Monday, 3 October 2022

 DATED: 26 OCTOBER 2021 (TUESDAY)

15 ऑक्टूबर 2021 को ज्यों ही समूण फ़ाउंडेशन की टीम को रजनी जी का आर्थिक सहायता हेतु निवेदन पत्र प्रपट हुआ वैसे ही समूण टीम ने कार्यवाही करते हुये रजनी परिवार एवं आर्थिक स्थिति के संन्ध मे अपने सोश्ल मीडिया के सभी प्लैटफ़ार्म पर एक पोस्ट के मध्यम से सदस्यों एवं समस्त जनों से मदद हेतु अपील की कि तीन धारा ढाबे मे काम करते हुए गबल सिँह जी अपने परिवार का भरण पोषण बखुबी कर रहे थे लेकिन पिछले 2 सालोँ से बिटिया रजनी कैंसँर जैसे गम्भीर बिमारी से ग्रसित है और गबल सिँह जी ने अपने सामर्थ्य अनुसार बिटिया के ईलाज मे कोई कसर नही छोडी और अभी तक सगे सम्बंधियोँ एँव रिस्तेदारोँ से कर्ज ले कर लाखोँ रुपये खर्च कर चुके थे । बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रजनी को अपनी पढाई बीच मे ही छोडकर अब कौलेज की जगह होस्पिटल के बेड मे कीमियोथैरेपी के लिए हर महिने जाना पडता है । ऋषिकेश एम्स मे ईलाज करते करते हुए जब कोइ फर्क नही पडा तो अब देहरादुन के हिमालयन होस्पिटल से ईलाज चल रहा था लेकिन डाक्टरो ने कहा था कि यथासिघ्र ALLOGENEIC BONE MARROW TRANSPLANT करना पडेगा जिसका अनुमानित खर्च Rs. 8,00,000/- (8 लाख) बताया है । होस्पिटल ने बताया है कि जब भी पैंसोँ की ब्यवस्था हो जाएँ यथासिघ्र बोनमेरो ट्रंसप्लांट के लिए होस्पिटल मे भर्ती होना पडेगा । परिवार के पास जितना पैसा था वह अब तक पिछले ढाई सालोँ मे खर्च कर चुके हैँ लेकिन अब इतने पैँसोँ की ब्यवस्था करनेँ मे असमर्थ हैँ इसलिए सभी करुण हर्दय के दानदाताओँ से सहयोग की अपील की है । परिवार ने बताया है कि इस बिमारी मे आयुष्मान कार्ड प्रयोग नही होता है इसलिए आयुष्मान कार्ड का प्रयोग नही कर सकते हैँ । हमने परिवार सीधे संपर्क के लिए परिवार रजनी का पूरा एड्रैस शेयर किया कि परिवार मुलत: गाँव - पुंडोरी, पोस्ट ओफिस - बच्छेलीखाल, जिला - टिहरी गढवाल के मूल निवासी हैँ ।














19 अक्टूबर 2021

तीन धारा ढाबे में मजदूरी करने वाले पिता की लाडली बिटिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए #बोनमैरो_ट्रांसप्लांट के लिए एक बार पुनः हॉस्पिटल में भर्ती तो करा लिया था  लेकिन 8 लाख रुपयों की ब्यवस्था करना बेबस पिता के लिए इतना भी आसान नहीं था । फिर समूण परिवार के सदस्यों, अनुयायियों और दान दाताओं की ओर से अगली सुबह हॉस्पिटल में जा कर 60,000/- हजार रुपयों की छोटी सी सहायता की एवँ आगे भी हर सम्भव प्रयासरत था । कुछ दानराशि डायरेक्ट परिवार के एकाउन्ट में भी ट्रांसफर हुई थी  जिसका सम्पूर्ण विवरण सभी के  साथ साझा किया गया ।













21 अक्टूबर  2021
समूण परिवार के सभी सदस्यों, अनुयायियों और दान दाताओं के सहयोग से रजनी के ईलाज के लिए 60,000/- प्रदान किये गए हालांकि 8 लाख की तुलना में यह दान राशि बहुत कम  थी लेकिन हमारा प्रयास अभी भी जारी था लक्ष्य था कि कम से कम 1 लाख की सहायता कर पाएं । रजनी के इलाज के लिए दान एकत्रित करने में सम्मानित सदस्य अनुराग चौहान जी के प्रयास सराहनीय रहे थे  एवं 60,000 कैश भी स्वयं अनुराग जी द्वारा हॉस्पिटल में जाकर प्रदान किए थे  । कुछ सदस्यों के माध्यम से रजनी की पिता जी के एकाउन्ट में डायरेक्ट ट्रांसफर की गई।















 26 अक्टूबर  2021
रजनी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन के सदस्यों, दान दाताओं एवं अनुयायियों की ओर से रुपए 1,11,000 की आर्थिक सहायता रजनी के पिता जी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे । इसके साथ ही लगभग समूण फाउंडेशन के निवेदन पर पुन्डोरी गांव के प्रवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए 3,00,000 की सहायता राशि डायरेक्ट गब्बल सिंह जी के एकाउन्ट में ट्रांसफर किए जो कि अपने आपमें काबिलेतारीफ थे  । यदि हर गांव के ग्रामीण मिलकर अपने गांव में निर्धन परिवारों की सहायता के लिए इसी तरह से आगे आए तो उत्तराखंड के हर गांव में कोई बेबस न रहे । इस तरह से कुल 4 लाख से अधिक का दान प्राप्त हो चुका  था ।
#समूण_परिवार अपने सभी सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयायियों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं कि जब कभी भी किसी जरूरतमंद के हितार्थ आपसे निवेदन किया गया आप ने बढ़ चढ़कर दान दिया जिसके लिए हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं । बिना आपके सहयोग के कुछ भी सम्भव नही इसलिए अपना आशीर्वाद एवं प्यार इसी तरह से बनाए रखें ताकि हम कुछ और मुरझाए हुए भी चेहरों पर खुशी की समूण प्रदान करने में सफल हो सकें। 








v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2649759801825716/2649759648492398/



Saturday, 1 October 2022

In the village of Paingad, Chamoli, ration supplies were distributed to 18 disaster-affected families, along with tarpaulins for their livestock.

 DATED: 23 OCTOBER 2021 (SATURDAY)

चमोली के ग्राम सभा पैनगढ में भारी बारिश से आयी आपदा जिसकी वजह से वहां के 18 परिवार टेंटों में रहने को मजबूर तथा मवेशियों को खुले आसमान के नीचे रखने को विवश हो रखे थे और टिवीटर  के माध्यम से प्रकाश देवराड़ी द्वारा प्राप्त जानकारी तथा उक्त गांव के रहने वाले अशोक जी द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए समूण फाउंडेशन ने 18 परिवारों के लिए राशन तथा उनके मवेशियों के लिए तिरपाल उनके गांव में जरुरतमंदों की वितरित किए गए। 

















v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2645833732218323/2645801932221503/

v  https://fb.watch/aLOEHLxGga/

An amount of ₹10,000 was transferred to Babita Ji's account as financial assistance for the education of minor children.

 DATED: 23 OCTOBER 2021 (SATURDAY)


पैठाणी, पौडी गढ़वाल निवासी बबीता देवी जी के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने अपने चार नाबालिग बच्चों के शिक्षा हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन किया था, समूण फाउंडेशन ने बच्चों की शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए तत्काल बबिता जी के अकाउंट में रुपए 10,000 की आर्थिक सहायता ट्रांसफर की।
बबिता देवी के पति की 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है, जिस कारण घर में आय का कोई श्रोत न होने के कारण जीविकोपार्जन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिससे बच्चों की फीस, कपड़े व स्टेशनरी आदि नही खरीद पा रही थी । बच्चे - शिवानी कक्षा 11, आयुष कक्षा 9, लोकेश कक्षा 5 तथा दीपेश कक्षा 3 में पढ़ते हैं |






















https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2640484722753224/2640484646086565


The Samoon Foundation team reached the village of Main Tyokhar, Post Office – Chirbatia, District Rudraprayag, with the complete ration needed for the wedding of a girl from another underprivileged family.

 DATED: 07 OCTOBER 2021 (THURSDAY)

एक और निर्धन परिवार की कन्या की शादी में लगने वाले सम्पूर्ण राशन लेकर समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुंची गांव - त्योखार, पोस्ट ऑफिस - चिरबटिया, जनपद रुद्रप्रयाग में खजानी देवी जी के घर । आपको बता दें कि खजानी देवी के पति पिछले 18 सालों से गुमशुदा थे । और उसके बाद से चार बच्चों (तीन लड़कियां और एक लड़का) के पालन पोषण की जिम्मेदारी खजानी देवी के ऊपर आई थी । खजानी देवी ध्याडी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी  और बड़ी बेटी की शादी 14/10/2021 तारीख को सुनिश्चित की गई थी लेकिन गरीब खजानी देवी राशन की व्यवस्था करने मे असमर्थ थी । फिर समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य श्री सुदर्शन सिंह पंवार जी के सौजन्य से इस गरीब कन्या की शादी में राशन उपलब्ध कराई गई । समूण परिवार ने कन्या के सुखमय विवाहित जीवन की कामना करते हुए उन्हे ढेर सारी शुभकामनायें दी ।












v  https://fb.watch/aMrJVewRhQ/


Shanti Devi Ji was provided with two months' worth of ration and financial assistance of ₹7,000.

 DATED: 21 SEPTEMBER 2021 (TUESDAY)

ग्रामसभा जखोली ,जिला- रुद्रप्रयाग में शांति देवी जी जिनके पति का अगस्त माह में स्वर्गवास हो गया था और तत्पश्चात चार बेटियों के लालन पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी शांति जी के ऊपर आ गयी थी  । आय का कोई साधन न होने के कारण परिवार के ऊपर खाने पीने का संकट उत्पन्न हो गया था । जैसे ही यह बात समूण फाउंडेशन को पत्र के माध्यम से प्राप्त हुयी। वैसे ही समूण फाउंडेशन के कर्मठ व सम्मानित सदस्य श्री नंदकिशोर राणा जी द्वारा इस परिवार के लिए अगले 2 महीने का राशन तथा 7000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।






Samoon Foundation provided educational materials to the orphaned grandchildren of Gabbar Singh Sajwan Ji.

 DATED: 22 SEPTEMBER 2021 (WEDNESDAY)

शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा वह वस्तु है जो हमें एक सभ्य इंसान बनाती है और समाज के उन्नति में अपना योगदान देती है | शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता होती है।
ज्योति से ज्योति जगाते चलों,
ज्ञान की गंगा बहाते चालों,
हर हाथ कलम और किताब थमाते चलो। 
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य नंदकिशोर राणा जी, जगत मनराल जी एवं मुकेश लखेरा जी के सौजन्य से समूण फ़ाउंडेशन ने गब्बर सिंह सजवान जी के अनाथ नाती-नातिन को पाठन सामग्री प्रदान की गई । जिसमें उन्हें किताबें एवं स्कूल की ड्रेस प्रदान की गई  थी । समूण फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्य दोनों बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।







The Samoon Foundation team visited the school and distributed notebooks, books, pens, pencils, and other supplies to children from underprivileged backgrounds.

 DATED: 18 SEPTEMBER 2021 (SATURDAY)


ऋषिकेश में पंख नामक संस्था बच्चोँ को निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य कर रही थी  लेकिन उस समय  में विद्यालय के पास कोरोना के चलते पर्याप्त फंड ना होने के कारण स्कूल को चलाने में कठिनाइयों का सामना कर रहा था जिससे बच्चों की पढाई पर असर पड़ रहा था । सँस्था के निवेदन पर विध्यालय मे अध्यनरत गरीव पृष्टभूमि  के बच्चोँ को समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा विद्यालय मे जा कर कॉपी, किताबें, पेन पेंसिल इत्यादि प्रदान किया गया | 
उत्तराखँड मे बच्चोँ को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्धन विद्यार्थियोँ को छात्रवृत्ति प्रदान करना, कम्प्युटर प्रशिक्षण प्रदान करना, निशुल्क विद्यालय चलाना इत्यादि नेक कार्यो मे पिछले ११ सालोँ से कार्यरत है। 




v https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2610595449075485/2610594355742261




A cheque of ₹11,000 was presented to Harshmani Lal Ji, who is battling a serious illness like cancer, as a small contribution towards his treatment by the Samoon Foundation.

DATED: 31  AUGUST 2021 (TUESDAY)

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हर्षमणिलाल जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से छोटी सी सहयोग राशी के रूप में रुपए 11,000/- का चेक उनको प्रदान किया गया और आगे भी हर्ष मणिलाल जी के इलाज के लिए हर संभव प्रयासरत थी ।
हर्ष मणिलाल जी कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार है तथा उपचार के दौरान पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है। आनन-फानन में उनके भाई किशोरी लाल जी जो जयपुर में एक प्राइवेट नौकरी करते थे  उन्हें अपने साथ जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके कैंसर का ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसमें डेढ़ लाख का खर्च लगेगा।
किशोरी लाल जी जो नौकरी करते हैं उससे सिर्फ उनके परिवार का पालन पोषण ही कर पाते हैं कैंसर जैसी बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ थे  जितना उनसे से हो पाया उन्होंने किया परंतु अब उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो गई थी  और इलाज करवाने में असमर्थ थे  उनके भाई द्वारा उन्हें एम्स में लाया गया जहां पर उनका ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से हो जाएगा परंतु इससे पहले काफी सारे टेस्ट करवाने हैं जिसके लिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता थी ।
हम हर्ष मणि जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं और समूण फाउंडेशन के उन सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हैं जो निरंतर जरूरतमंदों को हितार्थ समूण फाउंडेशन में दान देते रहते हैं।

















https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2598247803643583/2598247550310275

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे प्रताप सिंह जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से छोटी सी धनराशि रुपए 17,000/- का चेक उनके घर जाकर उनके इलाज हेतु दी गई।

 DATED: 31  AUGUST 2021 (TUESDAY)

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे प्रताप सिंह जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से छोटी सी धनराशि रुपए 17,000/- का चेक उनके घर जाकर उनके इलाज हेतु दी गई और आगे भी प्रताप जी के इलाज के लिए हर संभव मदद का प्रयास करती रहेगी का अस्वासन दिया। 

आपको बता दें कि इससे पहले प्रताप सिंह जी की प्यारी बिटिया अवंतिका भी कैंसर जैंसे गंभीर बीमारी से लड़ते हुए हम सभी को छोड़कर चल बसी और अब प्रताप सिंह पिछले 6 महीनों से बिस्तर पर पड़े हुए थे  और पैसे न होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे  जिसको मध्यनजर रखते हुए समूणफाउंडेशन ने एक छोटी सी कोशिश के तहत छोटी सी धनराशि प्रदान की ,जो सिर्फ और सिर्फ अपने सम्मानित सदस्यों एवं दानदाताओं के माध्यम से प्राप्त हुई थी। 







After the passing of her parents, Khushi, who has been living alone, was provided with financial assistance of ₹5,000 and two months’ worth of ration by the Samoon Foundation.

 DATED: 22  AUGUST 2021 (SUNDAY)

माता पिता के इस दुनियां से चले जाने के पश्चात खुशी अकेली नही बल्कि हम सब खुशी के साथ थे । समूण_परिवार #खुशी की खुशी के लिए हर संभव प्रयासरत था , अगले 2 महीने की राशन तथा 5000 रूपये की छोटी सी आर्थिक सहायता तत्काल पहुंचाई गई और भविष्य में भी शिक्षा हेतु हरसंभव प्रयासरत रहेगा । 














https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2586021364866227/2586021128199584