Wednesday, 8 July 2020

गाँव सौड़, पट्टी - भरपूर, जिला टिहरी गढ़वाल के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई

Date: 21 May 2020

गाँव सौड़, पट्टी - भरपूर, जिला - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में ग्राम प्रधान श्री राकेश जेठुडी जी द्वारा प्राप्त पत्र का संज्ञान लेते हुए समूण फाउंडेशन द्वारा चिन्हित घर में अकेला रह रहे बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई ।

टीम का उत्साहवर्धन हेतु पोस्ट को अवश्य #शेयर करें

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




ऋषिकेश पहुँचे प्रवासी बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था

Date: 21 May 2020

समूण फाउंडेशन की ऋषिकेश टीम द्वारा आज दिन में दिल्ली से ऋषिकेश पहुँचे 7 प्रवासी भाई जो पौडी गढवाल महादेव चट्टी के रहने वालें है को ऋषिकेश में भोजन की व्यवस्था की गयी ।

इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले समूण परिवार के सदस्य नरेंद्र मैठाणी, तीरथ सिंह रावत एवं सुनील जेठुडी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


600 किलोग्राम ख़ाद्य सामग्री जरूरत मंद लोगों मे वितरित किया

Date: 20 May 2020

600 किलोग्राम ख़ाद्य सामग्री (आटा एवँ चावल) एवं घर मे डेली प्रयोग की सामग्री जैंसे साबुन, चाय पत्ती, चीनी, नमक, तेल इत्यादि के साथ आज समूण फाउंडेशन की टीम पहुंची है पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों - टोल गांव, गगवाड़ी गांव, दिखोल गांव, बिंदवा गांव, समदर गांव, घिल्डियाल गांव, किरोड़ गांव, सौड़ गांव, साकनी गांव एवँ देवप्रयाग आदि ग्रामसभाओं के लगभग 100 निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री वितरित की गई और जो गांव रह गए है कल वितरित की जाएगी ।

इस खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में समूण परिवार के सदस्य विनोद जेठुडी, राकेश जेठुडी, जय सिंह जेठुडी, धीरेंद्र रावत एवँ नीरज पंत जी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर अवश्य करें














प्रवासी बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था ऋषिकेश मे

Date: 18 May 2020

बड़ी संख्या में लगातार दूसरे राज्यों से उत्तराखंड के लोगों अपने गांवों की ओर लौट रहे है । इस यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने पीने की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आज 18 मई की सुबह 5 बजे भोजन के लिए महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुँचे टिहरी, चमियाला, रुद्रप्रयाग, मयाली, बजरा, खलियान आदि गांवों के 60 प्रवासी भाईयों का एक जत्था ने समूंण फाउण्डेशन के सदस्य नरेन्द्र मैठाणी जी को फ़ोन किया और जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र मैठाणी जी ने इस कोरोना संकट में शीशम झाडी में स्वामी नारायण आश्रम से सम्पर्क कर इन लोगों के भोजन की व्यवस्था की ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




अभिषेक एवं कृतिका का डेड़ वर्षीय बच्चे के उपचार के लिए सहयोग

Date: 19 May 2020

अच्छे संस्कार बचपन में मिल जायें तों समाज का भी हित होता है। करूणामयी ख़ूबसूरत जोड़ीं #अभिषेक एवं #कृतिका समय समय पर पात्र ब्यक्तियो की सहायता के लिए समूण के आह्वान पर आगे आते रहते है। उन्होंने ₹15000/- केदार सिंह जी के डेड़ वर्षीय बच्चे के उपचार के लिए तुरंत भेजें।

इससे पहले उन्होंने ₹11000/- रुपये #Musical_Lockdown में जरुरतमंदो को राशन एवँ भोजन के लिए भी दिये थे।

आप दोनो का आभार

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


सम्मानित गायकों एवँ साहित्यकारों का तहे दिल से धन्यवाद (म्यूजिकल_लॉकडाउन एवं कल्चरल_लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए)


Date: 17 May 2020
 
#म्यूजिकल_लॉकडाउन एवं #कल्चरल_लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित सम्मानित कलाकारों का मैं #विनोद_जेठुडी समूण फाउंडेशन की समस्त टीम की ओर से हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं ।

आप सभी सम्मानित गायकों एवँ साहित्यकारों ने जिस तरह से इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के हर संभव प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह वास्तव में सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ।

भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं सर्जन-संवर्धन के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए धन जुटाने हेतु आपने अपने लाइव प्रोग्राम के दौरान निरंतर निवेदन किया और परिणाम स्वरूप #म्यूजिकल_लॉकडाउन के दौरान हमें ₹85,395 और #कल्चरल_लॉकडाउन के दौरान ₹76,761 की दानराशि प्राप्त हुई, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, और हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि उक्त धनराशि जरूरतमंद लोगों की बेहतर जीवन यापन हेतु उपयोग की जाएगी ।

#म्यूजिकल_लॉकडाउन की टीम के सदस्य -
24 अप्रैल - श्रीजू प्रेम राजन जी
25 अप्रैल - उन्नति शाह जी
26 अप्रैल - सुनीत रावत जी
27 अप्रैल - श्रुति धस्माना जी
28 अप्रैल - अनुरागी जी
29 अप्रैल - विक्की जी
30 अप्रैल - विजय जैमर्स जी

#कल्चरल_लॉकडाउन की टीम के सदस्य:-
10 मई - ओम प्रकाश सेमवाल जी
11 मई - नरेंद्र रयाल जी
12 मई - संदीप रावत जी
13 मई - हरीश जुयाल "कुटज" जी
14 मई - जगदंबा चमोला जी
15 मई - बीना बेंजवाल जी
16 मई - उपासना सेमवाल जी

आशा करते हैं कि आगे भी आपका सहयोग इसी तरह से समूण फाउंडेशन को मिलता रहेगा । समूण परिवार आपके सुखद जीवन की मंगल कामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

#विनोद_जेठुडी और संपूर्ण समूण परिवार
 
 

जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाने हेतु समूण फाउंडेशन की पहल

दिनाँक: 17 मई 2020

समूण फाउंडेशन अपने सभी दानदाताओं, अनुयायियों एवं सदस्यों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता है कि निरंतर आपके सहयोग से समूण फाउंडेशन उत्तराखंड के विभिन्न जगहों एवं विभिन्न क्षेत्रों में मानवता की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही है |

#COVID19 वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाने हेतु समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो जमीनी स्तर पर जरुरतमंदो जैंसे (गरीब, असहाय, निर्धन, दिव्यांग, साधु-संतो, बीच रास्तों में फंसे हुए मजदूरों, दुरस्त गाँवो में रह रहे बुजुर्गों इत्यादि) को चिन्हित कर हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं ।

सभी सामर्थ्यवानों से निवेदन है कि इस वैश्विक महामारी की बजह से प्रभावित हुए जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचाने हेतु आगे आए और यथासंभव सहयोग के हाथ बढ़ाएं । हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा की गई दानराशि वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी और उसकी पूर्ण डिटेल आपको समूण फेसबुक पे के माध्यम से दी जाएगी । 



https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/560076001587010/

समूण परिवार
मानवता के सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to Support

यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम मल्ला बनास के प्रवासी की मदद के लिए आगे आया समूण फ़ाउंडेशन

Date 17 May 2020

ग्राम #मल्ला_बनास ब्लाक #यमकेश्वर, #पौड़ी_गढ़वाल में तीन प्रवासी भाई पूना, दिल्ली और चंडीगढ़ से आये है, उन्हें #ग्राम_प्रधान श्री बचन सिंह बिष्ट की देखरेख में स्कूल में क्वारंटीन किया गया है | कोरोना विमारी की भय से गांव वालों ने इन लोगों से पूर्ण तरह से संपर्क काट रखा है, जिससे इनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है।
#ग्राम_प्रधान ने हमारे सदस्य श्री कमल कांत सिंह को सम्पर्क किया और इन लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान करने की गुहार लगाई जिस पर समूण फाउंडेशन द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई और क्वारीनटीन हुए तीनो लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/300049471000129/

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

#PLEASE_SHARE_TO_SUPPORT

Three migrant brothers from Pune, Delhi and Chandigarh have been quarantined in the village #Malla_Banas block #Yamkeshwar, #Pauri_garhwal, they have been quarantined in the school under the supervision of #Gram_Pradhan Mr. Bachan Singh Bisht. Due to fear of Corona, the villagers have completely disconnected from these people, which has created a food crisis in front of them.
#Gram_Pradhan contacted our member Mr. Kamal Kant Singh and pleaded to provide food items to these people, which was promptly processed by the Samoon Foundation and food was delivered to all the three people who were quarantined.

अभिषेक के इलाज के लिए समूण_फाउंडेशन द्वारा त्वरित कार्यवाही

Date: 17 May 2020

#डेढ़_साल का #अभिषेक के इलाज के लिए #समूण_फाउंडेशन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक के पिता केदार सिंह के अकाउंट में ₹10,000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं, एवं बच्चे के आगे के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है |
अमृतसर में समूण टीम के सदस्य जोत सिंह रावत जी पीड़ित परिवार के संपर्क में है एवं स्वयं इस केस को देख रहे हैं ताकि पैसे के अभाव में बालक का स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े |

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


डेढ़ साल के अभिषेक की मदद की गुहार

Date: 16th May 2020

पूरे शरीर मे #सूजन के कारण #डेढ़_साल का #अभिषेक रात भर दर्द से रोता रहता है । गरीब माता-पिता को मालूम ही नहीं कि आखिर क्या बीमारी है, 70 हजार रुपये दोस्तों एवँ रिस्तेदारों से कर्ज निकालकर इलाज भी करवाया लेकिन बीमारी ज्यों का त्यों ही है । #केदार_सिहं जी सिर्फ इतना जानते है कि बेटे की किडनी में प्रॉब्लम है ।
#होटल में नौकरी करने वाले #केदार_सिहं के ऊपर पहले से कर्ज हो रखा है और ऊपर से #लॉकडाउन के कारण नौकरी भी नहीं रही इसलिय अब स्तिथि यह है कि परिवार के लिए खाने के लिए #राशन खरीदने के पैसे तक नही तो बेटे का इलाज कैसे करवाएं ।
केदार सिंह जी ने बेटे के इलाज हेतु सभी लोगों से समूण फाउंडेशन के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है जिससे वह बेटे का इलाज करवा सकें । डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा लेकिन अल्ट्रासाउंड के लिए ₹8,000 का खर्च आ रहा था जो कि तत्काल #समूण_फाउंडेशन ने 10,000/- की प्रार्थमिक सहायता राशि भेज दी है और आगे भी इलाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ।
केदार जी मूलतः #गाँव_सज्वाण_गांव, #पोस्ट_ऑफिस_खरसाडी, #टिहरी_गढ़वाल, उत्तराखंड के रहने वाले है और #अमृतसर, #पंजाब में #होटल में #नौकरी करते थे और आजकल वहीं फंसे हुए है । ज्यादा जानकारी के लिए आप केदार जी को उनके मोबाइल नो 7347620440 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
समूण परिवार आप सभी से #अभिषेक के ईलाज के लिए यथासंभव सहयोग की अपील करते है क्योंकि #पैसों के #अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

#आपका_एक_शेयर_किसी_की_जान_बचा_सकता_है, इसलिए शेयर अवश्य करें ।









Please donate to support needy in Uttarakhand..

PAYTM - 6395436883
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156