07 July 2020
आग में बुरी तरह जले राजेन्द्र जी को 2 हॉस्पिटल से निराशा के बाद
फाइनली महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में सफल सर्जरी के बाद जिदगी की जंग
जीतकर घर वापस लौट गए है ।
#समूण_फाउंडेशन ने राजेंद्र जी के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया और निरंतर उनके परिवार के साथ बने हुए थे तथा पल-पल की खबरें ले रहे थे ।
#समूण_फाउंडेशन द्वारा राजेन्द्र जी के इलाज के लिए ₹11000 की सहायता राशि प्रदान की गई ।
#समूण_परिवार राजेंद्र जी के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/2624517054543493/
No comments:
Post a Comment