Monday, 19 September 2022

Two minor daughters were provided with ration and essential items.

 DATED: 01  MAY 2021 (SATURDAY)

दो #नाबालिक_बेटियाँ जिनकी मां इस दुनियां से उन्हे छोड़ कर चल बसी, पिता हॉस्पिटल मे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं और दोनों मासूम बच्चे अकेले रहने पर मजबूर हैं | दादी दादा नाना नानी कोई नहीं जिनके साथ रह सकें।

      सूचना मिलते ही तत्काल #समूण_परिवार की टीम बच्चों से मिलने पहुंची और घर मे खत्म हो रखी राशन और जरूरी सामान प्रदान किया और आगे के लिए #समूण_कार्यालय का मोबाईल नंबर बच्चों को दिया है और कुछ भी जरूरत पड़ने पर फोन करने को बोला है।

 जिनका कोई सहारा नहीं उनका #समूण_परिवार हमेशा से सहारा बना है और बनता रहेगा क्योंकि ऐसे  ही बेबस, असहाय, गरीब और बचितों के लिए हमने यह संस्था बनाई है । हमारे साथ ऐसे  ही मानवता की सेवा मे विश्वास करने वाले लोग जुड़े हुए है।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित






Food supplies were provided by visiting Sandeep's rented house.

 

DATED: 26  APRIL 2021 (MONDAY)

 

दोनों किडनियां खराब हो चुकी संदीप से मिलने समूण टीम उनके किराए के मकान में पहुंची और खाध्य सामग्री प्रदान की और आगे भी दवाइयों के लिए कुछ आर्थिक सहयोग हेतु प्रयासरत हैं ।

दोनों किडनी या फेल होने के बाद डायलिसिस के माध्यम से जिंदगी और मौत के बीच लड़ते संदीप सिंह जी से मिलने आज समूण फाउंडेशन की टीम उनके किराए के कमरे पर पहुंची और 11,000 की छोटी सी सहायता राशी का चेक प्रदान किया। इससे पहले भी समूण फाउंडेशन संदीप जी एवं उनकी माताजी को 2 महीने की राशन तथा 2000 का नगद कैश प्रदान कर चुकी हैं ।हम संदीप जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं एवँ सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने संदीप जी के लिए दान दिया।













Saturday, 17 September 2022

निर्धन लड़कियों की शादी के लिए राशन प्रदान की प्रदान किया गया

 

DATED: 18TH APRIL 2021 (SUNDAY)

 

शास्त्रोँ मे 5 दानो (अन्न दान, कन्या दान, विद्या दान, भूमि दान और गौ दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिसमे से अन्न दान , विध्या दान और कन्यादान के क्षेत्र मे समूण फाउंडेशन कार्यरत है । 
हर साल की भांति इस साल भी अति निर्धन परिवार की कुछ चयनित बेटियोँ की शादी मे अन्न दान के रुप मे शादी मे लगने वाली सम्पूर्ण राशन समूण फाउंडेशन प्रदान किया गया 
27 – 28 अप्रैल को होने वाली पहली शादी के लिए राशन खरिद कर निर्धन परिवार के घर तक 
गया था । 









आकाश और सागर की पढ़ाई के लिए दोनों के अकाउंट में 5-5 हजार की सहायता राशि दी गई|

 DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)


आकाश और सागर की पढ़ाई के लिए दोनों के अकाउंट में 5-5 हजार की सहायता राशि के रूप में कुल 10,000 ट्रांसफर कर दिए हैं और आगे भी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं । आपको बता दें कि नाबलिक सागर और आकाश के सर से माता-पिता दादा जी का साया उठ गया है और वृद्ध दादी जी के ऊपर इन दोनों नौनिहालों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई है लेकिन दादी जी के पास आमदनी का कोई स्रोत न होने के कारण यह बच्चे कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर हैं। 

]


Friday, 16 September 2022

दिव्यांग धीरज सिंह बिष्ट जी को 5 हजार के चेक की एक छोटी सी सहयोग राशि प्रदान की|

 

DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)


दिव्यांग धीरज सिंह बिष्ट जी चमोली से ऋषिकेश में इलाज के लिए आए है लेकिन इलाज तो दुर जिस गाडी में आये है उसे गाडी वाले को तक देने के पैंसें नहीं | समूण परिवार ने चमोली से ऋषिकेश तक का गाड़ी का किराया रुपये 5 हजार के चेक का एक छोटी सी सहयोग धीरज जी को प्रदान किया और आगे भी कोशीस जारी है |













आर्थिक समस्या से गुजर रहे सदस्या के एकाउन्ट में सहायता राशि रु5000/-ट्रांसफर कर दिए गए हैं

 

DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)

 

हम से जो भी जुड़ता है वह हमारे #समूण_परिवार का सदस्य बनकर हमारे परिवार का अभिन्न अंग बन जाता है और जब कभी भी अपने परिवार का कोई सदस्य मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है तो ऐसे समय में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार के सदस्य के दुख सुख में उसका साथ दें।

ऐसे ही हमारे परिवार की एक कर्मठ सदस्य जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण उनकी वर्तमान दयनीय स्तिथि को देखते हुए छोटी सी सहायता राशि रु5000/- उनके एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं ।


अमीरी गरीबी और सुख दुख जीवन के हिस्से है और कभी कभी हम जीवन में जब कठिन दौर से गुजर रहे होते हैं तो अपने दिल की बात किसी अपनो को भी नहीं बता पाते हैं, इसलिए समूण परिवार से जुड़े और दूसरों के सहयोग के साथ साथ जब कभी आप अपने आप को अकेला पाए तो #समूण_परिवार को अपने परिवार समझकर अपनी समस्या साझा करें और हम हर संभव सहयता से आपके दुख सुख में आपका साथ निभाएंगे।


केशव और आरुषि की शिक्षा दीक्षा के लिए 5500 के दो चेक की आर्थिक सहायता हेतु प्रदान किया गया।

सर से माता पिता का साया उठ जाने के बाद अपने ताऊ जी के साथ राह रहे केशव और आरुषि की शिक्षा दीक्षा के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से दोनों बच्चों को 5500 रुपया  के दो चेक की आर्थिक सहायता उनके घर जाकर प्रदान की गई, और आगे भी इन बच्चों की पढ़ाई के लिए समूण फाउंडेशन हर संभव प्रयासरत है ।

समूण परिवार इन दोनों बच्चों की सुखद जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

 





LINKShttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2466700463464985&id=116774188457636

पिछले सालो की भांति इस साल भी आदर्श और मयंक के खाते में ३-३ हजार ट्रांसफर किया गया

 DATED: 09TH APRIL 2021 (FRIDAY)


मयंक और आदर्श नैडियाल के पिताजी वीरेंद्र नैडियाल जी  पिछले 8-9 सालों से लापता है और उनकी माता लक्ष्मी देवी जी के ऊपर बच्चों के लालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी है । आमदनी का कोई श्रोत न होने के कारण लक्ष्मी जी ने बच्चों की शिक्षा हेतु सहयोग के लिए समूण फाउंडेशन से निवेदन किया था ।

ऐसे परिवार जिनके बच्चे पढ़ने में अच्छे होते हैं लेकिन गरीब पृष्ठभूमि से होने के कारण वह अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ होते है, उनके लिए समूण फाऊंडेशन स्कॉलरशिप के रूप में प्रत्येक बच्चे को ₹3000 की स्कॉलरशिप प्रदान करती है और यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम पिछले 5-6 सालों से चल रही है जिसमे सैकड़ों बच्चों को लाखों रुपयों की स्कॉलरशिप हम प्रदान कर चुके हैं ।







समूण आदर्श विद्यालय का विधिवत शुभारंभ शनिवार, 03 अप्रैल 2021 को किया गया

उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय का विधिवत शुभारंभ शनिवार, 03 अप्रैल 2021 को किया गया ।इस विद्यालय को खोलने में रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी द्वारा आर्थिक सहयोग एवँ गीता राम पैन्यूली जी का मार्गदर्शन के साथ - साथ ओसला गांव के ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्रदान हुआ जिसमें से मुख्यतः विजयपाल राणा, ग्राम प्रधान विशन सिहं, नौनियाल राणा, राजेंद्र राणा आदि मुख्य हैं |

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस विद्यालय के खुलने से गांव के सैकड़ों बच्चे स्कूल जाना शुरू करेंगे और शिक्षित होकर गांव
, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे । हम सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे |

इस नेक कार्य में हमें तन, मन और धन से सहयोग करने वाले समूण परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयायियों का हम हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं ।








Saturday, 10 September 2022

Visit of the local MLA

 Date: Saturday, 10th September 2022

Honourable MLA Commends Samoon Ideal School for Exceptional Free Education During Regional Tour. 

During their regional tour, honourable MLA visited Samoon Ideal School, Osla, in Uttarkashi and appreciated the continuous social work being carried out by Samoon Foundation. During the regional tour of Uttarkashi and Purola, Regional MLA Durgesh Lal Ji, praised the excellent free education being provided at Samoon Ideal School, Osla. 



दिनांक शनिवार 10 सितम्बर2022,

अपने क्षेत्र भ्रमण दौरान माननीय विधायक जी समून आदर्श विद्यालय ओसला उत्तरकाशी पहुंचे और समूण फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहना एवँ प्रशंसा की । उत्तरकाशी, पुरोला क़े क्षेत्रीय विद्यायक दुर्गेश लाल जी के क्षेत्रभ्रमण के दौरानसमूण आदर्श विद्यालय ओसला में दिए जा रहे बेहतरीन निशुल्क शिक्षा की प्रशंसा की गई।

https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid0iYE48ZJo4xJBLVDRCkQeVr9FmAaxwxnz2 gYtSZ1vxEZ9qBcfbpawxMSJTdZjqbBAl/?sfnsn=wiwspmo