Wednesday, 26 August 2020

डेढ़ साल का अभिषेक के इलाज के लिए पुनः आज ₹20,000 हॉस्पिटल के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए

 28 May 2020

डेढ़ साल का अभिषेक के इलाज के लिए पुनः आज ₹20,000 हॉस्पिटल के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं इससे पहले भी समूण फाउंडेशन ₹10,000 की सहायता कर चुके हैं । गरीब माता पिता अपने बेटे के इलाज कराने में असमर्थ थे जिसको मध्य नजर रखते हुए समूण फाउंडेशन ने इस नन्हे बच्चे की इलाज करने का निर्णय लिया है ।

केदार जी मूलतः गाँव - सज्वाण गांव, पोस्ट ऑफिस - खरसाडी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले है और अमृतसर, पंजाब में होटल में नौकरी करते थे और आजकल वहीं फंसे हुए है । ज्यादा जानकारी के लिए आप केदार जी को उनके मोबाइल नो 7347620440 पर सम्पर्क कर सकते हैं । पैसों के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
#Please_Share_to_Support





कुशाल सिंह को आर्थिक मदद

27 मई 2020

जन्म से ही दोनों पैरों से विकलांग कुशाल सिंह जी ने कभी जीवन में हार नहीं मानी और जीवन यापन करने के लिए एक छोटी सी सिलाई की दुकान खोली जहां पर थोड़ा बहुत सिलाई करके जीवन यापन कर रहे थे कि इस COVID-19 की बजह से अजकाल बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

समूण फाउंडेशन की देवप्रयाग टीम के सदस्य नीरज पंत जी द्वारा कुशाल सिंह जी को एक खाद्य सामग्री कीट - जिसमे 5kg आटा, 5kg चावल, 1 kg चीनी, 1पैकेट चायपत्ती, 2 नहाने की साबून, 1kg कपड़े धोने का साबून, 1 टूथ पेस्ट का पैकेट, 1kg नमक, 1 तेल की बोतल, मशाले इत्यादि प्रदान किये गए ।

कुशाल सिंह जी मूलतः ग्राम गोर्थिकण्डा, देवप्रयाग के मूल निवासी है, जिनकी उम्र 46 साल है और देवप्रयाग में अपनी एक छोटी सी सिलाई की दुकान चलाते है । कुशाल सिंह जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और इस कुछ करने के जज्बे को हमारा कोटि कोटि प्रणाम ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
#प्लीज_शेयर_अवश्य_करें



 

सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को समूण फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित

कोरोना को हराने के लिए हमारे गुरुजन - अध्यापक भी कोरेना वॉरियर्स के रूप में तपतपाती गरमी में घर-घर एवं गांव-गांव जाकर अहम भूमिका निभा रहे हैं । ऐसे ही कुछ सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को समूण फाउंडेशन की ओर से हरिद्वार में जूस, पानी एवं बिस्किट इत्यादि देकर सम्मानित किया गया ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट



 

भावभीनी श्रद्धांजलि अनूप सिंह रावत जी को

26 May 2020

"भावभीनी श्रद्धांजलि"


दोनों किडनी खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी अब हमारे बीच में नहीं रहे । प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुख सहने की शक्ति।

अभी 4 दिन पहले जब समूण फाउंडेशन की टीम अनूप भाई के इलाज के लिए उन्हें ₹20,000 की सहायता राशि का चेक दे रहे थे तो अनूप भाई बड़े हिम्मत से इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे थे और कह रहे थे कि जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह भी समाज एवं मानवता की सेवा हेतु कार्य करेंगे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

ॐ शांति ॐ
समूण परिवार


 

Wednesday, 5 August 2020

डेढ़ साल के अभिषेक के इलाज के लिए समूण परिवार हर संभव प्रयासरत हैं

26 मई 2020

डेढ़ साल के अभिषेक के इलाज के लिए समूण परिवार हर संभव प्रयासरत हैं । समूण फाउंडेशन ने तत्काल ₹10,000 की सहायता भेजकर अभिषेक का इलाज शुरू करवा दिया था और आज पुनः ₹20000 की सहायता भेजी जा रही है, साथ ही डॉक्टर एवं हॉस्पिटल से इस गरीब परिवार के इलाज के लिए डिस्काउंट देने हेतु भी प्रयास जारी हैं ।

हम अभिषेक के जल्द स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना करते हैं।

सभी दानदाताओं का आभार ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





ऋषिकेश भरत मंदिर विद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडीं कामगारों के ठहरने और उनको मुख्य सुविधाएं दी

Date: 25 May 2020

ऋषिकेश भरत मंदिर विद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडीं कामगारों के ठहरने और उनको मुख्य सुविधाएं जैसे पीने के पानी तक न मिलने की खबर अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित हुए हैं।

जिसको मध्यनजार रखते हुए समूण फाउंडेशन की टीम ने वहाँ पर रुके हुए 45 प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

समूण फाउंडेशन निरंतर 29 मार्च से उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर जरुरतमंद लोगों, राहगीरों, दिव्यांगों, साधु-संतों, दूरस्थ पहाड़ी गाँवो में रह रहे बुजुर्गों, दूसरे राज्यों के फंसे हुए मजदूरों आदि के लिए जलपान, भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम वृहद स्तर पर चला रही है । सभी दानदाताओं का आभार।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित










Tuesday, 28 July 2020

समूण फाउंडेशन द्वारा हिमांचल से नेपाल की ओर पैदल निकले नेपाली मजदूरों की मदद

Date: 24 मई 2020

हिमांचल से नेपाल की ओर पैदल निकले नेपाली मजदूरों को देहरादून के समीप समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा कल दिनाँक 23 मई 2020 को दिन में जलपान एवं रात्री को भोजन करवाया गया।

COVID-19 महामारी की वजह से हर कोई पैदल ही अपने घरों की ओर जा रहे हैं क्योंकि जहां पर भी यह लोग नौकरी कर रहे थे वहां पर उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं जिस कारण से जीवन यापन करने हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको मद्देनजर रखते हुए इन्होंने पैदल ही अपने घर की ओर जाने का निर्णय लिया है।

समूण परिवार लगातार ऐसे ही प्रवासी कामगारों को उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर राशन एवं भोजन वितरित कर रही है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित








अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से ₹20,000 की धनराशि

Date: 24 मई 2020

दोनों किडनियां खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से ₹20,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया और आगे भी हर संभव प्रयासरत हैं।

समूण परिवार अनूप जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं। यदि आप अनूप जी एवं उनके परिवार को सहयोग करना चाहते है तो निम्नलिखित समूण अकाउंट में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं, आपके द्वारा दी गई दानराशि अनूप जी के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग की जाएगी।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
SWIFT CODE : AXISINBB093
MICR CODE : 249211102


समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

देवप्रयाग में दूसरे राज्यों के फंसे हुए जरूरतमंद मजदूर एवं मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई

Date: 23 मई 2020

देवप्रयाग में दूसरे राज्यों के फंसे हुए जरूरतमंद मजदूर एवं मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई, जिनके न तो रोजगार है और न वापस जाने का किराया और न ही राशन खरीदने के पैंसे ।





समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

सतपुली, ब्लॉक के बिडंग गांव के अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई

Date: 23 मई 2020

समूण फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 23 मई 2020 को पौड़ी गढ़वाल की दूरस्थ गांव बिडंग, तहसील - सतपुली, ब्लॉक - कलजीखाळ में अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई ।

इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले समूण परिवार के सदस्य अरविंद जीयाल, अरविंद कुमार एवं दीपक बेडवाल जी का अथक सहयोग प्राप्त हुआ

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित