Tuesday, 25 August 2020

नाइजीरिया में कार्य करने वाले समूण फाउंडेशन के सदस्य मेहरबान सिंह रावत जी

06 June 2020

नाइजीरिया में कार्य करने वाले समूण फाउंडेशन के सदस्य मेहरबान सिंह रावत जी इस वैश्विक महामारी COVID-19 की बजह से यही इंडिया में फंस गए है, लेकिन उन्होंने इस समय घर मे न बैठकर बल्कि पिछले 2 महीनों से लगातार स्कूटी, पैदल और गाड़ी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का निश्चय किया और कर रहे हैं ।
आज पुनः ऋषिकेश मैं चिन्हित जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
समूण परिवार ऐसे ही मानवता प्रेमियों का एक समूह है जो स्वयं की चिंता न करते हुए दूसरों की मदद हेतु हर संभव प्रयास करते हैं ।

समूण परिवार
मानवता के सेवा हेतु समर्पित
PLEASE#SHARE TO SUPPORT



 

No comments:

Post a Comment