Monday, 19 October 2020

भुपेंद्र जी गाँव तोली, बच्छेलीखाल को छोटी सी आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया

Date: 19 Sept 2020

एक ही परिवार के तीन सदस्य माँ, बेटा और बहु लकवाग्रस्त होने से अमानवीन जीवन जीने पर मजबूर भुपेंद्र जी एँव परिवार को मिलने के लिए समूण फाउंडेशन की टीम के सदस्य दीपक बेडवाल जी और धीरेंद्र रावत जी आज दिनाकँ 19/09/2020 को उनके गाँव तोली, बच्छेलीखाल पहुँची और रुपये 11,000/- हजार की छोटी सी आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया ।

इससे पहले 27 अगस्त 2020 को समूण फाउंडेशन की टीम ने तोली गाँव मे जाकर परिवार का हाल समाचार जाना था और हर सम्भव ममद के लिए कहा था । समूण फाउंडेशन की टीम ने जरुरतमंद परिवार के लिए शौचालय के निर्माण की सर्वाधिक आवाश्यक्ता बताया था जिसको मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशन परिवार के लिए एक शौचालय का निर्माण करवाना चाहते थे लेकिन परिवार ने येसा करने से मना कर दिया और आर्थिक सहयोग का ही निवेदन किया ।

समूण फाउंडेशन भुपेंद्र जी एँव परिवार के सदस्योँ की सुखद जीवन की कामना करतेँ है । इस परिवार के लिए दान देने वाले मुख्य दान दाता दिनेश खंडुरी जी, नेहा भट्ट जी, सुदर्शन पंवार जी एवँ मनोहर रावत जी का हार्दिक आभार ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





 

लक्ष्मी विटिया की शादी से पूर्व उनके जीर्ण शीर्ण हुए घर के जीर्णोद्धार हेतु समूण फाउंडेशन प्रयासरत है

Date: 11 Sept 2020

लक्ष्मी विटिया की शादी से पूर्व उनके जीर्ण शीर्ण हुए घर के जीर्णोद्धार हेतु समूण फाउंडेशन प्रयासरत है और 50 कट्टे सीमेंट देने के लिए बचनबद्ध है क्योंकि घर इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है । संस्था की कोशिशों के फलस्वरूप ₹11,000/- उनकी माता जी विन्दोदरी देवी जी के एकाउन्ट में पहुंच चुके हैं और आगे भी प्रयासरत हैं ।

सभी दान दाताओ का आभार ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित



 

Saturday, 17 October 2020

समूण फाउंडेशन की ब्रांच रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी मे खुला

Date: 11 Sept 2020

जिस तरह से उत्तराखंड राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पहाड़ में ही गैरसैंण राजधानी की मांग सालों से उठ रही है क्योंकि उत्तराखंड के जनमानस का मानना है कि यदि पहाड़ का विकास करना है तो पहाड़ में ही राजधानी होनी अति अत्यावश्यक है, उसी तरह समूण फाउंडेशन भी मानती है कि यदि उत्तराखंड के दूरस्थ गाँवो के जरूरतमंदों तक अपनी अमूल्य समूण पहुंचानी है तो हमें उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में समूण के कार्यालय खोलने होंगे ।

उत्तराखंड के हर एक जिले में एक कार्यालय खोलने के लिए समूण फाउंडेशन प्रयासरत है और इसी क्रम में समूण फाउंडेशन का ब्रांच ऑफिस एवं #कंप्यूटर_प्रशिक्षण_केंद्र सुदर्शन पंवार जी के सौजन्य से एवँ विजय मोहन पैन्यूली जी के दिशा निर्देशन में सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग में खोला जा रहा है ।

कार्यालय का संपूर्ण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, 5 कंप्यूटर सिस्टम केंद्र में लग चुके हैं और बहुत जल्द यह केंद्र शुरू हो जाएगा जहां पर चमोली एवँ रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांवों से विद्यार्थी एवं युवा वर्ग निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण लेकर जीवन मे सफलता हासिल कर पाने में सफल होंगे ।

समूण फॉउंडेशन का यह केंद्र केंद्र खोलने के लिए अभी तक लगभग ₹1,14,600 का खर्च आ चुका है जिसे कुछ सम्मानित एवँ दानदाताओं के माध्यम से प्राप्त हुआ है । इस केंद्र के माध्यम से उत्तराखंड के दुरस्त इलाकों तक पहुंचकर जरुरतमंदो तक समय पर सहयोग पहुंचाने के लिए हम और अधिक तीव्रता से कार्य कर पाने में सफल होंगे । आप सभी का सहयोग आशीर्वाद और मार्गदर्शन इसी तरह से मिलता रहे और हम मानवता की सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहें ।

आपका धन्यवाद 🙏🏻

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



विनोदरी देवी जी के घर के पुनर्निमाण के लिए समूण फाउंडेशन 50 कट्टे सिमेंट देने के लिए प्रयासरत है

Date: 2 Sept 2020

विनोदरी देवी जी के घर के पुनर्निमाण के लिए समूण फाउंडेशन 50 कट्टे सिमेंट देने के लिए प्रयासरत है ।

कुछ सहयोग आप करेँ और कुछ हम करते है, चलो मिलकर इस परिवार के जीवन मे खुशियोँ की एक छोटी सी "समूण" प्रदान करतेँ है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support

 



लकवाग्रस्त परिवार के आर्थिक सहयोग की अपील

Date: 1 Sept 2020

एक ही परिवार के तीन सदस्य माँ, बेटा और बहु लकवाग्रस्त होने से अमानवीन जीवन जीने पर मजबूर, आप सभी से आर्थिक सहयोग की अपील:

भुपेंद्र सिँह जी गाँव - तोळी, पोस्ट ओफिस - बच्छेलीखाल, टिहरी गढवाल दिल्ली मे नौकरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे लेकिन अचानक लकवाग्रस्त हो गये और साथ मे उनकी माता जी और भाभी जी भी लकवा से ग्रस्त हो गये ।

घर की हालत बहुत बुरी है बरसात का पानी घर मे टपकता रहता है, अपना शौचालय न होने के कारण पडोसी के शौचालय का प्रयोग करतेँ है जिसके लिए वहाँ तक चलने के लिए 2-3 लोगों द्वारा उठा के ले जाना पडता है । दवाईयोँ के लिए परिवार के पास पैसे नही है और शौचालय एवं घर की मरमत भी अति आवश्यक है । आप परिवार के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए भुपेंद्र जी के बडे भाई मंगल सिँह जी से उनके सम्पर्क नो. 7302464830 पर सम्पर्क कर सकतेँ है ।

आप से यथा सम्भव सहयोग की अपेक्षा के साथ अपनी दानराशी निचे लिखे समूण एकांउट मे भेज सकते है । सहयोग न भी कर पायेँ तो #शेयर अवश्य करेँ क्योंकि शायद आपके एक शेयर से किसी को पुण्य अर्जित करने का अवसर तो एक पिडित परिवार को सहयोग मिल सकता है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support

श्री आत्मा सिह विष्ट जी ने लक्ष्मी की शादी के लिए कन्यदान के लिए अनुदान दिया

 Date: 30 August 2020

श्री आत्मा सिह विष्ट ग्राम महड देवप्रयाग (बर्तमान मैं फरीदाबाद) की तरफ से आज समूण फाउंडेशन को श्रीमती बीनोदरी देबी पत्नी स्वर्गीय हरी सिह ग्राम महड (पावखाल) देवप्रयाग की विटिया कुमारी लक्ष्मी की शादी के लिए कन्यदान के लिए इक्कीस सौ रूपये 2100/ का योगदान प्राप्त हुआ है ।
 
आपके द्वारा जरूरतमंदों के लिए सहयोग के इस कदम की हम सराहना करते हैं एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । 
 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
 
 



 

 

जर्जर घर को ठीक करवाने हेतु मदद की गुहार

 Date: 28 August 2020

 महड़ गाँव, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल निवासी श्रीमती विनोदरी देवी के पति की मृत्यु बारह साल पहले हो गई थी जब बच्चे बहुत छोटे थे । गाँव में ही शादियों में बर्तन धो कर और ध्यादि मजदूरी करके अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही है । आज विटिया "लक्ष्मी" बड़ी हो गई है और अक्टूबर में शादी है लेकिन घर की जर्जर स्तिथि को देखकर विटिया लक्ष्मी की शादी मंदिर में करने का निर्णय लिया है ।

घर की स्तिथि यह है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है । गांव के प्रधान जी से जब समूण फाउंडेशन की बात हुई तो उन्होंने परिवार को पंचायत घर मे या गांव में किसी के खाली घर मे शिफ्ट होने का सुझाव दिया लेकिन विनोदरी जी अपना घर छोड़ने नही चाहती ।

लक्ष्मी बिटिया की शादी और इस परिवार के घर के जीर्णोद्धार हेतु यथासंभव सहयोग के हाथ बढ़ाए तथा किसी भी अनहोनी से परिवार को बचाएं । सहयोग न कर सकें तो #शेयर अवश्य करें । बाकी जानकारी के लिए आप परिवार से उनके दिए गए संपर्क नंबर 7037540643 पर संपर्क कर सकते हैं |

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support

 





कन्यादान महादान - बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें

Date: 26 August 2020

फूलों की महकती क्यारी है बेटियां
हर घर की प्यारी, दुलारी हैं बेटियां
यूँ तो सबको पता है कि, पराया धन हैं वह
पर फिर भी हर माता पिता की राजकुमारी है बेटियां
 
हर माता पिता अपनी बेटी को एक राजकुमारी की तरह विदा करना चाहते है परन्तु कुछ सिंगल पैरेंट माताएं विषम प्रस्थिति वश ऐसा करने में असमर्थ है, इसलिए इस वर्ष समूण फाउंडेशन ने 4 अति निर्धन एवं पितृविहीन कन्याओं के विवाह हेतु सहयोग करने का निश्चय किया है। आप सब से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए।
 
हमारी पहली बिटिया है #लक्ष्मी:
लक्ष्मी महड़ गाँव देवप्रयाग की रहने वाली है । लक्ष्मी के पिता का देहांत बारह साल पहले हो गया था और तब से उनकी माता जी श्रीमती विनोदरी देवी जी गाँव में ही शादियों में बर्तन धो कर और ध्यादि मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं | घर की स्तिथि इतनी जर्जर है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।
 
हमारी दूसरी बिटिया है #शिवानी:
शिवानी बिंदुवा गांव, पोस्ट ऑफिस - खरसाडी टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है। इनके पिता जी का बहुत वर्षों पूर्व निधन हो चुका है और माता जी श्रीमती गुड्डी देवी ही अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करती हैं। 
 
हमारी तीसरी बिटिया है #करिश्मा:
करिश्मा कठुड गांव, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली हैं पिता जी का देहांत कई वर्षों पूर्व हो चुका है और तबसे उनकी माता जी कौशल्या देवी ही अपने व अपने चारों बच्चों का पालन पोषण करती हैं। 
 
हमारी चौथी बिटिया है #पूजा:
पूजा बुड़कोट गांव, हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल की रहने वाली हैं और माता पिता का देहांत कई वर्षों पूर्व हो चूका है। बुजुर्ग विधवा दादी जी श्रीमती सुंदरा देवी जी विधवा पेंसन व मनरेगा में ध्यादि मजदूरी करके ही पूजा व अन्य चार भाई बहनो का पालन पोषण करती है। 
 
यह सभी बालिकाएँ बहुत ही गरीब परिवार से हैं और वास्तव में इनकी स्तिथि बहुत ही दयनीय है । कभी कभी तो घर मे खाना बनाने के लिए राशन न होने के कारण भूखा प्यासा सोना पड़ता है । ऐसी स्तिथि में शादी का खर्च उठाना इनके सामर्थ्य से बहार है और मजबूरन मंदिर में शादी ही एक विकल्प बचता है । हर लड़की का ख्वाब होता है कि वह डोली में बैठ कर विदा हो और इन बेटियों के इस सपने को साकार करने हेतु समूण फाउंडेशन ने एक कोशिश की है और यदि आपका साथ मिले तो हम अवश्य सफल होंगे । 
 
#कन्यादान_महादान :- आइये हम सब मिलकर इन बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें । 
 
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support
 

 

Friday, 16 October 2020

दिलबर लाल जी के परिवार के बेहतर इलाज के लिए रुपये 25,000 का चेक

Date: 24 August 2020

#समूण_फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 24अगस्त 2020 को दिलबर लाल जी के परिवार के बेहतर इलाज के लिए रुपये 25,000/-का चेक दिलबर लाल जी के भाई को समूण परिवार के सदस्य प्रवीन चौहान जी द्वारा या गया

गांव - बामण, पोखरी, जिला - टिहरी गढ़वाल निवासी दिलबर लाल जी का परिवार जब घर मे नास्ता बना रहे थे तो गैस मे आग लगने से दिलबर लाल जी का पुरा परिवार बुरी तरह से आग मे झुलस गए और देहरादून के अलग अलग #हॉस्पिटलस के आई.सी.यू में ईलाज करवा रहेे हैै जिनमे दिलबर लाल, पत्नि और #मासूम गुंजन, रिया, दिया और सूरज सहित सम्पुर्ण परिवार शामिल हैं । परिवार ने समूण फाउंडेशन से आर्थिक सहयोग की अपील की थी ।

#दिलबर_लाल जी के परिवार के सभी सदस्य धीरे धीरे से ठीक हो रहे है और सभी का #स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। #समूण_परिवार दिलबर लाल जी के परिवार के सभी सदस्यों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवँ सुखद जीवन की कामना करते हैं ।

#समूण_फाउंडेशन में दान देने वाले सभी #दानदाताओं एवं #सदस्यों का हृदय की गहराइयों से #आभार

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके अपना समर्थन बनाएँ रखें ।

 






अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे बच्चों की आर्थिक मदद की गुहार

Date: 19 Aug 2020

#अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे और देहरादून के अलग अलग #हॉस्पिटलस के आई.सी.यू में भर्ती दिलबर लाल का पूरा परिवार जिनमे #मासूम गुंजन, रिया, दिया और सूरज भी शामिल हैं, के लिए आर्थिक सहयोग की अपील 🙏🏻
गांव - बामण, पोखरी, जिला - टिहरी गढ़वाल निवासी दिलबर लाल जी पंजाब में किसी रेस्टोरेंट में नौकरी करते हुए किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे कि इस कोरोना काल मे नौकरी चले जाने से वापस अपने गांव आ गए लेकिन तभी 10 अगस्त 2020 की कभी न भुलने वाली सुबह जब वह चाय बना रहे थे तो गैस में आग लग गई और आग लगते ही गैस का रिसाव इतना तेज हुआ कि अंदर कमरे में सो रहे परिवार के सभी सदस्य जिनमें दिलबर लाल जी समेत उनकी पत्नी सुनीता देवी, बेटा सूरज और तीनों बेटियां गुंजन, दिया व रिया भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
सारी उम्र की जमा पूंजी व तिनका तिनका जोड़ कर सहेजा घर तो एक पल में खाख हुआ ही साथ मे पूरा परिवार आज अस्पतालों में जिंदिगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। ग्रामीणों के सहयोग से जैसे तैसे इन्हें बचा तो लिया गया लेकिन इनकी पत्नी समेत तीनो बेटियाँ देहरादून में कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती हैं व दिलबर जी स्वयं उनके बेटे के साथ अति गंभीर रूप से जल जाने के कारण देहरादून के ही निजी अस्पताल कैलाश हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती हैं।
पहले से ही भेहद गरीब और अब अपनी सारी उम्र की जामा पूंजी अपना घर बार अग्नि में गवां चुके दिलबर और उनके परिवार को बचाने के लिये उनके परिजनों ने समूण फाउंडेशन से आर्थिक सहयोग की अपील की है, कृपया इस अति निर्धन परिवार के ईलाज के लिए सहयोग के हाथ बढ़ाए ।
आप अपनी सहयोग राशि निम्नलिखित समूण अकाउंट में भेज सकते हैं हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपके द्वारा प्राप्त धनराशि को उक्त परिवार के सदस्यों के ईलाज और बेहतर जीवन यापन हेतु खर्च किया जाएगा । यह 9927762371 दिलबर जी के तिस्तेदार सुदामा जी का नो है।
 





 
 AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
UPI - PAYTM & G-PAY 6395436883
 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन करें