Tuesday, 25 August 2020

कुशाल सिंह को आर्थिक मदद

27 मई 2020

जन्म से ही दोनों पैरों से विकलांग कुशाल सिंह जी ने कभी जीवन में हार नहीं मानी और जीवन यापन करने के लिए एक छोटी सी सिलाई की दुकान खोली जहां पर थोड़ा बहुत सिलाई करके जीवन यापन कर रहे थे कि इस COVID-19 की बजह से अजकाल बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

समूण फाउंडेशन की देवप्रयाग टीम के सदस्य नीरज पंत जी द्वारा कुशाल सिंह जी को एक खाद्य सामग्री कीट - जिसमे 5kg आटा, 5kg चावल, 1 kg चीनी, 1पैकेट चायपत्ती, 2 नहाने की साबून, 1kg कपड़े धोने का साबून, 1 टूथ पेस्ट का पैकेट, 1kg नमक, 1 तेल की बोतल, मशाले इत्यादि प्रदान किये गए ।

कुशाल सिंह जी मूलतः ग्राम गोर्थिकण्डा, देवप्रयाग के मूल निवासी है, जिनकी उम्र 46 साल है और देवप्रयाग में अपनी एक छोटी सी सिलाई की दुकान चलाते है । कुशाल सिंह जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और इस कुछ करने के जज्बे को हमारा कोटि कोटि प्रणाम ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
#प्लीज_शेयर_अवश्य_करें



 

No comments:

Post a Comment