06 June 2020
नाइजीरिया में कार्य करने वाले समूण फाउंडेशन के सदस्य मेहरबान सिंह
रावत जी इस वैश्विक महामारी COVID-19 की बजह से यही इंडिया में फंस गए है,
लेकिन उन्होंने इस समय घर मे न बैठकर बल्कि पिछले 2 महीनों से लगातार
स्कूटी, पैदल और गाड़ी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री
पहुंचाने का निश्चय किया और कर रहे हैं ।
आज पुनः ऋषिकेश मैं चिन्हित जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
समूण परिवार ऐसे ही मानवता प्रेमियों का एक समूह है जो स्वयं की चिंता न करते हुए दूसरों की मदद हेतु हर संभव प्रयास करते हैं ।
No comments:
Post a Comment