कोरोना को हराने के लिए हमारे गुरुजन - अध्यापक भी कोरेना वॉरियर्स के रूप में तपतपाती गरमी में घर-घर एवं गांव-गांव जाकर अहम भूमिका निभा रहे हैं । ऐसे ही कुछ सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को समूण फाउंडेशन की ओर से हरिद्वार में जूस, पानी एवं बिस्किट इत्यादि देकर सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment