रही है लेकिन हाल ही के दिनो मे उत्तराखँड के विभिन्न क्षेत्रोँ से लापता होने वाले लोगोँ की संख्या मे लगातार बढोतरी हुई है । अभी पिछले 3महिनोँ मे ऋषिकेशहरिद्वार एँव आसपास के क्षेत्रो से काफी लोग लापता हो गये है । कुछ परिवारोँ ने समूण सँस्था से सम्पर्क करते हुए निवेदन किया है कि हम भी उनके परिवारजनोँ को ढुँढने मे सहयोग करेँ । 
   महोदय शायद काफी और परिवारो ने भी सम्बंधित थाने मे इस सम्बंध मे FIR लिखवाई होगी और जिसका पुरा ब्योरा आपके पास होगा कि अभी तक कितने लोग लापता हो गयेँ है लेकिन जिन लोगोँ की जानकारी हमारे पास है वह इस मेल के साथ मे सल्ग्न किए गय है ।
  महोदय लोगोँ मे शँका है कि इसमे कि कहीँ कोई मानव तस्कर तो शामिल नही
कुछ लोगोँ की लाश बैराज नदी मे लापता होने के 3 - 4 दिन बाद मिली है । शायद कहीँ कोई येसा गिरोह तो नही जो लोगोँ को आत्महत्या जैसेँ महापाप करने पर मजबूर कर रहा हो ।
    महोदय परिवार के मुताबिक कमलकांत शर्मा युवक की फोन लोकेशन पँजाब की मिलि है जबकि वह हरिद्वार और ऋषिकेश के क्षेत्र से लापता हुआ है । आपके पास बेहतर टेकनोलोजी
टीम और येसी सुविधायेँ उपलब्ध है जिनके प्रयोग से आप इन गुमशुदाओ को ढुँढने मे सहयोग कर सकते है और साथ ही यदि कोई अमानवीय तत्व शामिल है तो उन्हे पकडते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही हो ताकि किसी दुसरे परिवार के साथ येसा न हो ।
 आपसे उम्मीद है कि इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मानवता की सेवा हेतु कार्य करोगे ।
  क्रिपया आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमे कमलकांत शर्मा जी और जगपाल जी की फेमली ने स्म्पर्क किया है बाकी सभी जानकारियाँ शोसल मिडिया और न्युज पेपर्स के माध्यम से प्राप्त हुई है और हमारा मकसद है किसी और के साथ येसा न हो और हर एक ब्यक्ति निडरशांति ,सुखी और सौहर्दपुर्ण वातावरण मे रहेँ ।

धन्यवाद
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌----------------------------------------------------------------------------------------------------












समूण परिवार 
मानवता की सेवा हेतु समर्पित 

बोर्ड परीक्षा 2018-2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित 02/06/2019

2 जून 2019 को समूण परिवार के सदस्य विनोद जेठुडी जी के जन्मदिन के सुभ अवसर उनके ग्रह क्षेत्र में सम्मानित सदस्य अरविंद सिँह जियाल जी एवं टीम के माध्यम से बोर्ड परीक्षा 2018-2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । 

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं और आशा करते हैं कि वह इसी तरह से आगे भी क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे ।


समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




समूण परिवार 
मानवता की सेवा हेतु समर्पित 

हरेन्द्र विष्ट को अश्रुपुर्ण श्रधांजली - 28/05/2019

भावभिनी श्रधाँजली - Harendra Singh Bisht भाई अब हमारे बीच मे नही रहे |
==================================================
परमपिता परमात्मा आपकी पुन्य आत्मा को अपने चरणॉ मे स्थान देँ और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति । ओम नम: शिवाय ||  28/05/2019 को ली अंतिम सांस ।

ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के सफल ईलाज के बाबजुद भी यह हर्दयविदारक घटना सुनने को मिली । हरेंद्र भाई के ईलाज के लिए समूण परिवार के कोशोसो के फलस्वरुप रुपये 3 लाख 50 हजार का योगदान दिया गया था जिससे हिमालयन होस्पिटल मे बान मेरो ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई गयी थी जिसमे कुल ६ लाख रुपये का खर्च आया था ।

परिवार मे हरेंद्र भाई की एक नन्ही सी गुडिया और धर्मपत्नि है । माता पिता का साया पहले ही सर से उठ गया था ।

आपका स्वागत है यदि आप हरेंद्र भाई के परिवार के लिए कुछ सहयोग करना चाहते है तो ।





समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

समूण परिवार द्वारा लगाए गए पौधे अब पेड़ का आकार लेने लगें है

योँ तो लाखों पौधे हर साल लगते है, लेकिन उन लाखों पौधों में से कितने पेड़ बन पाते है यह सोचनीय विषय है । 
समूण परिवार द्वारा लगाए गए पौधे अब पेड़ का आकार लेने लगें है । 


आओ मिलकर हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी भावी पीढ़ी को को एक प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने की अमुल्य "समूण" प्रदान करें ।



SAMOON FOUNDATION
Dedicated to humanity


दिब्याँग मनिषा के घर मे लगा विजली का कनक्शन - 17/05/2019

फाईनली मई 2019 मे मनिषा की अंधियारी जिंदगी मे विजली के प्रकाश से हुई एक छोटी सी रोशनी :- 

समूण परिवार के सदस्य अरविंद सिँह जियाल जी के कोशिसो के फलस्वरुप अनाथ और विकलाँग मनिषा के घर मे सौभाग्य योजना के तहत विजली का कनक्शन लग चुका है और विजली आ गयी है ।





SAMOON FOUNDATION
Dedicated to humanity


देवप्रयाग महाविध्यालय की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी रश्मी के माध्यम प्राप्त हुई खुबसुरत "समूण - 25/03/2019

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविध्यालय देवप्रयाग की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी रश्मी जो कि समूण परिवार की सदस्य और वोलिंटियर भी है के माध्यम प्राप्त हुआ बहुत ही खुबसुरत "समूण"

बहुत बहुत धन्यवाद डियर रश्मी आपके इस खुबसुरत क्रेशन के लिए | 

परमारथ हरि रुप है, करो सदा मन लाये
पर उपकारी जीव जो, सबसे मिलते धाये।



 समूण  परिवार 
मानवता की सेवा हेतु समर्पित 

12/03/2019 को हमसकल होने की सजा भुगतनी पडी हेमंत विष्ट को

जिंदगी और मौत की जंग लड रहे हेमंत सिँह बिष्ट की यह बदनसिबियत थी कि उनकी शकल एक येसे आदमी से मिलती है जिसको मारने के लिए किसी ने सुपारी दे रखी थी और सुपारी लेने वाले ने हेमंत के उपर गोली चला दी | हेमंत अभी विंटीलेटर पर थे और उनकी स्तिथी बहुत नाजुक बनी हुई थी |

दोषियोँ को सजा मिले इसलिए दिल्ली मे रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियो से निवेदन किया  कि एकता का परिचय दे और हेमंत को नयी जिंदगी देने के लिए लिए सहयोग के हाथ बढायेँ ।

हेमंत बिष्ट अल्मोडा उत्तराखँड के रहने वाले है और फरिदाबाद दिल्ली मे एक छोटा सा ढाबा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे | आप हेमंत के पिताजी से उनके द्वारा लिखे गए निवेदन पत्र में दिए गए नंबर पर बात कर सकते है |
३० मार्च २०१९ को हेमंत जी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर सकुशल घर वापस आ गए है | हम हेमंत जी  की कामना करते है | 

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





 

SCHOLARSHIP DISTRIBUTION PROJECT ON 16/03/2019 AT SAMOON OFFICE RISHIKESH

 समूण फाउंडेशन द्वारा मेधावी एवँ निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण में दिनांक 16 मार्च 2019 को समूण कार्यालय श्यामपुर, ऋषिकेश में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे 10 चयनित मेधावी एँव निर्धन विद्यार्थियों को ₹3000 प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये गए । इससे पहले 25 फरवरी 2019 को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में 13 चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए थे ।

उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों से जो विद्यार्थी इस कार्यक्रम में छात्रवृत्ति के चेक लेने के लिए नहीं आ पाए उनका अकाउंट नंबर लेकर उनके अकाउंट में छात्रवृत्ति के चेक जमा किए गये ।

भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए निवेदन किया था कि :-
आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए मैं राष्ट्र निर्माण में लगे आप सभी लोगों से समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने का आग्रह करता हूं । अपने बच्चे के साथ ही, किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें । यह मदद किसी बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना हो सकता है, किसी बच्चे की फीस भरनी हो सकती है या किसी बच्चे के लिए किताबें खरीदना हो सकता है । ज्यादा नहीं, तो सिर्फ एक बच्चे के लिए समाज का हर व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से ऐसे काम करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित कर सकते हैं ।

समूण परिवार के सदस्य नवीन थपलियाल जी, विनोद जेठुडी जी, संदीप नौडियाल जी और भरत भंडारी जी -  शाहजहां से, दिनेश नौडियाल जी दुबई सेराजपाल सिंह गोसाई जी यूएसए से और सुनीता बुड़ाकोटी जी स्वीडन से  के माध्यम से इन विद्यार्थियों को छात्रविर्ती प्रदान की गई ।

समूण परिवार सभी दान दाताओं का आभार प्रकट करती है एवं छात्रवृत्ति पाने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित












SCHOLARSHIP DISTRIBUTION PROJECT ON 25/02/2019 AT ONS GOVT. DEGREE COLLEGE - DEVPRAYAG

As part of our social and mankind activities, we are doing various activities to support humanity in the rural area of Uttarakhand. One of the important activity is to support underprivileged students in the rural hilly area of Uttarakhand by providing an annual scholarship.

This year also we have organized scholarship distribution & career guidance camp at ONS Govt. Degree college Devprayag on 25/02/2019. 13 selected students are provided cheque of 3000/- to each student and also guidance to select the right career path given by Mr. Kamal Kant Singh Deputy General Manager at BHEL - Haridwar & vice president of Samoon Foundation.
Thanks to school authority, our donors and family members of Samoon for Humanity for your support.

Scholarship provided to below- mentioned 13 selected students from poor family background.

1.KUMARI DURGA
2. KUMARI MANHISHA
3. KUMARI REKHA
4. TWINKAL
5. RINKI
6. KRISHNA JETHURI
7. SAPNA RAWAT
8. KARISHMA
9. ANCHAL
10. MAMTA
11. CHANDRA MOHAN
12. LALIT SINGH BISHT
13. KUMARI YASTI