Saturday, 15 October 2022

At Jaiveer Memorial Satya Mahavidyalaya, Dangi Nailchami, Bhilangna, Tehri Garhwal, scholarships of ₹3,000 per student were awarded to meritorious students. Additionally, they were motivated and guided for education and proper career selection.

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

शास्त्रोँ मे 5 दानो (भूमि दान, गौ दान, अन्न दान, कन्या दान और विद्या दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिनमे विद्या दान को श्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि यही एक ऐसा दान है जो बांटने से और अधिक बढ़ता है | दान से मनुष्य में विद्या, विनय और विवेकशीलता के गुण आते हैं जिससे समाज और विश्व का कल्याण होता है भारतीय संस्कृति में सदियों से गुरु शिष्य परंपरा में विद्यादान चला आ रहा है , इसी विचारधारा के साथ समूण फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता रहा है साथ ही करियर काउंसलिंग के शिवर लगाकर विद्यार्थिओं को बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित करते है। 
अभी तक बहुत सारे मेधावी किंतु निर्धन विद्यार्थियों को समूण फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी हैं और इसी क्रम में  दिनांक 23/12/2021 को जयवीर मैंमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी नैलचामी, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल के 10 चयनित मेधावी विद्यार्थिओं को रु3000/- प्रति विद्यार्थी के रूप में कुल 30,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई  थी और साथ ही विद्यार्थीयो को बेहतर शिक्षा हेतु मोटिवेट एवं उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया गया था ।
आओ हम और आप साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा का उपहार दें जो किन्ही कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है या ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है । येसे बच्चों को शिक्षा का दान दें ताकि यह बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवार, समाज और देश को एक नयी दिशा दे सकें। आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए हमें उनकी बेहतर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और साथ ही कोशिश करेँ कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
यह छात्रवृत्ति समूण परिवार - समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई थी। 










ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2706960912772271/2706959832772379/


Guddi Devi, a poor and underprivileged woman injured in a bear attack, was given a cheque of ₹11,000 as financial assistance.

 DATED: 12 DECEMBER 2021 (SUNDAY)

भालू के हमले से घायल गरीब एवँ निर्धन महिला गुड्डी देवी निवासी ग्राम सभा बुढना एकलिंग, रुद्रप्रयाग को मिलने समूण फाउंडेशन की टीम श्रीनगर बेस हॉस्पिटल पहुंची और गुड्डी देवी जी के ईलाज के लिए एक छोटी सी सहायता राशि के रूप में 11,000 का चेक प्रदान किया । इससे पूर्व भी समूण फाउंडेशन द्वारा गुड्डी देवी जी के परिवार को सहयोग किया गया ।
गुड्डी देवी जी के पति पिछले 12 सालों से बीमार हैं जिनके इलाज के लिए गुड्डी देवी जी मेहनत मजदूरी करके इलाज का खर्च जुटा रही थी लेकिन स्वयं भालू के हमले से घायल गुड्डी देवी जी के पास स्वयं के इलाज के साथ साथ पति के इलाज के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। 




 



ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/aAYmpNjNfl/




On the anniversary of the Samoon Computer Training Center, dedicated to martyr CDS General Bipin Rawat and other martyred soldiers, certificates were distributed to the trainees.

 DATED: 12 DECEMBER 2021 (SUNDAY)

समूण फॉउंडेशन द्वारा संचालित Samoon Computer Training Institute एवं कार्यालय सुमाड़ी रुद्रप्रयाग में 12 दिसम्बर 2021 को केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तथा विद्यर्थियों द्वारा 6 माह और 1 साल का कोर्स पूर्ण कर चुके थे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । कार्यक्रम कन्नूर चॉपर हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारीयों की तस्वीरों पर दीप-पुष्प अर्पण व भारत माता की जय के जयघोष सहित वीरों की अमरता के नारे लगा कर  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात कोर्स पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अपने अपने सर्टिफिकेट पाकर बच्चों का उत्साह चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी। 

इस कार्यक्रम में समूण संस्था के संस्थापक समेत रुद्रपयाग टीम के सभी सम्मानित सदस्य एवँ स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी सम्मलित हुए। समूण फॉउंडेशन अपने सभी सदस्यों, दान दाताओं एवँ अनुयायियों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद एवँ आभार प्रकट करती है।













  ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/aAYEdm1ciY/


Friday, 14 October 2022

The Samoon team rescued a minor girl from a mentally disturbed individual.

 DATED: 04 DECEMBER 2021 (SATURDAY)

समूण फॉउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य कमल जोशी जी को जानकारी मिली थी कि जिला रुद्रप्रयाग के एक दूरस्थ गांव में किसी शराबी व्यक्ति द्वारा पैसों और शराब के लालच में अपनी नाबालिग बेटी का विवाह जबरन एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के साथ तय कर दिया गया है जबकि लड़की विवाह नहीं करना चाहती लेकिन पिता द्वारा मजबूर किये जाने की वजह से विवाह हेतु विवश हो रही थी । सुचना दाता ने इस बात की पुष्टि हेतु उस बालिका व् उसके रिश्तेदार के मध्य होने वाली कॉल रिकॉर्डिंग्स भेजी जिसमे वह बालिका खुद के नाबालिग होने व जबरन शादी करवाने हेतु विवश करने की बात कहती साफ़ सुनाई दे रही थी। अगले ही सप्ताह यानि १२/१२/२०२१ को शादी होनी थी, तैयारियां भी पूरी हो चुकीं थी। लड़की को बचाने के लिए बहुत कम समय ही बाकि था। मामले की गंभीरता को देखते हमे समूण सदस्य कमल जोशी ने तुरंत बाल संरक्षण विभाग व् चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इसकी सूचना दी लेकिन उक्त विभागों द्वारा मामले में खास सजगता नहीं दिखाई लेकिन उस बालिका के भविष्य को नर्क बनाने से बचाने के लिए प्रतिबद्ध कमल जोशी जी महिला सशक्तिकरण व् बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग के अंग महिला सहायता वन स्टॉप सेंटर की केंद्र की प्रसाशक श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट जी से संपर्क किया। अधिकारी रंजना जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपनी एक टीम उस बालिका के गांव भेजी जहाँ जांच करने पर बालिका नाबालिग पायी गयी। लड़के पक्ष को भी लड़के समेत मोके पे बुलाया गया था लेकिन बहुत दवाब देने पर भी लड़के के पिता बिना लड़के के बिना ही आये, फिर भी जांच करने आयी महिला अधिकारी कुमारी आयुषी ने लड़के को वीडियो कॉल पे ही सामने लाने प्रस्ताव दिया लेकिन उसका पिता इस पर भी राजी नहीं हुआ जिससे यह बात स्वतः ही साबित हो गयी की लड़का पूर्ण रूप से मानसकि विक्षिप्त है लेकिन फिर भी लड़के का पिता शादी के कार्ड बंट जाने व् विवाह की तैयारी व् लोक लाज का हवाला देकर हर हाल में शादी वाले तय दिन बारात लाने व् विवाह कराने पर अड़ा रहा। लेकिन लड़की के नाबालिग निकलने व् महिला अधिकारी के सामने अपने पिता पर जबरन शादी करवाने के बयान देने पर लड़के के पिता के चेहरे  से हवाइयां उड़ गयी। लड़की ने बताया की उसे जंगल घास काटते हुए दूर से एक व्यक्ति दिखाया गया और कहा की ये तेरा होने वाला पति है न बात की न ढग से देखने गया व् कुछ दिन बाद बिना लड़का लाये ही सगाई का सामन अंगूठी कपडे आदि देकर मेरी सगाई कर दी गयी और जब मैंने लड़के को ना लाने की वजह पूछी तो कहा कोरोना की वजह से ज्यादा लोग नहीं आ सकते थे इसलिए नहीं लाये। लड़की के बयानों से साफ हो गया की उस मासूम बेटी के साथ बहुत बड़ा धोका होने जा रहा था लेकिन कमल जोशी जी की सजगता के चलते उस बेटी का भविष्य बचाया जा सका।लड़की के बयांन सुन खुद को फंसता देख लड़के पिता वो शादी रद्द करने के राजी हो गया था  । वहां उपस्थित ग्राम प्रधान व् अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में लड़के पक्ष द्वारा सगाई में दिया हुआ सामान लड़के के पिता को वापस लौटाया व् उस बालिका को उसके अपने मामा-मामी के संरक्षण में सकुशल भेज दिया गया था , जहाँ वह अब आगे की पढाई करेगी व् समूण फॉउंडेशन उसकी शिक्षा में सहयोग करेगी।

कमल जोशी जी ने जिस ततपरता  से इस बालिका के जीवन को नर्क होने से बचने के लिए प्रयास किये उसके लिए उनकी  जितनी प्रशंसा की जाय बहुत कम है, हमे गर्व होता है कि आप जैसे समर्पित व्यक्तित्व समूण फॉउंडेशन के मुख्य सदस्यों में से एक हैं। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक अधिकारी श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट की को भी बहुत बहुत धन्यवाद आपके सहयोग के बिना इस बालिका की शादी रुकवाई नहीं जा सकती थी।







Wednesday, 12 October 2022

Samoon Foundation provided ration support for the wedding of a girl from an underprivileged family.

 DATED: 27 NOVEMBER 2021 (SATURDAY)

मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर होते हुए एक और निर्धन कन्या की शादी में लगने वाले समस्त राशन उनके गांव तक पहुंचा कर मदद की। यह खाद्य सामग्री समूण_परिवार के सम्मानित सदस्य श्री सुदर्शन सिंह पवार जी के सौजन्य से प्रदान की गई । आपका समर्थन एवँ आशीर्वाद के लिए हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं। 









v  https://fb.watch/aBfnQnkLms/



Friday, 7 October 2022

Samoon was honored for its humanitarian work at the Agriculture and Industrial Tourism Development Fair in Rudraprayag.

 DATED: 24 NOVEMBER 2021 (WEDNESDAY)

कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला रुद्रप्रयाग में माननीय क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल जी एवं जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर जी के द्वारा समूण फाउंडेशन द्वारा गरीब एवँ असहाय लोगों की मदद के लिए किए जा रहे मानवीय कार्यों हेतु संस्था के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिल सिंह जी को पुष्प माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । 
इस सम्मान के लिए हम कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । अपना प्यार और आशीर्वाद यों ही बनाए रखें। 



The Samoon Foundation team reached their village and presented a cheque of ₹11,000 as a small token of assistance.

 DATED: 24 NOVEMBER 2021 (WEDNESDAY)

80 वर्षीय वृद्ध माता जी वरदेई देवी जी जो कि ग्राम धाररकोट जखोली रुद्रप्रयाग के मूल निवासी है के माध्यम से 24-10-2021 को संलग्न प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें खुद को अभागिनी कहकर अपने अनाथ, नादान बच्चों-कु. वर्षा (10वर्ष), कु. रुचि (8 वर्ष) और साहिल (5 वर्ष) के लालन-पालन औऱ पढ़ाई को सुचारू रुप से चलाने हेतु सहायता के लिए विनम्र निवेदन किया और अपनी आपबीती को बताया कि मेरे दो पुत्र विजयपाल सिंह और जयेंद्र सिंह परमेश्वर के धाम सिधार गए हैं । विजयपाल सिंह की पत्नी अनिता देवी की मृत्यु कुछ दिन पहले 11/10/2021 को गई, अब इन तीन अनाथ बच्चों की पढ़ाई से लेकर लालन पालन की जिम्मेदारी 80 वर्षीय वरदेई देवी जी के कंधो पर आ थी  लेकिन वृद्ध माता जी के पास आमदनी का कोई श्रोत नही था ।  फिर समूण टीम ने 9 नवम्बर 2021 को सोशल  मीडिया और अपने सदस्यों से इनकी मदद हेतु मुहिम चलाई और 24-11-2021 को इस परिवार के दुख दर्द में शरीख होने समूण फाउंडेशन की टीम उनके गांव पहुंची और छोटी सी सहायता राशि के रूप में 11,000 का चेक प्रदान किये।













v  https://fb.watch/aCgxQeXzVJ/

Monday, 3 October 2022

Financial assistance of ₹5,000 was provided for the education of destitute girls.

DATED: 23 NOVEMBER 2021 (TUESDAY)

एक बार पुन: सम्मानित सदस्य जगत सिँह मनराल जी के सौजन्य से 80 वर्षीय वृद्ध दादी जी के साथ रह रहे तीन निराश्रित बालिकाओं की पढाई के लिए 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी, इससे पुर्व मे निराश्रित परिवार के लिए गैस कनेक्शन, 4 महिने का राशन और ₹11,000/- का चेक प्रदान किया गया था 























v  https://fb.watch/aEulFyVHji/





Like every year, this year too, selected children from poor and underprivileged families were gifted firecrackers, clothes, and sweets on the occasion of Diwali.

 DATED: 10 NOVEMBER 2021 (WEDNEESDAY)

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं  के साथ समूण फ़ाउंडेशन ने हर वर्ष की भांति इस साल भी गरीब एवं निर्धन चयनित परिवारों के बच्चों के लिए किट तैयार कर 3 नवम्बर 2021 से दीपावली के पटाखे मिठायां  और कपड़े भेंट देने हेतु प्रोजेक्ट का आरंभ किया ! 

दीपावली की शुभकामनाओ के साथ सर्वप्रथम समूण टीम पहुंची ग्राम सभा बुढ़ना रुद्रप्रयाग स्व राकेश लाल जी के घर पर और समूण टीम ने उन्हें दीपावली की समूण भेंट प्रदान की। 

इसी कड़ी में रुपौन्दी देवी, राधा देवी और खजानी देवी आदि परिवारों को सम्मानित सदस्य श्री नंद किशोर राणा जी की सासु जी के हाथों #दीवाली की #समूण प्रदान की गई।









दीपावली की शुभकामनाओ के साथ सर्वप्रथम समूण टीम पहुंची ग्राम सभा बुढ़ना रुद्रप्रयाग स्व राकेश लाल जी के घर पर और समूण टीम ने उन्हें दीपावली की समूण भेंट प्रदान की। 

इसी कड़ी में रुपौन्दी देवी, राधा देवी और खजानी देवी आदि परिवारों को सम्मानित सदस्य श्री नंद किशोर राणा जी की सासु जी के हाथों #दीवाली की #समूण प्रदान की गई।















इस तरह 10 नवम्बर 2021 तक चलकर इस वर्ष  की दीपावली का प्रोजेक्ट समाप्त कर  अगले वर्ष फिर से गरीब निर्धन परिवारों के मदद हेतु मिलने का वादा किया। #समूण_परिवार में आप जो दान देते हैं वह इस तरह से कुछ #मुरझाए हुए #चेहरों की खुशी लौटाने के कार्य में प्रयोग हो रहा है, इसलिए गर्व से समूण परिवार में दान करें एवं सदस्य बने । अमीरी गरीबी से हटकर सभी मानव जाती इस पृथ्वी पर खुशी और सुखी से रहें और दुःख सुख में एक दूसरे का साथ दें । खुद के परिवार के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों के साथ दीपावली की खुशियां बांटे तभी इस पर्व की सार्थकता सिद्ध कहलाएगी ।

v https://fb.watch/aEzByiSYGh/


Financial assistance of ₹11,000 was provided to Pritam, a young man suffering from cancer.

 DATED: 09 NOVEMBER 2021 (TUESDAY)

2 नवम्बर 2021

2 नवम्बर 2021 को प्रीतम के विकास के नाम से एम इलाज हेतु निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमे 12वीँ कक्षा मे पढने वाला प्रीतम सिँह बिष्ट का सपना था कि वह आर्मी मे भर्ती होकर देश सेवा करेगा इसके लिए प्रीतम ने अभी से दौड की प्रेक्टिस करना शुरु कर दिया था । एक दिन दौडते हुए जब तबियत खराब हुई प्रीतम को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और तदोपरांत ऋषिकेष एम्स दिखाया गया जँहा पर पता चला कि प्रीतम को ब्लड कैँसर है और  उस समय  मे ऋषिकेश एम्स मे प्रीतम कैसँर जैसी गम्भीर बीमार से लड रहा था । प्रीतम के देश सेवा के सपने सपने बन कर रह गया । प्रीतम के पिता जगमोहन सिंह बिष्ट जी द्याडी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे  लेकिन ऐसे  मे बेटे के ईलाज के लिए ईतनी बडी धनराशी जुटाना आसान नही था इसलिए समूण फ़ाउंडेशन ने सभी दानदाताओँ से सहयोग की अपील की।    







9 नवम्बर को समूण परिवार के सदस्यों की ओर से प्रीतम के इलाज के लिए एक छोटी सी सहायता राशी रुपए 11,000 का चेक हॉस्पिटल में जागरण प्रदान कि गई। 

26 नवम्बर 2021

बहुत ही दुखद खबर  प्रीतम अब हमारे बीच मे नही हैं । अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ...प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें  मात्र 17 साल का युवा, दिल देश सेवा का जुनून, जिंदगी एवं मौत की लड़ाई में आखिरकार हार गया । 

ॐ शांति ॐ .. ॐ नम: शिवाय: