26 मई 2020
डेढ़ साल के अभिषेक के इलाज के लिए समूण परिवार हर संभव प्रयासरत हैं ।
समूण फाउंडेशन ने तत्काल ₹10,000 की सहायता भेजकर अभिषेक का इलाज शुरू करवा
दिया था और आज पुनः ₹20000 की सहायता भेजी जा रही है, साथ ही डॉक्टर एवं
हॉस्पिटल से इस गरीब परिवार के इलाज के लिए डिस्काउंट देने हेतु भी प्रयास
जारी हैं ।
हम अभिषेक के जल्द स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना करते हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment