Wednesday, 30 September 2020

मेधावी छात्रों को समूण फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया

Date: 18 Aug 2020

आज समूण फाउंडेशन द्वारा हाईस्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों को ग्याराह - ग्यारह सौ रुपये का चेक व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

समूण संस्था प्रतिवर्ष गरीब मेधावी विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति वितरित करती है जिसमे प्रतिवर्ष कम से कम 100 मेधावी बच्चों को कुल तीन लाख की छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य होता है ताकि धन के अभाव में कोई मेधावी छात्र छात्रा पढ़ाई से विमुख न हो।

आज समूण द्वारा छात्रवृत्ति पा रहे ऐसे ही दो छात्र, जिसमे एक शीशमझाड़ी निवासी सागर थपलियाल ने 91% व श्यामपुर गुमानिवाला निवासी प्रियांशू कोठारी ने 89% अंक प्राप्त किये हैं, इन दोनो छात्रों को मधुबन मन्दिर के सभागार में राज्यमंत्री व चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शिव प्रसाद ममगाईं व मधुबन मंदिर के स्वामी परमानंद महाराज जी के द्वारा 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक व प्रस्सति पत्र प्रदान किये गए। छात्र पुरस्कार राशी पाकर बहुत प्रसन्न हुए व अभिभावकों में समूण फाउंडेशन का धन्यवाद किया।

कमल जोशी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित









अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद के लिए समूण फ़ाउंडेशन की अपील

Date: 12 Aug 2020

माँ का आंचल और पिता का प्यार दोनो सर से उठने के बाद आशिष उसके 3 और भाई बहन के उपर न जाने जैसेँ दुखोँ का पहाड टुट पडा ।
सहायता के लिए समूण फाउंडेशन को पत्र मिला है और हम अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करेँगे कि बच्चोँ की पढाई निरंतर जारी रहे ।

यदि आप इन बच्चोँ के लिए आर्थिक सहयोग करना चाहते है तो आपका स्वागत है । आप निम्नलिखित समूण एकाउंट मे अपनी सहयोग राशी ट्रांसफर कर सकते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/GOOGLE PAY - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to Support






समूण_फाउंडेशन पिडित परिवार के साथ हर समय सहयोग के लिए खडी रहेगी

Date: 11 Aug 2020

ब्लात्कारी को #सजा और पिडित बच्ची को #न्याय के लिए #समूण_फाउंडेशन पिडित परिवार के साथ हर समय सहयोग के लिए खडी रहेगी ।

रायवाला थाना अंत्रगत हरिपुर मे एक मकान मालिक ने अपने गरीब किराएदार की 11 वर्षीय नाबालिग #बेटी से #दुराचार की घटना सामने आयी है । गरिब परिवार, बिटिया के आरोपी को सजा तो दिलाना चाहते है, लेकिन कोर्ट कचहरी के दौड भाग के लिए पैंसे नही है इसलिए समूण फाउंडेशन से निवेदन किया है ।

समूण फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार को तत्काल ₹10,000/- की आर्थिक सहायता प्रदान किया है और इस लडाई मे हर समय पीड़ित परिवार के साथ खडे रहने आ आश्वाशन दिया । समाज मे फैले येसे #दरिदोँ को सजा और पिडित परिवार को न्याय के लिए समूण फाउंडेशन हमेशा सहयोग के रुप मे खडी रहेगी ।

आओ मिलकर एक भयमुक्त समाज का निर्माण करेँ ।

कमल जोशी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 


 

समूण करेगी इस गरीब रेप पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद।

 

Date: 9 Aug 2020

#रेप #बलात्कार #दुराचार #न्याय #शारिरिक_उत्पीड़न

#रेप जैंसे कुछ शब्द आज भी इस सभ्य और उन्नत समाज के माथे का कलंक बने हुए हैं, आये दिन हमे ऐसी बीभत्स खबरों से आहत होना पड़ता है। पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं देवभूमी उत्तखण्ड में बढ़ती जा रहीं है उत्तखण्ड में विशेषकर नाबालिग बेटियां ही वहशियों का शिकार हो रहीं हैं ।

हाल ही में ऐसी ही एक घटना #रायवाला थाना छेत्र में हरिपुर में सामने आयी है जहां एक मकान मालिक ने अपने गरीब किराएदार की 11 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुराचार किया। ध्याडी-मजदूरी करने वाले पिता और लोगों के घरों में काम करने वाली माँ की इस नाबालिग बेटी के मुजरिम को पुलिस ने जेल में तो डाल दिया लेकिन कानूनी इंसाफ की इस लंबी लड़ाई में डटे रहना इस बेहद #गरीब_परिवार के लिए मुमकिन नही है, ऐसे में समाज के प्रति संवेदना रखने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर राजे नेगी के आग्रह पर समूण फाउंडेशन ने उक्त बिटिया को न्याय दिलाने की लड़ाई में हर संभव परिवार को सहयोग करने का निर्णय लिया है ।

समूण फाउंडेशन कल दिनांक 9 अगस्त 2020 को पीड़िता के पिता को न्यायालय मे दौड़ भाग हेतु ₹10,000/- की सहयोग राशि प्रदान करेगी ताकि परिवार इस न्याय की लड़ाई में अपने को अकेला न समझे और बीच मे दबाव के चलते केश बैंड न करे।

समाज में सद्भावना, भयमुक्त समाज का निर्माण, क्राइम मुक्त प्रदेश और देश का सपना एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना से जरुरतमंदो को हर संभव मदद को तत्पर समूण फाउंडेशन समाज मे राह रहे ऐसे राक्षसी प्रवर्ती के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हमेशा ही पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी ।

आप सभी दानियों के माध्यम से प्राप्त दान और समर्थन की ताकत से हम समाज ही हर बुराई से टकराने को तैयार हैं। किसी असहाय का सहाय बनना, किसी पीड़ित को न्याय दिलाना भी समूण संस्था का मूल उद्देश्यों में से एक है और अपने इस कदम से हम यह बात और साबित करना चाहते हैं कि यदि समाज मे ऐसी वहशी सोच के दरिंदे भी हैं तो दूसरी ओर समूण फाउंडेशन जैसे कई संगठन भी हैं जो कभी किसी गरीब असहाय के साथ अन्याय नही होने देंगे, कम से कम हम अपने उत्तखण्ड को तो रेप केपिटल नही बनने देंगे।

https://www.facebook.com/watch/?v=514475269345398

कमल जोशी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to Support

त्राहिमाम का ऑफिशियल लोकार्पण

समूण फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंडी गीत #त्राहिमाम का ऑफिशियल लोकार्पण आज माननीय #विधानसभा_अध्यक्ष श्री #प्रेमचंद_अग्रवाल जी द्वारा उनके कार्यलय में किया गया। समूण के द्वारा किये जा रहे सभी मानवीय व सामाजिक कार्यों के लिये अग्रवाल जी ने संस्था की बहुत प्रशंसा की व शासन द्वारा संस्था को प्रस्सति पत्र प्रदान करने बात कही


समूण के लोकभाषा साहित्य व संस्कृति सम्वर्धन के इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग करें दिए हुए लिंक पर टच कर ये गीत जरूर सुनें व शेयर करें।
https://youtu.be/mE1WAWb1iYY
https://youtu.be/mE1WAWb1iYY




 

आशा आर्य की माता जी के इलाज के लिए समूण फ़ाउंडेशन द्वारा मदद

 Date: 7 Aug 2020

#पिता_की_मृत्यु के बाद दिल्ली में नौकरी करते करते हुए अपने दो छोटे भाई बहनों और माता जी के #पालन_पोषण को आशा आर्य बखूबी निभा रही थी कि मां जी #कैंसर पीड़ित हो गई और माता जी के इलाज के लिए दिल्ली में #हॉस्पिटलों के दर दर ठोकरें खा रही है लेकिन कहीं से भी कोई आशा की किरण दिखाई नही दे रही है । 
 
कोरोना के चलते #स्वास्थ्य_कॉर्ड से इलाज नही हो पा रहा है जिस कारण मजबूरन #प्राइवेट_हॉस्पिटल में इलाज करवाना पड़ रहा है लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं है । 
 
#समूण_फाउंडेशन ने छोटी सी सहायता राशि ₹10,000 चेक के माध्यम से और ₹5,000 ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से कुल ₹15,000 की छोटी सी सहायता राशि आशा आर्य को उनकी माता जी के इलाज के लिए भेज दी है और आगे भी प्रयासरत है । आशा आर्य जी की माता जी के इलाज के लिए दान देने वाले समूण के सभी अनुयायियों का आभार । 
 
समूण फाउंडेशन #दिल्ली में रह रहे समस्त #उत्तराखंडी_समाज से निवेदन करती है कि यदि आप आशा आर्य जी की आर्थिक सहायता न भी कर पाए तो कृपया उनकी माताजी के इलाज के लिए किसी #सरकारी_हॉस्पिटल में भर्ती करवाने हेतु सहयोग अवश्य करें । आप आशा आर्य जी से उनके दिए गए नंबर 8650922680 पर संपर्क कर सकते हैं । 
 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to Support
 





Our Home Guard are Heros of Humanity

Date: 1 Aug 2020

#मानवता_के_नायक #Heros_of_Humanity

हमारे आस पास घटित होने वाली हर छोटी बड़ी अप्रिय घटनाओं व नकारात्मक विषयों की चर्चा तो बहुत होती है लिकेन किसी प्रेरणा देने वाली सकारात्मक घटना पर चर्चा नही होती इसलिए समूण फाउंडेशन ने समाज मे घटित हो रही सकारात्मक और प्रेरक बातों को प्रसारित करने की मुहिम Heros Of Humanity शुरू की है जिसमे हम ऐसे लोगों की बात करेंगे जिन्होंने कोई मानवीयता का प्रेरक कार्य किया हो। तो आज के हमारे #हीरो_ऑफ_ह्यूमैनिटी है #होमगार्ड_जवान #विकास_आर्य, आइए पढ़ते हैं कि क्या प्रेरक कार्य किया है विकास ने,,,,,,,,,,,
--------------------------------------------------------------------
भद्रकाली चौकी में तैनात ढालवाला निवासी उत्तराखण्ड होमगार्ड जवान विकास आर्य को ड्यूटी जाते हुए सड़क के किनारे एक महंगा मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला, जो उन्होंने सुरक्षित अपने पास रख लिया, फोन लॉक्ड होने की वजह स्वयं से इसके स्वामी की खोज करना संभव नही था और फोन की बैटरी भी बेहद डाउन थी, इसीलिए घर से चार्जर मंगवा कर ये फोन खुला रखा ताकि इसपर स्वामी के परिचित का कॉल आ सके या अपना फोन खोजने के लिये वो कॉल कर सके ताकि ये फोन स्वामी को लौटाया जा सके और ऐसा हुआ भी करीब एक घन्टे बाद फोन पर इकसे स्वामी संदीप चौहान निवासी शीर्वाणी लम्बगांव टिहरी गढ़वाल का फोन आया जो बेहद परेशान लग रहे थे। जवान विकास आर्य ने उन्हें अपना परिचय दिया और बताया कि उनका फोन सुरक्षित है और वह अपना फोन भद्रकाली चौकी से आके ले सकते हैं। कुछ देर बाद फोन स्वामी संदीप चौहान के पहुंचने पर संदीप के फिंगरटच से फोन अनलॉक करवा कर और फोन में मौजूद कुछ फोटोज देख ये तस्सली होने पर की ये फोन संदीप का ही है उत्तखण्ड होमगार्ड जवान विकास आर्य ने वो फोन उनको लौटा दिया। अपना महंगा फोन वापस पा कर संदीप भेहद खुश थे और उन्हें अपने फोन वापस मिलने का अब तक विश्वास नही हो पा रहा था।
--------------------------------------------------------------------

आशा है कि आपको कोरोना के इस निराशा और उदासी के दौर में सकारात्मकता व प्रेरणा देने वाली हमारी ये पहल #मानवता_के_नायक अच्छी लगी होगी। यदि आपके आस पास भी ऐसी कोई प्रेरक घटना होती है, तो कृपया हमसे साझा करें हम उसे जरूर अपने पेज पर साझा करेंगे। plz कमेंट करके हमारे आज के नायक विकास आर्य की सराहना अवश्य करे🤗

कमल जोशी
समूण परिवार


सुमित्रा देवी के बैंक कर्ज का भुक्ततान

Date: 1 Aug 2020

किसी भी आर्थिक अड़चन से निकलने का सबसे आसान रास्ता है #कर्ज , लेकिन जब ये ही कर्ज इंसान चुका नही पता तो ये कर्ज उसका जीवन उतना ही मुश्किल कर देता है। 

कुछ ऐसा ही कहानी थी सुमित्रा देवी की गरीबी ऊपर से विकलांग पति और बेटियों की माँ यह महिला अपने दम पर ध्याडी मजदूरी कर के जीवन यापन कर रही थी, बड़ी बेटी के विवाह में लिए बैंक के कर्ज को बमुश्किल चुका रही थी लेकिन कोरोना ने उनको बिलकुल बेरोजगार कर दिया और अब जब बैंक के सिर्फ 17000 ही बकाया था ये लोन चुकाने में पूरी तरह असमर्थ हो गईं, 3 साल ईमानदारी से बैंक का लोन चुकाया और अब जब लोन खत्म होने वाला था डिफॉल्टर होने की कगार पर आ गयी, अन्य बेटियों की शादी में अब बैंक से कर्ज की उम्मीद तो खत्म हुई सो अलग उल्टा अब तो बैंक की रिकवरी की कार्यवाही का सोच सोच कर ये बिल्कुल हताश हो गईं, पहले ही गरीबी में दयनीय जीवन और अब बैंक रिकवरी की डर, SC/ST समाज से होने की वजह से मुख्य गांव से दूर घर कि कोई सक्षम व्यक्ति इनकी स्थिति देखे और मदद करे, कहीं से कोई सहारा नही कोई मदद का जरिया नही, लेकिन कहते हैं ना अगर नियत अच्छी हो तो कोई न कोई रास्ता जरूर निकलता है, कहीं से इन्हें #समूण फाउंडेशन के बारे में पता चला और जब हमने पता किया तो इनकी हालात हमारी कल्पना से भी दयनीय थी फिर भी सुमित्रा जी ने अपने लिए हम से कुछ नही मंगा सिवाय इसके की हम उनका ये कर्ज चुका दें। उनका कहना था कि वो भूखे पेट गुजरा कर लेंगी पर इस कर्ज के साये में नही जी सकतीं, इनका ये जज्बा देखकर हमने भी अपने सभी दानियों से इनकी मदद की अपील की ओर इनके कर्ज के बकाया के ₹17000/- बैंक को चुका दिए. कर्ज उतने के बाद इनके मायूस चहेरे पे जो मुस्कान आयी वो हमें सारी उम्र का सुकून दे गयी🤗, आप इनकी आँखों की खुशी देखकर ये अंदाजा लगा सकते है कि इस कर्ज का इनके जीवन मे कितना बोझ रहा होगा, समूण फाउंडेशन ने किस तरह एक हताश इंसान को जीवन की उमंग दी है। धन्यवाद सभी दानकर्ताओं और सहयोगियों का हमे ऐसे जरूरमन्दों की मदद के योग्य बनाने के लिए🤗🛐💐

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/697860197738219/


कमल जोशी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट

Tuesday, 29 September 2020

मेधावी छात्र-छात्राओं को समूण फाउंडेशन प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप देती है

 Date: 29 July 2020

हमे आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समूण फाउंडेशन के द्वारा छात्रवृत्ति पा रहे दो मेधावी छात्रों ने इस वर्ष #उत्तखण्ड_बोर्ड की #हाइस्कूल की परीक्षा में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमे से एक छात्र #सागर_थपलियाल ने 91% अंक प्राप्त किये व दूसरे छात्र #प्रियांशु_कोठारी ने 87% अंक प्राप्त किये. समूण फाउंडेशन प्रतिवर्ष गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देती है, ऐसे में छात्रवृत्ति पा रहे बच्चे ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो ये हमारे लिए बहुत गर्व का विषय बन जाता है🤗 और साथ ही हमारे स्पोर्ट्स व डोनर्स के बीच ये संदेश भी ले जाता है कि आपकी समूण फाउंडेशन आपके दान व सहयोग को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ राष्ट्र निर्माण पर लगा रहा है। आज इन बच्चों की इस सफलता का श्रेय उन्हें भी जाता है जिन्होंने स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट पे हमे अब तक दान दिया है, 

आप सबको भी बधाई





समूण फॉउंडेशन द्वारा सुनीता जखमोला जी के इलाज में सहयोग हेतु रु० 7०००/- का चेक प्रदान किया गया

Date: 27 July 2020

समूण फॉउंडेशन द्वारा कुछ दिन पूर्व में बहुत गरीब कैंसर पेसेंट श्रीमती सुनीता जखमोला पत्नी श्री सुमन जखमोला निवासी मोतीचूर देहरादून की मदद हेतु अपील की गयी थी । हमे आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज समूण फॉउंडेशन द्वारा सुनीता जखमोला जी के इलाज में सहयोग हेतु रु० ७०००/- का चेक प्रदान किया गया जिससे वह अपने कुछ महंगे एडवांस टेस्ट्स करवा पाएंगी। हम आभारी हैं अपने प्रत्येक दानकर्ता का जिनके सहयोग से हम ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद कर पाते है। हमारे पोस्ट्स शयेर कर के दान करने में सक्षम लोगों तक पहुंचाने वाले सभी सोशलमीडिया के सहयोगियों का भी बहुत बहुत धन्यवाद।

कमल जोशी
समूण परिवार