Friday, 27 January 2023

"Our Bond with Trees" program.

 

दिनांक शुक्रवार 22जूलाई2022

कार्यक्रम 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर शुरू हुआ यह पौधरोपण कार्यक्रम अगले कुछ दिनों तक चला और हर साल की भांति इस साल भी एक हजार पौधों के पौधरोपण के लक्ष्य को हम सफलतापूर्वक पूर्ण करने में सफल हुए ।

1000 पौधों के सफलतापूर्वक पौधरोपण और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल हेतु हम ग्रामीणों और विद्यालयों के साथ मिलकर उनकी निजी और सार्वजनिक भूमि यह पौधरोपण कार्यक्रम करते हैं । 2 दिनों तक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मुन्नाखाल, साकनिधार, सौड़पानी, कुर्न, चिलपड, मुन्नाखाल अवाणी आदि गांवों में 600 पौधों का सफलतापूर्वक पौधरोपण किया गया था  । इस बार के निरक्षण पर हमने पाया कि पिछले वर्षों में लगाए गए पौधे आज पेड़ बनकर खड़े । थे जो परिवार अपने पौधों को पेड़ बनाने में सफल होते थे  उन्हें संस्था की ओर से सम्मान पत्र भी दिया जाता है ।

प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएँ और पेड बनने तक उसकी देखभाल करेँआज हम स्वार्थ के लिए पेड़ तो काटते है लेकिन पेड़ लगाना भूल जाते है जिससे ग्लोबल वार्मिग की समस्या आज इतनी उग्र होती चली जा रही है । आओ हम सब मिलकर अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाएं और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें 






27 जुलाई 2022

उत्तराखंड के#लोकपर्व‌_हरेलााके सुभ अवसर पर 1000 पौधों के पौधरोपण के अभियान में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा#कुर्नगांव, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण के साथ मिलकर भी पौधरोपण किया गया ।



v  https://fb.watch/gP_G9Wdk0m/

v  https://fb.watch/gP_HWnbtpk/

v  https://fb.watch/gP_KvV3Cri/


Wednesday, 25 January 2023

Responsibility for the education of Aarushi and Keshav.


Date: Friday, 24th June 2022 

 "Samoon Foundation Supports Orphan Siblings' Education in Tehri Garhwal". The Samoon Foundation has undertaken the educational responsibility of orphaned siblings, Arush and Keshav, whose parents are no longer with them. The Foundation has facilitated the payment of the entire annual tuition fee of Rs. 23,560/- for both siblings at Samskar Srijan Vidyalaya in Rishikesh Dwarahal, issuing a check directly to the school. On Friday, June 24, 2022, the Samoon Foundation completed the payment for the academic session 2022-2023 on behalf of Arush and Keshav, residents of Gram Panchayat Borgaon, Patti Dogi, Tehri Garhwal. Under the care of Bhim Singh Devan, a tailor facing financial difficulties himself, the siblings have found a guardian after losing their parents. Recognizing the financial challenges faced by the caretaker in providing education and meeting additional expenses, the Samoon Foundation has committed to supporting their education. In the previous academic session 2021-2022, the Foundation had already paid the annual fee of Rs. 11,000/- to the school. Present on the day of payment, June 24, 2022, were Smt. Sunitha Devi, the school's Principal, along with the manager, Himanshu Panwar, and the siblings Arush and Keshav. Also in attendance were Bhim Singh Devan, his wife Sanju Devi, and Kamal Joshi, the office coordinator of the Samoon Foundation. The Principal expressed gratitude for the Foundation's remarkable commitment to education and hoped for continued support for these children. Over the past six years, the Samoon Foundation has actively contributed to education, granting annual scholarships totalling 3 lakhs rupees to 100 children each year. Additionally, they operate a district-level computer centre in Akhodi, Tehri district, and a rural ideal school in Suman, Rudraprayag district, greatly benefiting rural children. 

दिनांक शुक्रवार 24 जून 2022

दिनांक 24/06/2022 समूण फॉउंडेशन ऋषिकेश द्वारा ढालवाला स्थित संस्कार सृजन विद्यालय में कक्षा पांच व कक्षा तीन में अध्यनरत अनाथ भाई-बहिन आरुषि दवाण व केशव दवाण का सम्पूर्ण वार्षिक शैक्षणिक शुल्क तेईस हजार पांच सौ साठ रूपये (23,560/-) का भुगतान  विद्यालय को चेक के माध्यम से  किया गया था ।

आरुषि व केशव मूल रूप से ग्राम पंचायत बोरगांव, पट्टी दोगी, टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं जिनके माता पिता का देहांत बहुत पहले हो चूका था  व ढालवाला निवासी इनके ताऊ भीम सिंह दवाण द्वारा इन बच्चों का लालन-पालन किया जा रहा था। भीम सिंह जी की भी आर्थिक स्तिथि बहुत अच्छी नहीं  थी वह पेशे से एक  टेलर हैं जो की बमुश्किल अपने स्वयं के तीन बच्चों का लालन-पालन व शिक्षण कर पा रहे थे ऐसे में आरुषि व केशव की शिक्षा का अतिरिक्त खर्च वहन करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था ऐसे में समूण फॉउंडेशन ने आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी स्वयं पर लेकर पिछले शैक्षिण सत्र 2021-2022 में विद्यालय को इनकी वार्षिक फीस हेतु रु०  ग्यारह हजार (11000/- ) का  किया भुगतान गया व  दिनांक  24.06.2022 को वर्तमान शैक्षाणिक सत्र 2022-2023 की सम्पूर्ण वार्षिक फीस 23560/- का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्रीमती सुनीता देवी के साथ प्रबंधक हिमांशु पंवार को आरुषि व केशव के ताऊ भीम सिंह दवाण व ताई संजू देवी की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया । समूण फॉउंडेशन की ओर से कार्यालय संचालिका संतोषी बलोनी व सदस्य कमल जोशी मौजूद रहे ।

प्रधानाचार्य ने कहा की समूण फॉउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है व उम्मीद जताई कि आगे भी इन बच्चों के लिए समूण फॉउंडेशन सहयोग करती रहेगी। 

समूण फॉउंडेशन पिछले 6 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य कर रही थी  जिसमे प्रतिवर्ष 100 बच्चों हेतु कुल 3 लाख रूपये की वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण व् ग्राम अखोडी जिला टिहरी एवं ग्राम सुमाड़ी जिला रुद्रप्रयाग में दो वृहद कम्प्यूटर सेंटर सहित जिला उत्तरकाशी के सुदूर गाँव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय के नाम से विद्यालय संचालित कर रहा है, जिनसे कई ग्रामीण बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित






https://fb.watch/gPo7QAmrSh


On Yoga Day, the message of "Practice Yoga, Stay Healthy" was conveyed to the villagers and the general public.

 Date: Tuesday, 21st June 2022

 "Celebrating International Yoga Day in Chamoli: Promoting Health and Wellness" On the occasion of International Yoga Day, the message of health and well-being resonated among rural communities and the general public. In Chamoli village, the Samoon Sewing and Embroidery Training Centre orchestrated yoga sessions specifically catered to women and children. The centre actively promoted the significance of Yoga Day, aiming to proliferate the message of health and well-being throughout the rural population.








समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र चमोली में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा केंद्र में योग दिवस मनाया और करें योग,रहें निरोग के संदेश को ग्रामीणों एवँ जनमानस तक पहुंचाया।

https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid0ozH7fNbGFd8YmFvvckMvgN7Z



Tuesday, 24 January 2023

Annual scholarships were provided for the education of meritorious students.

 

दिनांक सोमवार 18 अप्रैल 2022

मयंक और आदर्श के पिता पिछले कई सालों से लापता थे । सिंगल मदर्स घर का खर्चा और पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकती थी  इसलिए समूण फाउंडेशन हमारे एक सम्मानित सदस्य की मदद से दोनों मेधावी भाई-बहनों को स्कॉलरशिप देकर पिछले 3 साल से परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।

शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए शिक्षा शुल्क मयंक और आदर्श के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था । हम व्यक्तियों और संगठनों से भी विनम्र अपील करना चाहते हैं कि ग्रामीण उत्तराखंड में वंचित छात्रों की शिक्षा के लिए आपको जो भी समर्थन उपयुक्त लगे, कृपया आगे आएं।


v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2811068262361535/2811068095694885/


Ration and utensils were provided by Samoon Foundation to the families affected by a fire incident in the village of Khera.

 01 अप्रैल 2022

ग्राम खेड़ा, पट्टी - पलीगड, जौनपुर टिहरी गढ़वाल निवासी खिलदास और अमरदास जी द्वारा अपनी मेहनत और मजदूरी से बनाया हुआ घर पल भर में ही राख के ढेर में तब्दील हो गई ।घटना 31 मार्च की थी  उस दिन सुबह के 10:00 बजे घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी जिसको बुझाने के लिए प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया था। भगवान का लाख-लाख शुक्र  कि यह घटना दिन के समय हुई इसलिए किसी की जन हानि का नुकसान नहीं हुआ ।
इस परिवार के पास जो भी था सब जलकर रात में तब्दील हो गया है, स्थिति यह थी कि परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर था और खाने के लिए परिवार के पास राशन और बर्तन तक नही थे। ग्राम प्रधान के माध्यम से उक्त परिवार के सहायतार्थ एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ था।








11 अप्रैल 2022
टिहरी गढ़वाल निवासी खिलदास और अमरदास जी के घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से सब कुछ जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया था । परिवार के पास राशन, बर्तन और सर ढकने को छत तक नही बची थी ।
पीड़ित परिवार की ओर से समूण परिवार के पास सहायतार्थ एक निवेदन पत्र भेजा था, घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पीड़ित परिवारों के लिए बर्तन एवँ खाध्य सामग्री भेजी गई । 





v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/522867672554381



Ration worth ₹21,000 was provided for the wedding of a girl from an underprivileged family.

दिनांक शनिवार09अप्रैल2022

 समूण परिवार के सम्मानित सदस्योँ के सौजन्य से एक और निर्धन परिवार की कन्या की शादी मे रुपये 21,000/- की राशन प्रदान की गयी । समूण परिवार पिछले 11 वर्षोँ से निरंतर उत्तराखँड मे असहाय, बेबस और निर्धन परिवारोँ के सहायतार्थकार्य कर रही है ।




v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2803089113159450/2803087393159622/


Sunday, 1 January 2023

On the occasion of New Year 2023, blankets were distributed to poor people by the Samoon team.

 Date-1/01/2022

"Winter's Wrath: Protecting the Vulnerable in North India's Cold Nights" 

In the cold of January, while many of us stayed warm inside our homes, others were forced to spend their nights under the open sky. Consequently, every year in North India, hundreds of people lose their lives due to the bone-chilling cold, with a significant number being children and women.

31 DECEMBER 2022 

The Samoon Foundation celebrated the New Year for the past seven years by organizing a blanket distribution program. With the blessings of the Supreme Divine, they brought some respite to those living under the open sky during harsh winters. Once again, the Samoon Foundation prepared to distribute blankets to the needy in the freezing cold last year. Those willing to contribute were invited to transfer an amount of INR 250 to the Samoon Foundation account, ensuring blankets reached those in need. The Samoon team conducted surveys and compiled a list of 19 needy families from Tihri who requested blankets for warmth. Warm blankets were sent to these families through the Vishwanath Service Bus. It's important to note that the Samoon Foundation has been organizing blanket distribution programs annually. Starting from January 1st in Rishikesh, this initiative extended to the Gautam Gram Panchayat in Jakhni Lambgaon, Pratapnagar, where blankets were distributed to 19 selected families, including the elderly, widows, children, and women. The aim was to offer relief to these families amid the harsh winter. The blanket distribution program continued, with plans to distribute warm clothing and socks to children soon. The Samoon Foundation wished everyone well-being and happiness, expressing gratitude to all donors for enabling these social initiatives. The foundation remained dedicated to serving humanity.

January 2023

समूण टीम द्वारा नए वर्ष 2023 के उपलक्ष में गरीब लोगों को कंबल वितरित किये गए जहां लोग जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रहते हैं वही समूण टीम द्वारा रात को सबसे पहले पूरे शहर में सर्वे कर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों की सूची तैयार कर उन सभी व्यक्तियों कंबल वितरण किया गये । इस नेक कार्य को सफल बनाने वाले समूण के सभी सदस्यों का दिल से आभार, धन्यवाद,







समूण फाउंडेशन द्वारा लेबर कॉलोनी ऋषिकेश मे गरीब परिवारों को कम्बल बितरण किया गया जिस मे टीम से सदस्य दिनेश असवाल श्रीमती सीता प्रयास श्रीमती राजेश्वरी देवी जितेंद्र सिंह आदि लोग शामिल थे। इससे पहले भी आपको अवगत होगा कि 1 जनवरी 2023 के नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर भी समूण टीम के सदस्यों द्वारा बेसहारा और बेघर लोगों को भी कंबल वितरण किया गया था समूण परिवार के सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं उनके दिए गए दान के द्वारा ही यह कार्य संभव हो पाता है. समूण फाउंडेशन मानवता की सेवा हेतु समर्पित,








Wednesday, 14 December 2022

Financial assistance was provided to Prem Lal to help him open a grocery shop.

 Date- 14/12/2022

A small effort can make a big difference for humanity. Mr. Prem Lal, a resident of Karakhedi, Ghansali, Uttarakhand, has reached out to us and all of you for a little help. 


Mr. Prem Lal used to work in Delhi for an extended period until his health declined, forcing him to return to his village. Despite trying odd jobs in the village, his prolonged illness prevents him from adequately supporting his family, including his four young children. With no breadwinner in the household and the children being underage, Mr. Prem Lal's health continues to deteriorate. In light of these circumstances, Mr. Prem Lal sought assistance from the Samoon Foundation. While it's said that feeding a hungry person is virtuous, teaching them to earn their living is even more so. While a meal satisfies for a day, learning sustains for a lifetime. With this ethos, the Samoon Foundation resolved to aid Mr. Prem Lal by establishing a tailoring shop in his village, enabling him to sustain his family. Family members will also support Mr. Prem Lal in this endeavour. Severely impacted by a serious illness, Mr. Prem Lal and his family have received support from the Samoon Foundation and Mr. Ramesh Indradutt Naithani to set up a tailoring shop near his home. The grand opening is scheduled for Wednesday, 14th December 2022, at 11 AM. Mr. Prem Lal expressed delight upon receiving the necessary supplies for the shop. The Samoon Foundation remains dedicated to serving humanity. 










गाँव - करखेडी, घनसाली, टिहरी गढवाल निवासी प्रेमलाल जी दिल्ली मे छोटी मोटी नौकरी करते थे और लम्बे समय तक दिल्ली मे काम किया लेकिन जब तबियत खराब हुई थी सब कुछ छोडकर गाँव आ गये और गाँव मे ही ध्याडी मजदूरी करके अपना गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन लंबी बीमारी के चलते  वो  अपने परिवार व अपने चार नाबालिग बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ थे  । 

बच्चे अभी नाबालिक थे;  और घर मे कमाने वाला कोई नही था , प्रेमलाल जी की तबियत भी दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही थी  इसलिए प्रेमलाल जी ने समूण फाउंडेशन से मदद की गुहार लगाई  थी । कहते हैँ कि किसी भूखे को रोटी खिलाना बहुत पुण्य का काम है, लेकिन उससे भी पुण्य का काम है उसे रोटी कमाने का तरीका सिखाना जाय। अगर आप किसी को रोटी खिलाते हैं तो उसका पेट एक दिन के लिए भरेगा, लेकिन अगर किसी को रोटी कमाने का तरीका सिखा देते हैं तो वो जीवन भर अपना पेट भर सकता है। इसी को मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशन ने प्रेमलाल जी के लिए गाँव मे ही एक प्रचुन की दुकान खोलने का निर्णय लिया था  ताकि  इस दुकान से जो भी आमदनी हो उससे प्रेमलाल जी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेँ । और इस काम मे परिवार के सदस्य भी प्रेमलाल जी का साथ दे सकते हैं ।

गम्भीर बीमारी से पीड़ित श्री प्रेम लाल जी एवँ परिवार के जीवन यापन हेतु समूण फाउंडेशन द्वारा श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सहयोग से प्रेमलाल जी के लिए उनके घर के पास ही एक परचून की दुकान खोलने हेतु सामान पहुंचा दिया गया था  ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। दुकान का विधिवित उद्घाटन बुधवार यानी 14 दिसम्बर 2022 को किया गया । हमें आशा है प्रेमलाल जी इस दूकान के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण के साथ ही अपनी दवाईयों का खर्च उठाने के सफल होंगे । 

उन के जरुरत के मुताबित जो भी उन्हें दुकान चलने के लिए सामग्री चाहिए थी सभी सामग्री उन की दुकान तक समूण टीम के सदस्य द्वारा पहुंचा दी गई थी , दुकान का सामग्री पा कर प्रिम लाल जी खुस थे। मानवता की सेवा के लिए समूण परिवार सदा समर्पित,

www.samoonfoundation.org