समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र अखोडी, टिहरी गढ़वाल के लिए 5
कंप्यूटर एवं इनवर्टर (बच्चन सिंह रावत जी द्वारा दान स्वरूप प्राप्त हुए)
को ले कर पहुंचे समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य अजय पंत जी का क्षेत्रीय
जनता द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया ।
इस केंद्र के माध्यम
से घनसाली एवं आसपास के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों
तक सहयोग के साथ-साथ वहां पर मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को कंप्यूटर
प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह इस केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर
जीवन में कामयाब हो सकें ।
स्वागत हेतु दर्शन लाल आर्य जी एवं कीर्ति लाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Thursday, 26 November 2020
बच्चन सिंह रावत जी ने दान स्वरूप समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को 5 कंप्यूटर एवं इनवर्टर दिये
दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और प्रिंटर रुद्रप्रयाग कार्यालय में पहुंच चुके है
Date: 5 Nov 2020
नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण
केंद्र सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग के लिए एक दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और
प्रिंटर आज दिल्ली से रुद्रप्रयाग कार्यालय में अजय पंत जी के माध्यम से
पहुंच चुके है ।
#कोरोना
के कारण बच्चों को अभी तक कंप्यूटर प्रशिक्षण की क्लासें शुरू नहीं हो पाई
है लेकिन बहुत जल्द यहां पर निर्धन परिवार के बच्चों का निशुल्क कंप्यूटर
प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
https://www.facebook.com/watch/?v=1973145366170798
Friday, 6 November 2020
सुमेरु लाल जी आर्थिक मदद के लिए समूण फ़ाउंडेशन की गुहार
Date: 5 Nov 2020
गाँव - चकरोडा, पट्टी नैलचामी, टिहरी गढवाल, उत्तराखँड निवासी सुमेरु लाल
बहुत ही निर्धन परिवार से हैँ । गाँव मे ही ध्याडी मजदुरी करके अपने परिवार
का भरण पोषण करतेँ है । सुमेरु लाल जी की तीन दीन पुर्व अचानक शरीर मे
सुजन आ गयी और फिर वह विस्तर से उठ नही पा रहे हैँ ।
सुमेरु लाल
जी आर्थिक स्तिथी बहुत कमजोर होने के कारण परिवार के पास इतने पैँसे नही कि
डाक्टर को दिखाने घन्साली, टिहरी गढवाल से ऋषिकेश तक का
किराया दे सकेँ । परिवार ने हेल्प हेतु समूण परिवार के सम्मानित सदस्य
किर्ती लाल जी के माध्यम से समूण फाउंडेशन से सम्पर्क किया और समूण टीम ने
उक्त परिवार से सम्पर्क किया और स्तिथी की गम्भीरता को देखते हुए उन्हे
तत्काल ऋषिकेश तक आने के लिए कहा ताकि समय पर सुमेरु लाल जी का ईलाज हो सके
। गाडी के किराया का भुगतान हेतु रुपये 5000/- रुपये की ब्यवस्था की गयी
और ऋषिकेश पहुँचने पर गाडी के किराया का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया ।
सुमेरु लाल जी घर से आज सुबह दिनाँक 05/11/2020 को निकल गये थे
लेकिन रास्ते मे गाडी का टायर पँचर होने के साथ ही सुमेरु लाल जी की तबियत
और अधिक बिगडने से आज परिवार को मसूरी मे ही रुकना पड रहा है और कल सुबह
ऋषिकेश पहुँचकर आगे के ईलाज के लिए समूण फाउंडेशन हर सम्भव मदद के लिए
तत्पर है ।
सुमेरु लाल जी के पास स्वास्थ्य कार्ड नही है और
शुरुवाती ईलज के लिए हमे पैँसो की आवश्यक्ता पडेगी इसलिए सभी सामर्थ्यवानोँ
से निवेदन है कि सुमेरु लाल जी के ईलाज के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ
बढायेँ ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप परिवार से उनके दिये गये नो. +917467843394 पर सम्पर्क कर सकते हैँ ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
रजनी देवी जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हुआ
Date: 3 Nov 2020
रजनी देवी जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हुआ । हम बहुत अच्छा घर
तो नही बना पाए लेकिन इस कुटिया मे अब रजनी देवी को बरसात के समय अपने
बच्चोँ को लेकर दुसरोँ के घरोँ मे सरण नही लेनी पडेगी ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट
बचन सिँह रावत जी को जन्मदिन की ढेर सारी सुभकामनायेँ
Date: 1 Nov 2020
आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई अपने और अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए जितोड़ मेहनत करता है ताकि वह अपने परिवार के साथ खुशी एवँ सुखी जीवन ब्यतीत कर सकेँ ।
यह जरूरी है कि हमे सबसे पहले अपने परिवार को देखना है और यदि हम यह जिम्मेदारी बखूभी निभाने में सक्षम है तो हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि हम इस धरती पर आए है तो हमे अपने परिवार के साथ साथ दूसरों की खुशी के बारे में भी सोचना चाहिए। दूसरों के लिए सेवा भाव से किया गया काम हमें जो खुशी देता है उसका एहसास भी जीवन को खुशहाल कर देता है।
अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन कभी दूसरों के लिए भी जी कर देखो आत्मा को कितनी ज्यादा प्रसंता मिलती है । यह मानना है समूण परिवार के सम्मानित सदस्य बचन सिंह रावत जी का । बचन सिंह रावत जी गांव – ढुँगा, अखोडी, ग्यारह गौंव हिंदो, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के मूल निवासी है और मुंबई तथा आंध्र प्रदेश में अपनी प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्तमान में आंध्र प्रदेश में ही अपना व्यवसाय चलाते हैं ।
पहाड़ से दूर रहकर भी रावत जी का हृदय हमेशा पहाड़ के लिए ही धड़कता है । रावत जी का कहना है कि "शिक्षा की रोशनी से मिटेगा गरीबी का अंधेरा" यदि समाज की गरीबी मिटानी है, तो शिक्षा पर भरपूर ध्यान देने की जरुरत है। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा और गरीबी भी दूर होगी। बच्चे हमारे देश के भविष्य है इसलिए उनकी बेहतर शिक्षा के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए क्योंकि यदि आप किसी गरीब परिवार के एक बच्चे को अच्छी शिक्षा देते हो तो आप समस्त परिवार को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करते हो ।
उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी जी की स्मृति में अखोडी, टिहरी गढ़वाल में समूण फाउंडेशन के माध्यम से शुरू होने वाले कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं कार्यालय के लिए 5 कंप्यूटर तथा एक इनवर्टर के लिए सम्मानित बचन सिंह रावत जी के माध्यम से रुपए ₹78,500 की दानराशि प्राप्त हुई है और साथ ही अगले एक साल तक इस केंद्र का मासिक किराया का भी भुगतान करने का कंफर्मेशन दिया है । इससे पहले पिछले माह ही रावत जी के माध्यम से समूण परिवार की लाइफटाइम सदस्यता शुल्क के रूप में रुपए 10,000/- हजार की दानराशि प्राप्त हुई थी ।
कोरोना काल के दौरान पुरा परिवार कोरोना पोजिट्व होने के बाबजुद रावत जी के माध्यम से उत्तराखँड के दुरस्त गाँवोँ तक खाध्य सामग्री पहुँचाने हेतु माननिय जिलाअधिकारी राहत कोश मे रुपये 2,81,000/- हजार की दान राशी भेजी गयी और इसके साथ ही सामाजिक लोगोँ के साथ जुडकर जगह जगह अपने स्तर से राशन पहुँचाई गयी ।
रावत जी भले ही यह नही चाहते हैँ कि उनके बारे मे कहीँ पर भी प्रचार प्रसार किया जाय फिर भी उनकी इस इच्छा के विपरित हम यह पोस्ट लिख रहेँ है ताकि येसेँ सामाजिक ब्यक्तित्व का दुसरे लोग भी अनुसरण करेँ । आप जैसेँ महान सामाजिक ब्यक्ति का समूण परिवार के साथ जुडना हम सब के लिए गर्व की बात है और हमे आशा ही नही पुर्ण विश्वास है कि आपके दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन मे हम शिक्षा के क्षेत्र मे उत्तराखँडॅ मे अच्छा कार्य करेँगे ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूण परिवार की ओर से अगले 2 महिने का राशन प्रदान किया गया
Date: 31 Oct 2020
एक ही परिवार के तीन तीन सदस्योँ का दिब्यांग होना परिवार के जिविकोपार्जन
के लिए मुस्किलोँ का सामना करना पड रहा है । समूण परिवार की ओर से अगले 2
महिने का राशन प्रदान किया गया ।
लक्षमण जी मूलत: त्यौखर गांव,
विकाशखँडॅ जखोली, रुद्रप्रयाग के मूल निवासी है और बेटे के जन्म से शायद
आनुवंशिक रोग के कारण पिता की तरह एक पैर से विकलाँग है जिसका यह परिवार
ईलाज कराना चाहता है ।
समूण परिवार ने भी कुछ डाक्टरोँ
से इस बारे मे सलाह ली है और कोशिस की है यदि लक्षमण जी के बेटे के पैर का
ईलाज सम्भव है तो हम कोशिस कर सकतेँ है, लेकिन डाक्टॅरोँ का कहना है कि
अभी बच्चे की उम्र मात्र देढ साल होने के कारण कुछ भी बताना सम्भव नही होगा
फिर भी एक बार पिडियटरिक सर्जन को दिखाने की सलाह दी है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
रश्मी देवी जी के आर्थिक मदद के लिए समूण फ़ाउंडेशन आगे आया
रुकमणी देवी जी के आर्थिक सहयोग के लिए समूण फ़ाउंडेशन आगे आया
Date: 27 Oct 2020
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है ।
बस इतनी सी बात आदमी को इन्सान बनाती है ।।
रुकमणी देवी जी के पति की मृत्यु के 6 माह बाद 35 साल के बड़े पुत्र बीर
सिंह की आकस्मिक मृत्यु और तत्पश्चात मात्र डेढ़ महीने के बाद छोटे पुत्र
सुनील सिंह की 33 वर्ष की आयु में अल्प मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के
ऊपर जैसे मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो ।
वृद्धावस्था पेंशन और बहू की विधवा पेंशन से जो भी मिलता है उससे
जीवन यापन कर रहे हैं यह परिवार। रुकमणी देवी जी के दर्द की कल्पना शायद
रुकमणी देवी जी और उसका परिवार की ही जान सकती है और उसी दर्द पर मरहम
लगाने और उनके दर्द को बांटने समूण परिवार की टीम जा पहुंची उनके गांव टाट
जखोली रुद्रप्रयाग में ।
ऐसे परिवारों की सहायतार्थ सहयोग के हाथ बढ़ाएं एवं समूण परिवार से जुड़े:-
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
नंद किशोर राणा जी का समूण परिवार के हार्दिक स्वागत है
Date: 27 Oct 2020
कठिन संघर्षशील पहाडी जीवन और तत्पश्चात कठिन मेहनत और प्रभु की क्रपा द्रष्टी से जब हम अपने जीवन मे इतने सक्षम हो जाते हैँ कि अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी आराम कमा सकते है तो ततपश्चात हमारा कर्तब्य बनता है अपने समाज और अपने लोगोँ के लिए यथासम्भव सहयोग करेँ । बहुत से येसे लोग जिनको एक बक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती, भूखे-प्यासे रहते हुए बहुत ही दुखद: जीवन ब्यतित कर रहे है उनके दुःख दर्द को बांटते हुये उन्हे हर सम्भव खुशी प्रदान करने की कोशिस करेँ ।
इसी विचारधारा के साथ और समूण फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे मानवीय और सामाजिक कार्योँ से प्रेरित होकर नंद किशोर राणा जी ने समूण परिवार के सम्मानित सदस्य सुदर्शन सिँह पँवार जी से सम्पर्क किया और समूण के माध्यम से अपने लोगोँ के लिए कुछ सहयोग करने की इच्छा जाहिर किया ।
सुदर्शन भाई जी ने राणा जी को बताया कि रुद्रप्रयाग मे हमने बच्चोँ के लिए जो कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र खोला है वहाँ पर बिजली की समस्या रहती है । बच्चोँ को कम्प्युटॅर सिखने मे कोई परेशानी न हो इसलिए इक एंवेटर और प्रिंटॅर की कमी के बारे मे बताया तो तत्काल राणा जी ने रुपये 18,000 ईनवेटर के लिए रुपये 17,000 प्रिंटर के लिए और लाईफटाईम सदस्यता शुल्क रुपये 10,000 और जनरल डोनेशन रुपये 6,000, इस तरह से कुल रुपये 51,000/- समूण एकाउंट मे ट्रांस्फर कर दिये है ।
राणा जी मूल रुप से गाँव – मखेत, पोस्ट ओफिस - मयाळी, जिला – रुद्रप्रयाग के मूल निवासी है और अपने कठिन मेहनत के बल पर आज औसट्रेलिया मे अपना रेस्टोरेंट चलाते हैँ ।
आपकी उत्कृष्ट छवि तथा सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के प्रति लगाव और जरूरतमंदों के लिए सहयोग की भावना से आप समूण परिवार के साथ जुडे जो हमारे लिए खुशी एवँ गर्व की बात है ।
हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे सम्मानित लोगों का समूण परिवार के साथ जुड़ने से हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों के मुर्झाये हुए चेहरों पर एक छोटी सी खुशी लाने में सफल होंगे ।
एक बार पुनः आपका हार्दिक स्वागतम 🙏🏻
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
अल्मोड़ा के अजय कुमार के इलाज के लिए रुपए 11,000 की छोटी सी सहायता राशी
Date: 27 Oct 2020
समूण परिवार के सदस्य विपिन देव जी द्वारा अल्मोड़ा के कृष्णा पैलेस हॉस्पिटल में जाकर अजय कुमार के इलाज के लिए रुपए 11,000 की छोटी सी सहायता राशी का चेक प्रदान किया गया ।
समूण परिवार अजय कुमार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं |
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support




























