Friday, 24 June 2022

Raise awareness among girls about menstruation.

 Date: Friday, 24th June 2022

With the objective of raising awareness among girls and women regarding menstrual hygiene and health, the Samoon Foundation, in partnership with the Pagariya Welfare Foundation, is distributing the 'Mystripedia' comic book. As part of this initiative, the Samoon Computer Training Institute in Rudraprayag facilitated the distribution of Mystripedia books to girls aged 9 and above at the Government Inter College, Tilaknagar, Sumari, Tilwada. Similarly, in Akhodi, Tehri Garhwal, women and girls attending the stitching centre operated by THDC were provided with Mystripedia books. Menstruation is a fundamental aspect of women's lives, yet it often remains a taboo subject, avoided in conversations. However, open discussions about periods are crucial, especially when young girls commence this natural process. The onset of menstruation can lead to feelings of anxiety, confusion, fear, and worry among girls. The lack of knowledge about this biological occurrence further amplifies their concerns. In such circumstances, providing accurate and age-appropriate information not only alleviates their worries but also aids them in managing their lives comfortably during menstruation. 





दिनांक शुक्रवार 24जून 2022

बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में करें जागरूक, ताकि सेहत से न हो कोई समझौता:-इसी उद्देश्य के साथ Samoon Foundationउत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पगारिया वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक बुक वितरित करके बालिकाओं एवँ महिलाओं को जागरूक कर रही है । इसी क्रम में Samoon Computer Training इंस्टिट्यूट रुद्रप्रयाग द्वारा गवर्मेंट इंटर कॉलेज तिलकनगर सुमाड़ी, तिलवाड़ा में अध्यारन 9 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को मेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई तथा टिहरी गढवाल के अखोड़ी में THDC के सौजन्य से संचालित सिलाई सेंटर मेंसिलाई सीख रही महिलाओं एवं बालिकामेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई थी 

महिलाओं के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है-पीरियड्स। एक ऐसी प्रक्रिया जिसके बारे में जानते हुए भी इसे छुपाया जाता है, इसके बारे में बात करने से हिचकिचाया जाता है। जबकि पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो। पहली बार पीरियड्स के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंता भी उपजती है। इस समय होने वाला असंतुलन उन्हें और भी डरा देता है क्योंकि वे इसके बारे में कम जानती हैं। ऐसे में उन्हें सही और उचित जानकारी देना न केवल इस प्राकृतिक प्रक्रिया को लेकर उनके मन से असमंजस को हटा देता है, बल्कि उसे पीरियड्स के दौरान सामान्य जीवन जीने में भी मदद करता है।


 https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid02hnYFEZbUmfXkTJnQDyG6QfBK4TrFuYL dcfLoL2MGBndDLhwqyKuMWAWB7vH7qJZWl/?sfnsn=wiwspmo

Sunday, 15 May 2022

A hospital bed, stretcher, blankets, clothing, and ration supplies have been sent to the village of Paw, Post Office - Newli, District - Tehri Garhwal, for Mr. Dibyagankishan Lal.

 

Date: Sunday, 15th May 2022


We received a letter from Mrs. Basanti Devi, an elderly resident of Gram Panchayat - Paw, Post Office - Newli, District - Tehri Garhwal. In her letter, she shared the burden she carries since her husband's passing, specifically in caring for their 100% disabled younger son. With one elder son employed as a laborer, their disabled younger son, Kishan Lal, aged 36, lacks any means of earning a livelihood. Due to his complete disability, Kishan Lal doesn't possess an Aadhaar card, disqualifying him from receiving disability pension support. This situation has placed significant financial strain on Basanti Devi, an elderly woman grappling with these challenges at her age. Besides seeking help from her mother, they lack any other means of support.

The Samoon Foundation has pledged to extend all possible assistance to this distressed mother in need







Safety equipment was installed in the school.

Date: Monday, 18th April 2022

Construction of a library and installation of safety equipment, including fire extinguishers, have been done in the school.

Osla Gaon, situated in the remote areas of Uttarkashi district, remains disconnected from mainstream development, lacking basic amenities such as electricity, roads, network connectivity, healthcare, and educational facilities. Responding to the pleas of the villagers, the Samoon Foundation has established the Samoon Adarsh Vidyalaya in the village, offering free education to 200 children for a brighter future. In these remote villages, inaccessible without a 16-kilometer walk, we endeavour to provide facilities akin to those found in private city schools. We have constructed a library and equipped the school with safety measures, including fire extinguishers, to address potential emergencies like fire outbreaks. Our future goal is to erect a dedicated school building and deliver quality education to children through smart classrooms.




 दिनांक सोमवार 18 अप्रैल 2022

सला गाँव उत्तरकाशी जिले केअंतिम सीमावर्ती गांव होने के कारण विकास की मुख्य धारा सेअभी भी नहीं जुड़ पाया था ।इस गांव में आज भी बिजली, सडक, नेटवर्क, स्वास्थ्य एवँ  शिक्षाआदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो पाई है, ऐसे में गांव वालों के निवेदन पर Samoon फाउंडेशन द्वारा गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु वहाँ पर समूणआदर्श विद्यालय  खोला गया और विगत 1 वर्ष से 200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे थे ।

ऐसे सीमावर्ती गांव में जहां पर पहुंचने के लिए आपको  16 किलो मीटर पैदल मार्ग से होकर जाना पड़ेगा वहां पर शहरों के प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं प्रदान करने हेतु हम प्रयासरत  है।हमने स्कूल में एक लाइब्रेरी का निर्माण कियाहै साथ ही सेफ्टी इक्विपमेंट जैंसे फायरएक्सटिंगशेर भी स्कूल में इंस्टॉल किए  थे ताकिआपातकालकी स्तिथी में आगजनी जैसी घटनाओं पर त्वरित काबू पा  सकें।भविष्य में हम वहां पर स्वयंकी स्कूल बिल्डिंग बनाकर स्मार्टक्लासेस के माध्यम से बच्चों को क्वालिटी एडुकेशन प्रोवाइड करने के लिए प्रयासरत हैं। 


https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2825527937582234/282552751758 2276nc_cat=104&ccb=1-


Financial assistance for the differently-abled Kishan Lal.

Date: Sunday, 15th May 2022

 A hospital bed, stretcher, blankets, clothing, and ration supplies have been sent to the village of Paw, Post Office - Newli, District - Tehri Garhwal, for Mr. Dibyagankishan Lal.

 April 21, 2022 

We received a letter from Mrs. Basanti Devi, an elderly resident of Gram Panchayat - Paw, Post Office - Newli, District - Tehri Garhwal. In her letter, she shared the burden she carries since her husband's passing, specifically in caring for their 100% disabled younger son. With one elder son employed as a laborer, their disabled younger son, Kishan Lal, aged 36, lacks any means of earning a livelihood. Due to his complete disability, Kishan Lal doesn't possess an Aadhaar card, disqualifying him from receiving disability pension support. This situation has placed significant financial strain on Basanti Devi, an elderly woman grappling with these challenges at her age. Besides seeking help from her mother, they lack any other means of support. 

The Samoon Foundation has pledged to extend all possible assistance to this distressed mother in need.

21 अप्रैल 2022

 ग्राम पंचायत- पाव, पोस्ट ऑफिस -न्यूली, जिला - टिहरी गढ़वाल ,के मूल निवासी बुजुर्ग माता जी श्रीमती बसंती देवी जी का निवेदन जैसे पत्र प्राप्त हुआ था  जिसमे उन्होने बताया था  कि पति का देहांत के बाद पूर्ण रुप से विकलाँग बेटे के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनके उपर आ गयी  थी ।उनके दो पुत्र है बड़ा बेटा ध्याड़ी मजदूरी करते है और छोटे वाले बेटे १०० % विकलांग है अभीउनकी आयु ३६ वर्ष थी  और घर परिवार में उनके विकलांग बेटे की आजीविका हेतु कोई साधन नहीं था ।किशनलालजी का १०० % विकलांग होने के कारण उनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना था  इस कारण उनको विकलांग पेंशन भी नहीं मिल पाती थी  ।बसंती देवी जी बुजुर्ग महिला हैं और इस उम्र में उनको इन सब परेशानियोंसे जूझना पड़ रहा था  और इनकी आर्थिक स्तिथि काफी खराब थी  कि अब उनकी माँ के पास मदद मांगने के अलावा कोई चारा नहीं था । समूण परिवार इस माता जी की मदद के लिए हर सम्भव मदद की ठानी थी 





समूण परिवार की टीम दिब्यागँ किशन लाल के लिए एक होस्पिटल बेड, स्ट्रेचर, ब्लेंकेट्स, कपडे और राशन आदि सामग्री लेकर उनके गाँव - पाव, पोस्ट ऑफिस -न्यूली, जिला - टिहरी गढ़वाल पहुंची थी  ।आपको बता दें कि दिव्यांग किशन लाल पिछले 34 सालों से एक ही जगह पर लेटे लेटे अपना जीवन व्यतीत कर रहा है जिसको देखते हुए समूण फाउंडेशन ने उनके लिए एक मेडिकेटेड बैड भेजा था  जो उनके जरूरत के अनुसार मॉडिफाई किया गया था। 
हालांकि हम चाह कर भी दिव्यांग किशन लाल के लिए बहुत कुछ नही कर सकते लेकिन जितना भी किया किया गया  उससे अवश्य ही किशन लाल के जीवन मे थोड़ा परिवर्तन तो अवश्य आएगा ।





v  https://fb.watch/gPiosYJWIO/




Saturday, 13 March 2021

Important Information

Date: 07 March 2021 

"आवश्यक सूचना"

दुसरोँ की मदद के लिए आगे आना और दया भाव दिखाना इंसान की इस इंसानियत के कारण सभी प्राणियों से सर्वोच्च माना गया है | दुनियां में बहुत सारी संस्थाए और मनुष्यों के छोटे-बड़े ग्रुप बनाकर ऐसे कार्यों को अंजाम देते है जो कि बहुत अच्छी सोच है । हर इंसान को अपने सामर्थ्यानुसार अपने जीवन में या तो स्वयं और किसी ग्रुप के साथ मिलकर ऐसे पुनीत कार्यों के साथ जुड़कर पुण्य का भागीदार बनाना चाहिए । 

 कभी कभी किसी संस्था में रहकर हम अपने अनुसार कार्य न होने पर हमारे मन में खुद की संस्था बनाकर अपने अनुसार नेक कार्य करने चाह होती है जो कि सराहनीय कदम है क्योंकि, हमारी मूल भावना दूसरों की मदद करने की होती है । 

सोसल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस नाम के बदौलत हमारी संस्था की एक अलग ही छवि स्थापित हुयी है, उसी नाम से एक और संस्था "समूण फार ह्यूमानिटी" का निमार्ण हुआ है | 

हमारे फेसबुक, ट्विटर एकाउंट www.facebook.com/samoonforhumanity and www.twitter.com/samoon4humanity में "Samoon for Humanity" & "समूण परिवार" शब्द हम पिछले 10 सालों से प्रयोग कर रहे है जो अब हमारी पहचान बन चुकी है | हमारी संस्था एक सोसाइटी के रूप "समूण फाउंडेशन" के नाम से रजिस्टर है जबकि दूसरी संस्था "समूण फॉर ह्यूमैनिटी - ट्रस्ट एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर हुयी है | आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि Samoon for Humanity - Trust हमारी सँस्था नही है और इस संस्था से हमारा कोइ लेन नहीं है | यदि भविष्य में इस संस्था के अंदर कुछ भी गलत या सही कार्य होते है तो उसमे हमारी संस्था समूण फाउंडेशन चर्चित नाम - समूण परिवार & समूण फॉर ह्यूमैनिटी की कोइ भागीदारी और जबाबदेह नहीं होगी | 

 आप सभी सदस्यों, अनुयायियों और दानदाताओ की जानकारी के लिए सादर* 🙏🏻 य ईर्षुः परवित्तेषु रुपे वीर्ये कुलान्वये । सुखसौभाग्यसत्कारे तस्य व्याधिरनन्तकः ॥ हमारा मानना है की यदि कोइ नेक कार्य द्वेष और ईर्ष्या भावना से शुरू किया जाय तो उसमे सफल होना इतना आसान नहीं लेकिन फिर भी हम दूसरी संस्था को इस नेक कार्य के लिए ढेरों शुभकामनायें देते है | 

Samoon Foundation 
समूण परिवार - समूण फाउंडेशन 
Samoon for humanity

Tuesday, 9 March 2021

आइये जानते है समूण के बारे मे

“समूण” एक गढ़वाली - उत्तराखंडी शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी को कोई भावनात्मक तोहफा देना जो सदा यादगार रहे, अतार्थ किसी के द्वारा किसी को दी गयी येँसी भेँट जो कि दोनो के लिये हमेशा यादगार बनी रहे समूण कहलाती है। ENGLISH मे SAMOON (Social And Mankind Organization Of Nation) अतार्थ “देश का सामाजिक और मानवता सँगठन” रखा गया है| समूण के माध्यम से हम आपकी समूण शिक्षा, मानवता, गरिबी, बिमारी, भाषा, संस्कृति व रोटी कपडा और मकान आदि क्षेत्रो मे समर्पित कर रहे है ।

जीवन की मुलभूत आवश्यकताओ की पुर्ति हेतु आप सभी विभिन्न क्षेत्रोँ मे विश्व के विभिन्न देशोँ मे भिन्न – भिन्न कार्यो मे ब्यस्त है । जीवन की इस भागदौड भरी जिँदगी मे अगर हम थोडा बहुत समय सामाजिक कार्यो व पुन्य के कामो मे लगाते है तो उससे हमे जो अप्रत्यक्ष रुप से लाभ होता है उसकी तुलना प्रत्यक्ष रुप से मिये हुये लाभ से नही की जा सकती |

हमे मालुम है कि हर इंसान अपने स्तर पर किसी ना किसी प्रकार के मानवीय, सामाजिक व धार्मिक कार्यो मे लगे हुये हैँ, होंगे । हम सब चाहते हैँ कि हम जीवन मे दुसरे ज़रुरतमँद लोगोँ की मदद करे लेकिन यह कार्य अकेला करना थोडा मुस्किल होता है । जो काम हम अकेला नही कर सकते वह काम हम सब मिलकर एक सँगठन के माध्यम से कर सकते है और इसी उद्देश्य के साथ हमने "समूण फाऊँडेशन" नामक सँस्था का निर्माण 2010 मे किया और 2014 मेे रजिस्ट्रेशन, संस्था के माध्यम से समय समय पर हमने जरुरतमँदो की मदद करने की कोशिस भी की और कर रहेँ है ।

अमीरी-गरीबी, जाति-धर्म, भेद-भाव, रंग-रूप से पहले हम सब मनुष्य है और “मानवता” हमारा धर्म है, मनुष्य का पहला गुण “दयालुता” है, जिस मनुष्य के हर्दय में “दया” नहीं वह मानव कहलाने योग्य नही | बहुत से येसे लोग जैसे – (अनाथ, लाचार, बेसहारे, विकलांग, विधवा, बेबस, द्रष्टीहीन, बीमार, कमजोर मानसिक स्तिथी) आदि जिनको एक बक्त की रोटी नसीब नहीं होती, भूखे-प्यासे रहते हुए बहुत ही दुखद: जीवन ब्यतित कर रहे है| मानवता के नाते हमारा नैतिक कर्तब्य बनता है कि हम सब मिलकर येसे लोगो की सहायता करें, उनके दुःख दर्द को बांटते हुये उन्हे हर सम्भव खुशी प्रदान करने की कोशिस करेँ, साथ ही मानसिक रुप से प्रबल एँव आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चोँ की शिक्षा के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं येसे बच्चोँ का मार्गदर्शन करना भी ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है | 


पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-चेतना को जागृत करते हुए वृक्षारोपण करना व लोगो को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करना जिससे की प्रकृति के दोहन को रोका जा सके हेतु भी “समूण” कार्यरत है |
बिलुप्त होती भारतीय क्षेत्रीय भाषायेँ एँव संस्कृति को बचाये रखने व इनके सर्जन व सवर्धन के लिये भी समूण ग्रुप कार्यरत है |

समूण की सदस्यता शुल्क 1 रूपये प्रति दिन के हिसाब से ₹365/- प्रति वर्ष रखी गई है । विद्यार्थियों, बेरोजगारों, वृद्ध व्यक्तियों एँव जो लोग देने मे सक्षम नही है के लिए फ्री सदस्यता का प्रावधान है । सदस्यता शुक्ल और डोनेशन के माध्यम से हमें जो भी धनराशि हमें प्राप्त होती है को परोपकारिता के कार्यो में लगाते है और प्राप्त धनराशि का प्रति वर्ष चार्टेड अककॉउंटेंट के माध्यम से ऑडिट होता है और उसकी एक प्रति भारत सरकार को सबमिट किया जाता है । समूण का यदि कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के गलत कार्योँ मे लिप्त पाया जाता है तो उसकी सदस्यता तत्काल निलब्तित की जाती है ।

हमारा सदैव ही यह कोशिस रहती है कि हम अपने सभी सदस्यो के साथ पारदर्शिता बनाय रखे ताकि समूण के प्रति आपका विश्वाश बना रहे और आप समूण से जुड़कर प्राउड फील करें इसलिए हर एक सदस्य के पास यह अधिकार है कि वह अपने द्वारा दिये गये सदस्यता शुल्क या दान राशि के उपयोग में बारे में जानकारी हाशिल कर सकते है ।

मनुष्य को सामाजिक प्राणी माना गया है। उससे समाज बनता भी है और मनुष्य समाज का ऋणी भी है। समाज से ही सीखकर वह अपनी कीमत बनाता है। मनुष्य ऋणी है तो वह अपने इस ऋण को चुकाने के लिए अपनी वृत्ति में दान भाव को जागृत करे। जैसे-जैसे वह किसी से ले रहा है, वैसे-वैसे वह उसी को लौटाने का भी प्रयत्न करे।

विनोद जेेठुडी
समूूूण परिवार

उत्तरकाशी के सबसे अंतिम सीमावर्ती गांव ओसला में समूण फाउंडेशन के सौजन्य से खुलने वाले स्कूल के संबंध मे

Date: 02 मार्च 2021

उत्तरकाशी के सबसे अंतिम सीमावर्ती गांव ओसला में #समूण_फाउंडेशन के सौजन्य से खुलने वाले स्कूल (#समूण_आदर्श_विद्यालय_ओसला) के संबंध में ग्रामीणो के साथ तीसरे दौर की मीटिंग संपन्न हुई ।

#शिक्षित_भारत_विकसित_भारत

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2420797278055304

मूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार का सामान घर तक पहुंचाया गया

Date: 1 March 2021

मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर समूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार के लिए लगाने वाले सीमेंट और सरिया खरीद कर उनके घर तक पहुंचाया गया |

ऐसे मानवीय एवं सामजिक कार्यों के लिए हमें दान देने वाले समस्त समूण परिवार के सदस्यों एवं दानदाताओं का हार्दिक आभार क्योंकि आपके सहयोग से ही हम यह सब करने में सफल हो पाते हैं |

सभी सामर्थ्यवानों से यथासंभव सहयोग की अपेक्षा तथा बाकी सदस्यों से समूण द्वारा निष्पादित कार्यों को शेयर करने हेतु निवेदन करते हैं | कृपया पोस्ट को साझा करके अपना आशीर्वाद बनायें रखे |

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

 




 

समूण परिवार के सममानित सदस्य सुदर्शन पवाँर जी येसे दयालु हर्दय के मानवता प्रिमियोँ मे से एक हैँ जो सदैव ही जरुरत्मंदोँ के सहायतार्थ आगे रहते हैँ

Date: 1 March 2021

कठिन संघर्षशील पहाडी जीवन और तत्पश्चात कठिन मेहनत और प्रभु की क्रपा द्रष्टी से जब हम अपने जीवन मे इतने सक्षम हो जाते हैँ कि अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी आराम कमा सकते है तो ततपश्चात हमारा कर्तब्य बनता है अपने समाज और अपने लोगोँ के मध्य जो जरुरत्मंद है उनके लिए यथासम्भव सहयोग करेँ ।

समूण परिवार के सममानित सदस्य सुदर्शन पवाँर जी येसे दयालु हर्दय के मानवता प्रिमियोँ मे से एक हैँ जो सदैव ही जरुरत्मंदोँ के सहायतार्थ आगे रहते हैँ । समूण फाउंडेशन के मानवीय एँव सामाजिक कार्योँ को रुद्रप्रयाग के दुरस्थ गाँवो तक पहुचानेँ और रुद्रप्रयाग मे समूण फाउंडेशन का कार्यालय एँव कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र को खुलवाने मे श्री सुदर्शन सिँह पवाँर जी का विशेष योगदान रहा है ।

मूल रुप से गाँव – डुंगेरा भरदार, पोस्ट ओफिस – सेमल्टा, जखोली, जिला – रुद्रप्रयाग के मूल निवासी श्री पँवार जी अपने कठिन मेहनत के बल पर आज औस्ट्रेलिया मेँ 2008 से सपरिवार रहते हैँ एँव ग्रीन कार्ड होल्डर हैँ ।

श्री पँवार जी का मानना है कि जिस तरह से हर महीने के अंत में हमें वेतन मिलती है और वेतन मिलते ही बहुत सारे बिल जैसे - बिजली का बिल, पानी का बिल, कमरे का किराया, क्रेडिट कार्ड का बिल, ग्रोसरी आदि का बिल देना पड़ता है उसी तरह से हमे इसमे एक और बिल परोपकारिता का बिल भी जोडना चाहिये और इस परोपकारिता बिल के तहत प्रत्येक महिना समूण फाउंडेशन मे रुपये 7500/- का दान करते हैँ ।

श्री पवाँर जी का कहना है कि दुसरोँ के हितार्थ कार्य करने मे उन्हे जो सुख और आनंद की प्राप्ति होती है वह उसे शब्दोँ मे बयाँ नही कर सकते हैँ । येसे नेक कार्योँ के करने से आप अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन स्वयँ ही महसुस कर सकते है, इसलिए सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार दुसरोँ की मदद करनी चाहिये ।

यह हमारा (समूण परिवार) का सौभाग्य है कि श्री सुदर्शन पँवार जी जैसेँ सम्मनित मानवता प्रेमि एँव परोपकारी ब्यक्ति हमारे परिवार के अभिन्न अंग हैँ । हम श्री श्री पँवार जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
— with Sudarshan Singh Panwar.
 

 

बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा

Date: 27 Feb 2021

66 वर्षिय ....... लाल जी 9 सदस्योँ के परिवार मे अकेले कमाने वाले है, लेकिन वृद्धवस्था एँव स्वास्थ्य सही न होने के कारण ध्याडी मजदूरी करने में असमर्थ है, परिणामस्वरुप परिवार के उपर जिविकोपार्जन के लिए एक बहुत बडा सँकट खडा हो गया है, लेकिन उससे भी बडी चुनौति यह कि जिस घर मे यह परिवार रह रहा है उस घर की स्तिथी एतनी जर्जर है कि कभी भी कोइ बडी दुर्घटना हो सकती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशण ने श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार हेतु लगने वाले मटिरियल के लिए रुपये 20,000/- हजार की छोटी सी सहायता राशी दुकानदार उत्तम नेगी जी के एकाउंटॅ मे ट्रांसफर कर दिये गये है । बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा ।
हम श्री लाल जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।
श्री लाल जी की सबसे बडी 19 वर्षिय बिटिया के निवेदन पर नाम और पता साझा नही किया गया है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित