28 May 2020
डेढ़ साल का अभिषेक के इलाज के लिए पुनः आज ₹20,000 हॉस्पिटल के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं इससे पहले भी समूण फाउंडेशन ₹10,000 की सहायता कर चुके हैं । गरीब माता पिता अपने बेटे के इलाज कराने में असमर्थ थे जिसको मध्य नजर रखते हुए समूण फाउंडेशन ने इस नन्हे बच्चे की इलाज करने का निर्णय लिया है ।
केदार जी मूलतः गाँव - सज्वाण गांव, पोस्ट ऑफिस - खरसाडी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले है और अमृतसर, पंजाब में होटल में नौकरी करते थे और आजकल वहीं फंसे हुए है । ज्यादा जानकारी के लिए आप केदार जी को उनके मोबाइल नो 7347620440 पर सम्पर्क कर सकते हैं । पैसों के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए ।
No comments:
Post a Comment