Date: 25 May 2020
ऋषिकेश
भरत मंदिर विद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडीं कामगारों के ठहरने और उनको
मुख्य सुविधाएं जैसे पीने के पानी तक न मिलने की खबर अखबारों के मुख्य
पृष्ठ पर प्रकाशित हुए हैं।
जिसको मध्यनजार रखते हुए समूण फाउंडेशन
की टीम ने वहाँ पर रुके हुए 45 प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों के लिए जलपान
की व्यवस्था की गई।
समूण फाउंडेशन निरंतर 29 मार्च से उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर जरुरतमंद लोगों, राहगीरों, दिव्यांगों, साधु-संतों, दूरस्थ पहाड़ी गाँवो में रह रहे बुजुर्गों, दूसरे राज्यों के फंसे हुए मजदूरों आदि के लिए जलपान, भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम वृहद स्तर पर चला रही है । सभी दानदाताओं का आभार।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment