Friday, 12 March 2021
Important Information
Tuesday, 9 March 2021
आइये जानते है समूण के बारे मे
“समूण” एक गढ़वाली - उत्तराखंडी शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी को कोई
भावनात्मक तोहफा देना जो सदा यादगार रहे, अतार्थ किसी के द्वारा किसी को दी
गयी येँसी भेँट जो कि दोनो के लिये हमेशा यादगार बनी रहे समूण कहलाती है।
ENGLISH मे SAMOON (Social And Mankind Organization Of Nation) अतार्थ
“देश का सामाजिक और मानवता सँगठन” रखा गया है| समूण के माध्यम से हम आपकी
समूण शिक्षा, मानवता, गरिबी, बिमारी, भाषा, संस्कृति व रोटी कपडा और मकान आदि क्षेत्रो मे समर्पित कर रहे है ।
जीवन की मुलभूत आवश्यकताओ की पुर्ति हेतु आप सभी विभिन्न क्षेत्रोँ मे
विश्व के विभिन्न देशोँ मे भिन्न – भिन्न कार्यो मे ब्यस्त है । जीवन की इस
भागदौड भरी जिँदगी मे अगर हम थोडा बहुत समय सामाजिक कार्यो व पुन्य के
कामो मे लगाते है तो उससे हमे जो अप्रत्यक्ष रुप से लाभ होता है उसकी तुलना
प्रत्यक्ष रुप से मिये हुये लाभ से नही की जा सकती |
हमे मालुम
है कि हर इंसान अपने स्तर पर किसी ना किसी प्रकार के मानवीय, सामाजिक व
धार्मिक कार्यो मे लगे हुये हैँ, होंगे । हम सब चाहते हैँ कि हम जीवन मे
दुसरे ज़रुरतमँद लोगोँ की मदद करे लेकिन यह कार्य अकेला करना थोडा मुस्किल
होता है । जो काम हम अकेला नही कर सकते वह काम हम सब मिलकर एक सँगठन के
माध्यम से कर सकते है और इसी उद्देश्य के साथ हमने "समूण फाऊँडेशन" नामक
सँस्था का निर्माण 2010 मे किया और 2014 मेे रजिस्ट्रेशन, संस्था के माध्यम
से समय समय पर हमने जरुरतमँदो की मदद करने की कोशिस भी की और कर रहेँ है ।
अमीरी-गरीबी, जाति-धर्म, भेद-भाव, रंग-रूप से पहले हम सब मनुष्य है और
“मानवता” हमारा धर्म है, मनुष्य का पहला गुण “दयालुता” है, जिस मनुष्य के
हर्दय में “दया” नहीं वह मानव कहलाने योग्य नही | बहुत से येसे लोग जैसे –
(अनाथ, लाचार, बेसहारे, विकलांग, विधवा, बेबस, द्रष्टीहीन, बीमार, कमजोर
मानसिक स्तिथी) आदि जिनको एक बक्त की रोटी नसीब नहीं होती, भूखे-प्यासे
रहते हुए बहुत ही दुखद: जीवन ब्यतित कर रहे है| मानवता के नाते हमारा नैतिक
कर्तब्य बनता है कि हम सब मिलकर येसे लोगो की सहायता करें, उनके दुःख दर्द
को बांटते हुये उन्हे हर सम्भव खुशी प्रदान करने की कोशिस करेँ, साथ ही
मानसिक रुप से प्रबल एँव आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चोँ की शिक्षा
के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं येसे बच्चोँ का मार्गदर्शन करना भी
ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है |
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-चेतना को
जागृत करते हुए वृक्षारोपण करना व लोगो को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित
करना जिससे की प्रकृति के दोहन को रोका जा सके हेतु भी “समूण” कार्यरत है |
बिलुप्त होती भारतीय क्षेत्रीय भाषायेँ एँव संस्कृति को बचाये रखने व इनके सर्जन व सवर्धन के लिये भी समूण ग्रुप कार्यरत है |
समूण की सदस्यता शुल्क 1 रूपये प्रति दिन के हिसाब से ₹365/- प्रति वर्ष
रखी गई है । विद्यार्थियों, बेरोजगारों, वृद्ध व्यक्तियों एँव जो लोग देने
मे सक्षम नही है के लिए फ्री सदस्यता का प्रावधान है । सदस्यता शुक्ल और
डोनेशन के माध्यम से हमें जो भी धनराशि हमें प्राप्त होती है को परोपकारिता
के कार्यो में लगाते है और प्राप्त धनराशि का प्रति वर्ष चार्टेड
अककॉउंटेंट के माध्यम से ऑडिट होता है और उसकी एक प्रति भारत सरकार को
सबमिट किया जाता है । समूण का यदि कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के गलत
कार्योँ मे लिप्त पाया जाता है तो उसकी सदस्यता तत्काल निलब्तित की जाती है
।
हमारा सदैव ही यह कोशिस रहती है कि हम अपने सभी सदस्यो के साथ
पारदर्शिता बनाय रखे ताकि समूण के प्रति आपका विश्वाश बना रहे और आप समूण
से जुड़कर प्राउड फील करें इसलिए हर एक सदस्य के पास यह अधिकार है कि वह
अपने द्वारा दिये गये सदस्यता शुल्क या दान राशि के उपयोग में बारे में
जानकारी हाशिल कर सकते है ।
मनुष्य को सामाजिक प्राणी माना गया
है। उससे समाज बनता भी है और मनुष्य समाज का ऋणी भी है। समाज से ही सीखकर
वह अपनी कीमत बनाता है। मनुष्य ऋणी है तो वह अपने इस ऋण को चुकाने के लिए
अपनी वृत्ति में दान भाव को जागृत करे। जैसे-जैसे वह किसी से ले रहा है,
वैसे-वैसे वह उसी को लौटाने का भी प्रयत्न करे।
विनोद जेेठुडी
समूूूण परिवार
उत्तरकाशी के सबसे अंतिम सीमावर्ती गांव ओसला में समूण फाउंडेशन के सौजन्य से खुलने वाले स्कूल के संबंध मे
Date: 02 मार्च 2021
उत्तरकाशी के सबसे अंतिम सीमावर्ती गांव ओसला में #समूण_फाउंडेशन के सौजन्य से खुलने वाले स्कूल (#समूण_आदर्श_विद्यालय_ओसला) के संबंध में ग्रामीणो के साथ तीसरे दौर की मीटिंग संपन्न हुई ।
#शिक्षित_भारत_विकसित_भारत
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2420797278055304
मूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार का सामान घर तक पहुंचाया गया
Date: 1 March 2021
मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर समूण फाउंडेशन के माध्यम से
टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार के लिए
लगाने वाले सीमेंट और सरिया खरीद कर उनके घर तक पहुंचाया गया |
ऐसे मानवीय एवं सामजिक कार्यों के लिए हमें दान देने वाले समस्त समूण
परिवार के सदस्यों एवं दानदाताओं का हार्दिक आभार क्योंकि आपके सहयोग से ही
हम यह सब करने में सफल हो पाते हैं |
सभी सामर्थ्यवानों से
यथासंभव सहयोग की अपेक्षा तथा बाकी सदस्यों से समूण द्वारा निष्पादित
कार्यों को शेयर करने हेतु निवेदन करते हैं | कृपया पोस्ट को साझा करके
अपना आशीर्वाद बनायें रखे |
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
समूण परिवार के सममानित सदस्य सुदर्शन पवाँर जी येसे दयालु हर्दय के मानवता प्रिमियोँ मे से एक हैँ जो सदैव ही जरुरत्मंदोँ के सहायतार्थ आगे रहते हैँ
Date: 1 March 2021
समूण परिवार के सममानित सदस्य सुदर्शन पवाँर जी येसे दयालु हर्दय के मानवता प्रिमियोँ मे से एक हैँ जो सदैव ही जरुरत्मंदोँ के सहायतार्थ आगे रहते हैँ । समूण फाउंडेशन के मानवीय एँव सामाजिक कार्योँ को रुद्रप्रयाग के दुरस्थ गाँवो तक पहुचानेँ और रुद्रप्रयाग मे समूण फाउंडेशन का कार्यालय एँव कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र को खुलवाने मे श्री सुदर्शन सिँह पवाँर जी का विशेष योगदान रहा है ।
मूल रुप से गाँव – डुंगेरा भरदार, पोस्ट ओफिस – सेमल्टा, जखोली, जिला – रुद्रप्रयाग के मूल निवासी श्री पँवार जी अपने कठिन मेहनत के बल पर आज औस्ट्रेलिया मेँ 2008 से सपरिवार रहते हैँ एँव ग्रीन कार्ड होल्डर हैँ ।
श्री पँवार जी का मानना है कि जिस तरह से हर महीने के अंत में हमें वेतन मिलती है और वेतन मिलते ही बहुत सारे बिल जैसे - बिजली का बिल, पानी का बिल, कमरे का किराया, क्रेडिट कार्ड का बिल, ग्रोसरी आदि का बिल देना पड़ता है उसी तरह से हमे इसमे एक और बिल परोपकारिता का बिल भी जोडना चाहिये और इस परोपकारिता बिल के तहत प्रत्येक महिना समूण फाउंडेशन मे रुपये 7500/- का दान करते हैँ ।
श्री पवाँर जी का कहना है कि दुसरोँ के हितार्थ कार्य करने मे उन्हे जो सुख और आनंद की प्राप्ति होती है वह उसे शब्दोँ मे बयाँ नही कर सकते हैँ । येसे नेक कार्योँ के करने से आप अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन स्वयँ ही महसुस कर सकते है, इसलिए सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार दुसरोँ की मदद करनी चाहिये ।
यह हमारा (समूण परिवार) का सौभाग्य है कि श्री सुदर्शन पँवार जी जैसेँ सम्मनित मानवता प्रेमि एँव परोपकारी ब्यक्ति हमारे परिवार के अभिन्न अंग हैँ । हम श्री श्री पँवार जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा
Date: 27 Feb 2021
66 वर्षिय ....... लाल जी 9 सदस्योँ के परिवार मे अकेले कमाने वाले है,
लेकिन वृद्धवस्था एँव स्वास्थ्य सही न होने के कारण ध्याडी मजदूरी करने में
असमर्थ है, परिणामस्वरुप परिवार के उपर जिविकोपार्जन के लिए एक बहुत बडा
सँकट खडा हो गया है, लेकिन उससे भी बडी चुनौति यह कि जिस घर मे यह परिवार
रह रहा है उस घर की स्तिथी एतनी जर्जर है कि कभी भी कोइ बडी दुर्घटना हो
सकती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशण
ने श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार हेतु लगने वाले मटिरियल के लिए रुपये
20,000/- हजार की छोटी सी सहायता राशी दुकानदार उत्तम नेगी जी के एकाउंटॅ
मे ट्रांसफर कर दिये गये है । बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार
का कार्य पुर्ण हो जायेगा ।
हम श्री लाल जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।
श्री लाल जी की सबसे बडी 19 वर्षिय बिटिया के निवेदन पर नाम और पता साझा नही किया गया है ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूण फाउंडेशन ने इन बच्चोँ के लिए इस दुरस्थ गाँव मे एक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है
Date: 23 Feb 2021
यह बच्चे उत्तराखँड के उत्तरकाशी जिले के अंतिम गाँव ओसला के हैँ जहाँ पर न
सडक, न बिजली, न नेटवर्क, न स्वस्थ्य सुविधाएँ और न स्कूल है । येसे ही
350 से अधिक बच्चे शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारोँ से बंचित हैँ ।
समूण फाउंडेशन ने इन बच्चोँ के लिए इस दुरस्थ गाँव मे एक स्कूल खोलने का
निर्णय लिया है जो अप्रैल 2021 से सुचारु रुप से शुरु हो जायेगा ।
यह बच्चे हमारे देश के भविश्य है इसलिए यदि आप इस मिशन मे हमे सहयोग करना
चाहतेँ है तो आपका स्वागत है और इस विडियो को सरकार तक पहुँचा कर सरकार को
वास्तविकता से रुबरु करवाने मे हमेँ सहयोग करेँ ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2414749171993448
दिब्यांग लक्षमण जी की दुकान के लिए तराजू दान दिया गया
Date: 23 Feb 2021
महीने में जब भी 2-3 दिन की छुट्टियां पड़ती है तो हम यह अमूल्य समय अपने
परिवार एवं बच्चों के साथ बिताते हैं, क्योंकि यही वह समय होता है जिसके
लिए हम इतनी मेहनत करते है और परिवार से दूर रहते है | लेकिन हमारे बिच में
कुछ ऐसे भी मानवता प्रेमी और सामाज सेवा को समर्पित ब्यक्तित्व होते है जो
इस कीमती समय को दूसरों के हितार्थ लगाने में सुखद अनुभूति महसूस करते है,
क्योंकि उनका मानना है कि दूसरे जरूरतमंदों के मुरझाये हुए चेहरों पर खुशी देखकर जो संतुष्टी मिलती है वही उनकी सबसे बड़ी खुशी होती है |
ऐसे ही महान ब्यक्तित्व के धनी हमारे समूण परिवार में श्री विजय मोहन
पैन्यूली जी है जो चमोली के दुरस्त जगह पर नौकरी करते है और जब भी देहरादून
परिवार के पास आते है समूण के विलम्ब पड़े सभी कार्यों को निष्पादित करते
है | पिछली छुट्टियों मे ओसाला गांव में खुलने वाले स्कूल के सम्बन्ध में
देहरादून में विभिन्न विभागों के चक्कर, उससे पहली छुट्टी में चमोली सिलाई
केंद्र और उससे पहले दिब्यांग लश्मण की दूकान के लिए सामान भिजवाना,
रुद्रप्रयाग एवं टिहरी कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रो से सम्बंधित समस्त काम
निपटना आदि पैन्यूली जी द्वारा किये जाते है और इसके साथ ही समूण फाउंडेशन
में बड़ी मात्रा में स्वयं भी दान करना और दूसरों को भी दान देने हेतु
प्रेरित करना श्रीमान पैन्युली जी प्रयास करते रहते है | 2 दिन पूर्व ही
पैन्यूली जी के माध्यम से 11000 हजार रुपयों का दान प्राप्त हुआ |
दिब्यांग लक्षमण के लिए समूण फाउंडेशन के माध्यम से दूकान तो खुल गयी है
लेकिन लक्षमण जी ने इच्छा जाग्रत की थी की उनके लिए एक इलेट्रॉनिक्स तराजू
मिल जाय तो उन्हें सामान तोलने में आसानी होती तो सम्मानित सदस्य चंद्र
मोहन कोटियाल जी के सौजन्य से और श्री विजय मोहन पैन्यूली जी के प्रयासो से
आज दिब्यांग लक्षमण जी के लिए तराजू खरीद दिया है जो बहुत जल्द चमोली में
लक्षमण जी की दूकान तक भेजा जाएगा |
एक बार दान देने की बजाय हम
किसी को जीवन भर के लिए स्वरोजगार खोलकर सक्षम बनायेँ यह हमेशा ही समूण
परिवार का प्रयास रहता है इसलिए हमने दिब्यांग लक्षमण जी के लिए दुकान
खोलने का निर्णय लिया ।
विनोद जेठुड़ी
समूण परिवार
Please #Share to support
सभी प्रशिक्षणार्थी बड़ी लगन मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के साथ में सिलाई का काम सीख रही हैं ।
Date: 19 Feb 2021
अमर शहीद कुवरं सिंह कंडारी की स्मृति में संचालित समूण सिलाई एवं बुनाई
प्रशिक्षण केंद्र - ल्वाह चमोली में सिलाई का काम सीखती महिलाएं एवँ
बालिकाएँ । सभी प्रशिक्षणार्थी बड़ी लगन मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के साथ
में सिलाई का काम सीख रही हैं ।
महिला शशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार निरंतर कार्यरत है और ऐसे और भी सिलाई एवँ बुनाई सेंटर खोलने हेतु प्रयासरत हैं |
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीस शेयर करके समर्थन करें
समूण फाउंडेशन चमोली आपदा में प्रभावित परिवारों के लिए दान एकत्रित कर रही है,
Date: 12 Feb 2021
ग्लेशियर के फटने से चमोली, उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा से बहुत बड़े
स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ है और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन
परिवारों का हुआ है जिनके परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य इस आपदा में
शिकार हो गए हैं। ऐसे परिवारों के लिए जीवन यापन करने के लिए एक बहुत बड़ी
चुनौती इनके सामने आ खड़ी हुई है ।
समूण फाउंडेशन चमोली आपदा में प्रभावित परिवारों के लिए दान एकत्रित कर रही है, ताकि आपदा प्रभावित चिन्हित परिवारों तक कुछ मदद पहुंचा सके।
संस्था की प्राथमिकता ऐसे परिवारों को सहयोग करना होगा जिन परिवारों के इकलौते कमाने वाले सदस्य आपदा में लापता हो चुके हैं।
आपका स्वागत है यदि आप ऐसे परिवारों के हितार्थ दान देना चाहते हैं आप के
माध्यम से जो भी दान समूण फाउंडेशन के पास एकत्रित होगा वह चिन्हित
परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
इस वर्ष हम GiveIndia द्वारा आयोजित GiveIndia Fundraising Challenge 2021 में भाग ले रहें हैं
Date: 11 Feb 2021
इस वर्ष हम GiveIndia द्वारा आयोजित GiveIndia Fundraising Challenge 2021
में भाग ले रहें हैं, जहां आप हमारी संस्था को दिया गया हर डोनेशन हमें
₹20 लाख तक के इनाम जीतने में मदद कर सकतें है |
अतः आपसे दान देने की अपेक्षा करते हैं - https://fundraisers.giveindia.org/
#GFC2021
समूण परिवार
महिला शशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार निरंतर कार्यरत है और ऐसे और भी सिलाई सेंटर खोलने हेतु प्रयासरत हैं |
Date: 08 Feb 2021
मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच बलिदान देने वाले अमर शहीद कुवरं
सिंह कंडारी की स्मृति में संचालित समूण सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र
- ल्वाह चमोली का उद्धघाटन सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह "जंगली" जी
के कर कमलों द्वारा और सम्मानित सदस्य श्री विजय मोहन पैन्यूली जी की
अध्यक्षता में कल दिनाकं 7 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ |
मातृशक्ति और ग्रामीणों के द्वारा टीम का बहुत सुन्दर तरीके से स्वागत
सत्कार किया गया जिसके लिए हम समस्त मात्रशक्ति एवं ग्रामीणों का हार्दिक
आभार प्रकट करते हैं | महिलाओं और बालिकाओं ने इस सिलाई- बुनाई प्रशिक्षण
केंद्र के के खुलने से लाभान्वित होने हेतु उत्साह और खुशी जाहिर की |
आशा करते है कि इस केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक महिलायें और बालिकाऐं सिलाई सीखकर आत्मनिर्भर बनते हुए लाभान्वित होंगे |
महिला शशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार निरंतर कार्यरत है और ऐसे और भी सिलाई सेंटर खोलने हेतु प्रयासरत हैं |
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीस शेयर करके समर्थन करें
समूण फाउंडेशन की टीम चमोली में ग्लेशियर के फटने से आई भारी तबाही में सहयोग के लिए हर संभव तैयार है
Date: 07 Feb 2021
चमोली में ग्लेशियर के फटने से आई भारी तबाही से बहुत बड़े स्तर पर जानमाल
के नुकसान होने की संभावना है । समूण फाउंडेशन की टीम मानवता की सेवा हेतु
बचाव एवँ राहत कार्यों में सहयोग के लिए हर संभव तैयार है ।
ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के गायब होने की खबर के साथ
बहुत अप्रिय घटनाएं सुनने को मिल रही है । समूण फाउंडेशन टीम के सभी
सदस्यों से निवेदन है कि बचाव एवं राहत कार्य में जरूरत पड़ने पर एक स्वयं सेवक के रूप में सहयोग के लिए उपलब्ध रहें ।
समूण फाउंडेशन की टीम इस आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के लिए
हर संभव तैयार है । जरूरत पड़ने पर टीम प्रभावित लोगों की मदद के लिए
निकलेगी ।
हम परमपिता परमात्मा से सभी की कुशलता की कामना करते हैं । ॐ नमः शिवायः।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2399355540199478
रिखणीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल में आज समूण फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरित किये जा रहे है।
रिखणीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल में आज समूण फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरित किये जा रहे है।
लाभार्थियों के नाम:-
1. श्री बचन सिह - ग्राम सिमलधर
2. श्रीमती कमला देवी - ग्राम र्काण्डया मल्ला
3. श्री दिलबर सिंह - ग्राम कण्डिया तल्ला
4. श्रीमती आशा देवी - ग्राम कण्डिया मल्ला
5. श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड
6. श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड
7. श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड
8. श्री चन्दन सिंह पटवाल – ग्राम मुछयेल गाँव
9. श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा
10. श्री मंगी लाल - ग्राम गल्ले गाँव
11. श्री झबर सिंह नेगी - ग्राम गल्ले गाँ\\व
12. श्रीमती मन्ना देवी - ग्राम गल्ले गाँव
13. श्रीमती किसनी देवी - ग्राम गल्ले गाँव
14. श्रीमती द्रोपति देवी - ग्राम गल्ले गाँव
15. श्री प्रेम जख्मोला - ग्राम जसकोट
16. श्रीमती लूड़ी देवी - ग्राम कोटडी
17. श्रीमती सुनीता देवी पत्नी गबबू - ग्राम कोटडी
18. श्रीमती चेपड़ी देवी - ग्राम कोटडी
19. श्रीमती सुरेशी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री कृष्णा सिंह रावत - डबराड़ गाँव
20. श्रीमती सिंधा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री होशियार सिंह रावत - ग्राम शेरुगाड़
21. श्रीमती कमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम जवडी रौल
22. श्रीमती सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री रेवत राम - ग्राम लखनपुर
23. श्री दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री ख्यात सिंह - ग्राम बसु श्यार
इस कार्य को सम्पन्न करवाने में विशेष सहयोग करने वाले श्री हरेंद्र सिंह
रावत (शेरोगाड), लक्ष्मण नेगी (कंडिया), धीरेंद्र रावत (पैगड़ी), बिक्रम
गुसाईं (गाजा), प्रमोद गुसाईं (गाजा) व अन्य सभी का समूण परिवार की ओर से
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
ल्वाह चमोली कार्यक्रम स्थल पर और ग्रामिणों द्वारा समूण टीम का स्वागत सत्कार किया गया
Date: 07 Feb 2021
संदीप सिंह के इलाज के लिए समूण फ़ाउंडेशन ने आर्थिक मदद की
Date: 05 Feb 2021
आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हमारे कई भाई बहन ऐसे है जो जिंदगी से
समझौता करने पर मजबूर हो जाते हैं। न परिवार में किसी का सहयोग होना और ना
ही खुद कुछ कर पाना मनुष्य को विवश कर देता है।
ऐसे ही मजबूरी
में जी रहे थे संदीप सिंह जी जो रुद्रप्रयाग के मूल निवासी हैं और इनके
दाएं हाथ में एक बीमारी के चलते छेद छेद हो गए हैं, जिससे पानी व पस निकलता
रहता है । इस वजह से वह कुछ भी काम करने में असमर्थ हैं ।
परिवार में स्वयं के साथ पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं । विटिया 8 साल की और
बेटा 7 साल का है ।परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है जिसकी वजह से
परिवार को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संदीप जी ने
कई जगह इलाज करवाया पर इनका इलाज संभव न हो सका, फिर श्रीनगर के डॉक्टरों
द्वारा इन्हें ऋषिकेश एम्स के लिऐ रेफर किया गया परंतु आर्थिक स्थिति ठीक
ना होने की वजह से संदीप जी अपना इलाज करवाने नहीं आ पा रहे थे क्योंकि आने
का किराया तक इनके पास नहीं था।
इलाज आयुष्मान कार्ड से हो जाता
परंतु इनकी सबसे बड़ी समस्या थी हॉस्पिटल तक आना । समूण परिवार में सहायता
हेतु निवेदन करने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम ने ऋषिकेश ऐम्स तक आने
का किराया मुहैया करवाया और साथ ही इलाज हेतु हॉस्पिटल में डॉक्टरों एवँ
अन्य लोगों से संपर्क किया ।
समूह परिवार की ओर से छोटी सी
सहायता राशि 5500 का चेक संदीप जी को समूल कार्यालय ऋषिकेश में प्रदान किया
गया । समूण परिवार संदीप जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।
नीतु कंडवाल
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
रुद्रप्रयाग एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ और चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की रुद्रप्रयाग टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए
Date: 02 Feb 2021
रुद्रप्रयाग एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ और चयनित जरूरतमंद परिवारों
को समूण परिवार की रुद्रप्रयाग टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज शेयर करके समर्थन करें
समूण फाउन्डेशन द्वारा 2 लाख मूल्य के 600 कम्बल जरुरतमंदो को वितरित किए गए
Date: 02 Feb 2021
समूण फाउन्डेशन द्वारा 2 लाख मूल्य के 600 कम्बल जरुरतमंदो को वितरित किए गए :
जहां सब जनवरी और दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रजाई ओढ़ के
रहते हैं , वही हमारे कुछ भाई बहन इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे
सोने पर मजबूर हैं | उनके लिए समूण फाउंडेशन पिछले 7 सालों से हर साल कंबल
वितरण कार्यक्रम करती है।
इस साल उत्तराखंड में ऋषिकेश, देहरादून, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, प्रतापनगर - टिहरी
के विभिन्न जगहो के साथ साथ दिल्ली में ISBT, बुराड़ी, लक्ष्मी नगर,
द्वारिका और नोयडा में कम्बल वितरण के लिए 8 टीमो का गठन किया गया जिनमे
मुख्यत टीम के सदस्य नीतू कंडवाल, सूरज कंडवाल, अनिल सिंह, अनिल रतूड़ी,
विनोद रतूड़ी, वंदना, नरेंद्र रावत, मनोज पालीवाल, मनोज नेगी, विकाश
थपलियाल, सुभाष जेठुडी, महिताब चौहान, जगपाल जेठुडी, विक्रम सिंह,
धीरेन्द्र जेठुडी, मनोहर रावत, वीरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह आदि समलित थे |
वास्तविक जरूरतमंद को कम्बल मिले इसलिए यह कम्बल वितरण कार्यक्रम रात के वक्त किया जाता है |
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
प्लीज पोस्ट को शेयर करके समर्थन करें
रूमधार टिहरी गढ़वाल में महिलाएँ एवँ बालिकाएँ बड़ी लगन और मेहनत के साथ प्रशिक्षण ले रही है
Date: 1 Feb 2021
समूण सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में महिलाएँ
एवँ बालिकाएँ बड़ी लगन और मेहनत के साथ प्रशिक्षण ले रही है और बहुत कम समय
मे सिलाई और बुनाई का काफी काम सीख चुकी हैं । और इसका शानदार उदारहण हम
सबके सामने विध्यार्थियों द्वारा तैयार ये स्वेटर और टोपियाँ हैं |
समूण परिवार
हरदयाल जी के इलाज के लिए हर संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए ।
Date: 31 Jan 2021
29 वर्षीय उत्तरकाशी पुरोला निवासी हरदयाल जी की दोनों किडनियां खराब है और
1 साल से यह डायलिसिस पर है । इनके परिवार में इनके माता-पिता व दो छोटे
भाई बहन हैं। इनके पिता जी ध्याड़ी मजदूरी करते हैं । अपने परिवार में
हरदयाल ही कमाने वाले थे परन्तु दोनों किडनी खराब होने की वजह से यह अब
कुछ भी करने में असमर्थ हैं । हरदयाल सिंह जी को हफ्ते में 3 दिन डायलिसिस
कराना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड बना हुआ है पर इतने
समय से डायलिसिस करते-करते इसकी लिमिट खत्म हो चुकी है। पिछले 1 साल से
डायलिसिस कराने से इन पर काफी कर्जा भी हो चुका है और इनके इलाज के चलते
इनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब इनके सामने एक ही उपाय है
कि यह किडनी ट्रांसप्लांट कराएं । इनकी माता जी इन्हें अपनी किडनी दे रही
हैं परंतु पैसों के अभाव में यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवा पा रहे हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इन्हें साढ़े चार लाख तक का खर्चा लगेगा ।
उन्होंने दो लाख जमा कर दिए हैं परंतु बाकी पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा
है। अभी यह परिवार चंडीगढ़ पीजीआई में हैं। अब तक इनका किडनी ट्रांसप्लांट
हो जाता परंतु पैसे ना होने से इनका ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा है। इस
समय इनके लिए छोटी सी मदद भी बहुत बड़ी है।
हरदयाल जी के इलाज के लिए हर संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए
Date: 31 Jan 2021
मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण
फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए । टीम के मुख्य
सदस्यों में मनोज पालीवाल जी, मनोज नेगी जी, विकाश थपलियाल जी आदि शामिल
रहे ।
इस तरह से दिल्ली के अन्य तीन जगहों पर भी समूण फाउंडेशन की
अन्य टीमों द्वारा कंबल वितरण किए जा रहे हैं। CSR फण्ड के अधीन यह
प्रोजेक्ट दिल्ली में किया गया ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार