Wednesday, 21 September 2022

ग्राम पंचायत बाजियल गाँव में पाँच निर्धन परिवारों को राशन किट बांटी गई।

 

DATED: 15  MAY 2021 (SATURDAY)

दिनांक 15/05/2021 को मानवता की सेवा हेतु समर्पित "समूण फॉउंडेशन" द्वारा ग्राम पंचायत बजियाल गाँव विकासखंड-भिलंगना टिहरी गढ़वाल में गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं एवं जरूरतमन्द परिवारों को राशन की किटें वितरित की गई। 

राशन की कीटों में दैनिक जीवन सम्बन्धी सभी जरूरी सामान जैसे चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, तेल, चायपत्ती, टूथपेस्ट, कपड़े धोने की साबुन, नहाने की साबुन इत्यादि समलित थे ताकि किसी भी गरीब, असहाय परिवारों को भूख एवं जरूरी सामान की वजह से असुविधा न हो और कोरोना संक्रमण से बचें रहें । समूण परिवार लगातार टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून आदि जिलों में कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित जरूरतमंदों को राशन की किटें, सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर, एम्बुलेंस की ब्यवस्था निःशुल्क कर रही है और समूण परिवार के समस्त सदस्य तन मन और धन से सच्चे इस मानव सेवा के कार्यों में लगे हुए थे ।


क्रम संख्या

जरूरतमन्द परिवार का मुख्य

पिता/पति का नाम

1

श्रीमती सुनीता देवी

स्व॰ शिव सिंह शाह

2

श्रीमती कमलदई

स्व॰ प्रेम सिंह राणा

3

श्रीमती अशरूपी देवी

                           स्व श्री भगवान सिंह

4

श्रीमती शाखा देवी

श्री संजय लाल


5

श्रीमती अंजना देवी

 

 


    स्व॰ महावीर सिंह शाह

 

 













  ADDITONAL LINKS

v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2495089360626095&id=11677418845763
















समूण फाउंडेशन की 7 सदस्यों की टीम द्वारा तीनधारा, धौलीधार, बच्चेलीखाल, सकनीधार, सौड़पानी आदि जगहों पर सैनिटाइजर्स किया गया


DATED: 11  MAY 2021 (TUESDAY)


नरेंद्र रावत जी के दिशा निर्देशन में आज समूण फाउंडेशन की 7 सदस्यों की टीम द्वारा तीनधारा, धौलीधार, बच्चेलीखाल, सकनीधार, सौड़पानी आदि जगहों पर सैनिटाइजर्स किया गया और साथ ही सभी दुकानदारों, राहगीरों, ग्रामीणों एवँ कोरोनवारियर्स पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे गए और साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव एवँ से सावधानियां बरतने के लिए जागरूक भी किया गया था ।













Ration was distributed during the second wave of the COVID-19 pandemic.

 DATED: 08  MAY 2021 (SATURDAY)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित निर्धन एवं असहाय परिवारों को आज देहरादून में समूण फॉउंडेशन द्वारा राशन की किटें वितरित की गई। इस महामारी में हम ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की मदद कर सकें, ताकि हर घर मे चुला जलता रहे और कोई भी भूखा ना सोए। 

इस दौरान समूण टीम द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया ताकि कम से कम लोग कोरोना से संक्रमित हो और संक्रमण की चैन टूटे । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और फिर से वही विद्यालयों में छात्र-छात्रों की किलकारियां गूंजे, बाजार गुलजार हो। मेले सजे, ठेलियाँ घूमे। 



  ADDITONAL LINKS

v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488250637976634&id=116774188457636


Ration was delivered to the needy and it was also provided to them.

 DATED: 08  MAY 2021 (SATURDAY)

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान समय कितना कठिन और विषम परिस्थितियों से भरा हुआ है। ऐसे में जरूरत है हम सभी को आगे आकर एक साथ मिलकर काम करने की और जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने की।

इसी सिलसिले में हमेशा की तरह समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के 3 जिलों में राशन एवं मेडिकल कीटों का वितरण किया गया । जिसके तहत देहरादून से समूण फाउंडेशन इस मुहिम की शुरुआत कर चुका था ।

जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं। समूण परिवार अपनी पूरी तत्परता एवं लगाव के साथ कोशिश की थी कि इन विषम परिस्थितियों में हम मानव जाति की सहायता करें और जरूरतमंदों तक अवश्य सामग्री पहुंचाएं। हमने इन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए इन सभी सामग्रियों को सैनिटाइज कर जरूरतमंदों के साथ वितरित किया गया ।


v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488222817979416&id=116774188457636










Tuesday, 20 September 2022

Free ration was distributed for Manisha's wedding.

 #समूण फाउंडेशन के द्वारा अल्मोड़ा जिले के एक और अति निर्धन परिवार की बिटिया की शादी में लगाने वाली सम्पूर्ण राशन प्रदान कर गरीब  परिवार की सहायता की गयी ।  

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में समूण परिवार निरंतर मानवता की सेवा के कार्यों को बढ़ चढ़ कर कर रही है और अब कुमाऊँ क्षेत्र में भी जरुरतमंदो तक पहुँचने हेतु प्रयासरत हैं ।

ऐसे अति निर्धन परिवार जो अपनी लाडली बिटिया की शादी का खर्च उठाने मे समर्थ नही होते हैँ ऐसे परिवारोँ को समूण फाउंडेशन बिगत कई सालोँ से शादी मे लगने वाली सम्पुर्ण राशन दे कर सहयोग करतेँ हैँ । 





Monday, 19 September 2022

Two minor daughters were provided with ration and essential items.

 DATED: 01  MAY 2021 (SATURDAY)

दो #नाबालिक_बेटियाँ जिनकी मां इस दुनियां से उन्हे छोड़ कर चल बसी, पिता हॉस्पिटल मे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं और दोनों मासूम बच्चे अकेले रहने पर मजबूर हैं | दादी दादा नाना नानी कोई नहीं जिनके साथ रह सकें।

      सूचना मिलते ही तत्काल #समूण_परिवार की टीम बच्चों से मिलने पहुंची और घर मे खत्म हो रखी राशन और जरूरी सामान प्रदान किया और आगे के लिए #समूण_कार्यालय का मोबाईल नंबर बच्चों को दिया है और कुछ भी जरूरत पड़ने पर फोन करने को बोला है।

 जिनका कोई सहारा नहीं उनका #समूण_परिवार हमेशा से सहारा बना है और बनता रहेगा क्योंकि ऐसे  ही बेबस, असहाय, गरीब और बचितों के लिए हमने यह संस्था बनाई है । हमारे साथ ऐसे  ही मानवता की सेवा मे विश्वास करने वाले लोग जुड़े हुए है।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित






Food supplies were provided by visiting Sandeep's rented house.

 

DATED: 26  APRIL 2021 (MONDAY)

 

दोनों किडनियां खराब हो चुकी संदीप से मिलने समूण टीम उनके किराए के मकान में पहुंची और खाध्य सामग्री प्रदान की और आगे भी दवाइयों के लिए कुछ आर्थिक सहयोग हेतु प्रयासरत हैं ।

दोनों किडनी या फेल होने के बाद डायलिसिस के माध्यम से जिंदगी और मौत के बीच लड़ते संदीप सिंह जी से मिलने आज समूण फाउंडेशन की टीम उनके किराए के कमरे पर पहुंची और 11,000 की छोटी सी सहायता राशी का चेक प्रदान किया। इससे पहले भी समूण फाउंडेशन संदीप जी एवं उनकी माताजी को 2 महीने की राशन तथा 2000 का नगद कैश प्रदान कर चुकी हैं ।हम संदीप जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं एवँ सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने संदीप जी के लिए दान दिया।













Saturday, 17 September 2022

निर्धन लड़कियों की शादी के लिए राशन प्रदान की प्रदान किया गया

 

DATED: 18TH APRIL 2021 (SUNDAY)

 

शास्त्रोँ मे 5 दानो (अन्न दान, कन्या दान, विद्या दान, भूमि दान और गौ दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिसमे से अन्न दान , विध्या दान और कन्यादान के क्षेत्र मे समूण फाउंडेशन कार्यरत है । 
हर साल की भांति इस साल भी अति निर्धन परिवार की कुछ चयनित बेटियोँ की शादी मे अन्न दान के रुप मे शादी मे लगने वाली सम्पूर्ण राशन समूण फाउंडेशन प्रदान किया गया 
27 – 28 अप्रैल को होने वाली पहली शादी के लिए राशन खरिद कर निर्धन परिवार के घर तक 
गया था । 









आकाश और सागर की पढ़ाई के लिए दोनों के अकाउंट में 5-5 हजार की सहायता राशि दी गई|

 DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)


आकाश और सागर की पढ़ाई के लिए दोनों के अकाउंट में 5-5 हजार की सहायता राशि के रूप में कुल 10,000 ट्रांसफर कर दिए हैं और आगे भी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं । आपको बता दें कि नाबलिक सागर और आकाश के सर से माता-पिता दादा जी का साया उठ गया है और वृद्ध दादी जी के ऊपर इन दोनों नौनिहालों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई है लेकिन दादी जी के पास आमदनी का कोई स्रोत न होने के कारण यह बच्चे कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर हैं। 

]


Friday, 16 September 2022

दिव्यांग धीरज सिंह बिष्ट जी को 5 हजार के चेक की एक छोटी सी सहयोग राशि प्रदान की|

 

DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)


दिव्यांग धीरज सिंह बिष्ट जी चमोली से ऋषिकेश में इलाज के लिए आए है लेकिन इलाज तो दुर जिस गाडी में आये है उसे गाडी वाले को तक देने के पैंसें नहीं | समूण परिवार ने चमोली से ऋषिकेश तक का गाड़ी का किराया रुपये 5 हजार के चेक का एक छोटी सी सहयोग धीरज जी को प्रदान किया और आगे भी कोशीस जारी है |