Tuesday, 25 August 2020

भावभीनी श्रद्धांजलि अनूप सिंह रावत जी को

26 May 2020

"भावभीनी श्रद्धांजलि"


दोनों किडनी खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी अब हमारे बीच में नहीं रहे । प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुख सहने की शक्ति।

अभी 4 दिन पहले जब समूण फाउंडेशन की टीम अनूप भाई के इलाज के लिए उन्हें ₹20,000 की सहायता राशि का चेक दे रहे थे तो अनूप भाई बड़े हिम्मत से इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे थे और कह रहे थे कि जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह भी समाज एवं मानवता की सेवा हेतु कार्य करेंगे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

ॐ शांति ॐ
समूण परिवार


 

No comments:

Post a Comment