Friday, 6 November 2020

प्रीति बहन के घर का जीर्णोद्धार और एक रसोईघर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ

Date: 7 Oct 2020

₹40,000/ की लागत से प्रीति बहन के घर का जीर्णोद्धार और एक रसोईघर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ |
बहन प्रीति बड़ौनी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन ने देश ही नहीं अपितु विदेशों के भी जाने-माने डॉक्टर से सलाह लें ताकि हम प्रीति बड़ौनी का इलाज कर सकें लेकिन दुर्भाग्यवश सभी डॉक्टरों ने कहा कि अब प्रीति जीवन में कभी भी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकती है और उसे आजीवन व्हीलचेयर पर ही अपना जीवन व्यतीत करना होगा । 
 
प्रीति की इच्छा थी कि उसके लिए एक रसोईघर का निर्माण किया जाए जहां पर वह व्हीलचेयर में बैठकर अपने लिए खाना बना सकें और प्रीति के निवेदन पर समूण फाउंडेशन ने तत्काल इस पर कार्य किया और आज प्रीति के घर का जीर्णोद्धार के साथ-साथ रसोईघर का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही प्रीति बडोनी को समय-समय पर समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा खाद्य सामग्री भी निरंतर प्रदान की जा रही है । 

आपको बता दें कि घास काटते समय प्रीति पेड़ से गिर गई थी जिससे कि प्रीति के स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर चोट आने की वजह से वह चलने और फिरने में असमर्थ है । समूण परिवार प्रीति के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।
समूण परिवार द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को साझा कर आप प्रीति जैसी बहुत सारी बहनों की मदद कर सकते हैं । यदि आपकी नजर में भी उत्तराखंड में कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार है तो उसकी खबर हम तक अवश्य पहुंचाएं और प्लीज समूण की पोस्टों को #साझा करके अपना सहयोग प्रदान अवश्य करें । 
 
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
 






 

 

उत्तरांचली गेट टुगेदर एवं फूड बेस्टिवल का आयोजन

अपणी बोली अपणी भाषा सी होंदी अपणी पछ्याण ।
अर अपणु पहाड़ी खाणु की ता छ अलग ही रश्याण ।।

हम दुनिया में जहां कहीं भी रहे लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए अपनी संस्कृति, अपनी भाषा और अपने पहाड़ी व्यंजनों को ना भूले इसी को मद्देनजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उत्तराखंडी समाज के लोगों ने "उत्तराखंड कम्युनिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया" के बैनर तले आज दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को उत्तरांचली गेट टुगेदर एवं फूड बेस्टिवल का आयोजन किया जिसमें वहाँ पर रहने वाले सभी उत्तराखंडी परिवारों ने अपने-अपने घरों से पहाड़ी खाना जैसे आलू की थिंचवाणि, आलू का झोल, भट्ट की चुर्काणी, फाणु, छंछ्या, कोदा की रोटी, घर्या पिस्युं लूण, स्वांल, चैंसु, मूली की थिचवानी, घर्या भात, पहाड़ी चरचरू -बर्बरू रायता आदि ले कर आये ।

खुशी की बात यह है कि उत्तराखंड कम्युनिस्टी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने उत्तराखंड में जरूरतमंदों के हितार्थ रुपए 11,000 का भी दान दिया है जो कि अपने आपमे एक अनुकरणीय कार्य है । इस नेक कार्य हेतु समूण फाउंडेशन उत्तराखंड की कम्युनिटी ऑफ वेस्टर्न औरस्ट्रलिया परिवार और अध्यक्ष सुदर्शन पंवार जी का आभार एवँ भूरी भूरी प्रसंसा करते है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 






 

अजय के इलाज के लिए समूण फ़ाउंडेशन द्वारा मदद की गुहार

Date: 4 Oct 2020

अपने बेटे को जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुवे देखना किसी भी माँ - बाप के लिए कितना कष्टकारी होता है यह कोई सोच भी नहीं सकता है और यदि वह माता पिता अपने बेटे का इलाज करवाने मे असमर्थ हो तो उनके दुख का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता |

ऐसे ही कष्ट व पीड़ा से हरीश रावत जी भी गुजर रहे हैं जो मुलत: रानीखेत, अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं |हरीश जी खेती बाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है । हरिश जी के 4 बच्चे हैं 2 लड़के व 2 लड़कियां |सबसे बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है, बाकी के ३ बच्चे अध्यंरत है जिसमे से सबसे छोटे बेटे अजय की तबीयत बहुत खराब है जो की अभी मात्र 16 साल का है और अजय की दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी हैं | अभी अजय का इलाज हल्द्वानी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल #कृष्णा‌‌_हॉस्पिटल में चल रहा है। 
 
हफ्ते मे दो बार डायलसिस करवाया जा रहा है लेकिन हरीश जी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हे बेटे के इलाज में बहुत कठिनाई हो रही है क्योंकि न तो उनके पास कोई नौकरी है और न ही कोई परिवार में साथ देने वाला, जैसे तैसे करके लोगों से कर्जा मांग कर वह अपने बेटे का इलाज करवा रहे हैं |अजय बेटे का नाम आयुष्मान कार्ड में भी नहीं है कि जिससे की आयुष्मान कार्ड से उसका इलाज हो जाय ऐसे में उन्होने समूण फ़ाउंडेशन के माध्यम से आम जनमानस से सहयोग की गुहार लगाई है।
 
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883
 







 

सोहन सिँह जी के परिवार की आर्थिक मदद हेतु

 Date: 18 Oct 2020

लाल सिँह कैंतुरा जी के बडे भाई खेमराज की मुम्बई मे म्रत्यु के बाद, बेटे के दुख मे पहले माँ जी का और फिर पिताजी दोनो का देहान्त के बाद पिछले 3 साल से लाल सिँह जी कैंतुरा जी बिमार है और दवाई एँव राशन के लिए पैंसे नही है ।

जैसेँ ही समूण परिवार को लाल सिँह जी के बारे मे 1 दिन पहले ही खबर मिली तो सोहन सिँह जी से मिलने समूण टीम उनके गाँव लुठियाग, जखोली, रुद्रप्रयाग पहुंची और अगले 2 महिने का राशन प्रदान किया, साथा ही हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है ।

क्रिपया लाल सिँह जैसेँ जरुरतमंदोँ के लिए यदि सहयोग न भी कर पायेँ तो पोस्ट को #शेयर अवश्य करेँ ताकि किसी और को पुण्य अर्जित करने का सुअवसर प्राप्त हो और साथ ही आपेक एक शेयर से किसी और जरुरत्मंद तक हम अपनी अमुल्य समूण पहुँचाने मे सफल हो सकते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

प्रवेश कुमार के इलाज के लिए समूण फ़ाउंडेशन द्वारा मदद की गुहार

Date: 17 Oct 2020

दर्द उस दिल का क्या समझें
जो रो-रो कर पत्थर हो गया है ।
मासूमियत तो ख़ैर पहुँच भी न सकी उस तक
जीवन ही सारा उसका अलग सा हो कर रह गया है । 
 
ग्राम - धामपुर, पोस्ट ऑफिस - मोल्टाड़ी, तहसील - पुरोला, ज़िला - उत्तरकाशी निवासी प्रवेश कुमार के सर से माता पिता का साया तब उठ गया था जब प्रवेश बहुत छोटा था । किसी तरह से करिबी सगे सम्बंधियोँ ने प्रवेश कुमार को पाल पोश कर बडा किया लेकिन जब तक प्रवेश अपने पैरोँ पर खडा होता तब तक प्रवेश एक गँभीर विमारी का शिकार हो चुका है और वर्तमान मे देहरादून के महेंत ईंद्रेश होस्पिटल मे ईलाज करवा रहेँ है । 
 
होस्पिटल वालोँ का कहना है कि प्रवेश को जो बिमारी है वह आयुष्मान कार्ड के अंत्रगत नही आती है इसलिए ईलाज के लिए अभी तक लगभग 1 लाख रुपये का होस्पिटल को भुगतान हो चुका है और आगे के ईलाज के लिए प्रवेश के पास पैँसे नही है और मजबुरन प्रवेश को आधे ईलाज मे ही दिस्चार्ज होना पड रहा है । 
 
प्रवेश कुमार अपने बड़े भाई विपिन कुमार, जो कि बेरोज़गार हैं के सहारे जीवनयापन कर रहे हैं । रिस्तेदारोँ और गाँव वालोँ ने चंदा एकठ्ठा करके प्रवेश का अभी तक का ईलाज तो कर दिया लेकिन अब आगे के ईलाज के लिए वह असमर्थ है । 
 
प्रवेश के ईलाज के लिए सभी सामर्थ्यवानोँ से प्रवेश की भाई विपिन जी ने समूण फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग की अपील की है । आप सभी से यथासम्भव सहयोग की अपेक्षा करतेँ है । ज्यादा जानकारी के लिए आप विपिन जी से उनके नो. 8171383479 पर सम्पर्क कर सकते है जो वर्तमान मे अपने भाई प्रवेश के साथ होस्पिटल मे हैँ ।
 
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY – 6395436883
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support
 




 

Monday, 19 October 2020

गुडिया बिटिया की शादी मे लगने वाले खाद्य सामाग्री को समूण फ़ाउंडेशन द्वारा दिया गया

Date: 03 Oct 2020

गुडिया बिटिया की शादी के लिए शादी मे लगने वाली लगभग 300 किलोग्राम राशन, 30 लीटर तेल, मशाले, पत्त्तल-डोंगे, चीनी एँव चाय पत्ति, दालेँ एत्यादी सामान लेकर समूण फाउंडेशन टीम के सदस्योँ धीरेंद्र रावत और प्रवीन रावत जी द्वारा उनके गाँव बुडकोट तक पहुँचाई गयी ।

आपको बता देँ कि गुडिया बिटिया के माता - पिता और दादा जी के देहांत के बाद बुज़ुर्ग दादी जी उपर 6 बच्चोँ की पढाई एँव उनके लिए मुलभूत आवश्यकताओँ जैसे रोटी, कपडे और शिक्षा के सामग्री की ब्यवस्था करने की जिम्मेदारी आ गयी थी, जिसे व्रध दादी जी ध्याडी मजदुरी करके बखुबी निभा भी रही थी लेकिन शादी जैसेँ बडे कार्योँ के समय पैंसे नही होते है | 2 बच्चोँ (नतणीयोँ) की शादी हो चुकी है और तीसरी नातणी गुडिया की शादी 18-19 अक्टुबर को है और बाकी के तीन बच्चे अध्यनरत है ।

समूण परिवार की ओर से गुडिया बिटिया के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाओँ के साथ शादी की ढेरोँ सुभकामनायेँ । आप जीवन मे सदैव खुस रहेँ यही हम भगवान से प्रार्थना करते है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/watch/?v=705099437017539








 

 

समूण फाउंडेशन ने रजनी देवी जी को अगले 2 महीने का राशन और पिछला बकाया सम्पुर्ण भुगतान किया

Date: 1 October 2020

समूण फाउंडेशन की देवप्रयाग टीम आज दिनाँक 01/10/2020 को रजनी देवी जी के घर अगले 2 महीने की राशन ले कर पहुँची और साथ ही दुकान का पिछला बकाया ₹8000/- का सम्पुर्ण भुगतान किया और आगे भी हर सम्भव मदद हेतु आश्वासन दिया है ।

आपको बता देँ कि शादी के मात्र 5 वर्ष बाद रजनी देवी जी के पति की आकश्मिक म्रत्यु के बाद रजनी देवी जी और उनके 3 बच्चे बहुत ही कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर थे । घर मे राशन न होने के कारण कभी कभी बच्चोँ को भुखा भी सोना पडता था । पैंसे न होने के कारण रणाकोट दुकान से लगभग रुपये 8,000/- उधार भी हो रखा था जो कि लगातार बढ़ रहा था ।

समूण फाउंडेशन को जैंसे ही इस गरिब परिवार के बारे मे पता चला तो समूण फाउंडेशन की टीम परिवार से मिली और राशन प्रदान किया और दुकान का लगभग बकाया ₹8000/- का भुगतान करके परिवार को कर्ज मुक्त किया और आगे भी उन्हे यदि राशन की कमी होगी तो हमे फ़ोन करने को बोला है ।

रजनी जी का कहना है कि उनका APL राशन कार्ड होने की बजह से सरकार से राशन भी नही मिलती है इसलिए उन्हे अपने बच्चोँ के लिए दुकान से राशन खरिदनी पडती है । रजनी जी मुलत: गाँव एँव पोस्ट ओफिस रणाकोट, टिहरी गढवाल की मूल निवासी है और 3 बच्चोँ की जिम्मेदारी रजनी देवी जी के उपर है ।
समूण फाउँडेशन आगे भी इस परिवार के बेहतर जीवन यापन हेतु हर सम्भव प्रयासरत है क्योंकि रजनी देवी जी का घर भी जर्जर स्तिथी मे है जिसमे कि बरसात के समय पानी टपकता रहता है । आईये इस परिवार के लिए सहयोग के हाथ बढायेँ ।

AXIS BANK /// A/C NUMBER: 914010040541847 /// A/C NAME: SAMOON FOUNDATION /// IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY – 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support







 

आओ सब मिलकर कन्यादान करें

Date: 29 Sept 2020

#कन्यादान_महादान
#माता और #पिता दोनों के #देहांत के बाद #बुज़ुर्ग दादी जी के पास इतने पैसे नही कि वह अपनी #नातणी की शादी करवा सके एसलिय समूण फाउंडेशन से सहयोग हेतु निवेदन किया है । शादी में लगने वाली राशन की लिस्ट हम तक पहुंच चुकी है और बहुत जल्द #पूजा विटिया की शादी के लिए परिवार तक खाद्य सामग्री पहुंचा दिया जाएगा ताकि वह अपनी लाडली नातिनि की शादी बिना किसी रुकावट के करवा सकें ।

फूलों की महकती क्यारी है बेटियां
हर घर की प्यारी, दुलारी हैं बेटियां
यूँ तो सबको पता है कि, पराया धन हैं वह
पर फिर भी हर माता पिता की राजकुमारी है बेटियां

#कन्यादान_महादान :- आइये हम सब मिलकर इन बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें । इस साल समूण फाउंडेशन 4 अति निर्धन परिवार की बेटियों की शादी हेतु सहयोग करेगी ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support


 




रजनी जी के आर्थिक मदद की गुहार

Date: 27 Sept 2020

मात्र 16 साल की उम्र मे शादी और 21 वर्ष की आयु मे जीवनसाथी का इस दुनियाँ से चले जाना और उसके बाद 3 बच्चोँ के लालन पोषन की जिम्मेदारी गाँव मे ध्याडी मजदुरी करके रजनी देवी जी वखुबी निभा भी रही थी, लेकिन कोरोना की बजह से गाँव मे कोई काम नही मिल रहा है जिससे कि रजनी जी अपने 3 बच्चोँ और स्वयँ के लिए प्रयप्त मात्रा मे भोजन उपलब्ध कराने मे असमर्थ हैँ । रणाकोट दुकान मे राशन और शब्जी का लगभग 8 हजार रुपये का कर्ज हो रखा है ।


रजनी जी का कहना है कि उनका APL (Above Poverty Line) का राशन कार्ड होने की बजह से सरकार से राशन भी नही मिलती है इसलिए उन्हे अपने बच्चोँ के लिए दुकान से राशन खरिदना पडता है । BPL (Below Poverty Line) के राशन कार्ड के लिए काफी कोशिसे की लेकिन उसमे भी सफल नही हो पायी ।

रजनी जी जिस घर मे रहती है उसकी स्तिथी भी काफी जर्जर है और बरसात के समय रजनी जी अपने बच्चोँ के साथ मे अपने मायके चले जाती है क्योंकि बरसात का पानी पुरे घर मे आ जाता है । घर मे शौचालय न होने के कारण बच्चोँ को जंगल मे ही शौच के लिए जाना पडता है जँहा पर जँगली जानवरोँ का डर लगा रहता है ।

रजनी जी कहती है बच्चे दुध की मांग करते है लेकिन मैँ उन्हे बिना दुध की ही चाय बना कर पिलाता हूँ क्योंकि पर्याप्त जगह न होने के कारण न तो मै गाय पाल सकती हूँ और न ही अपने बच्चोँ के लिए खरिद कर दुध ले सकती हूँ ।

समूण परिवार की हर सम्भव कोशिस है कि रजनी जी एँव रजनी जी के बच्चोँ को खाने की कोई कमी न हो इसलिए तत्काल अगले एक महिने की राशन देवप्रयाग टीम द्वारा अगले 1-2 दिन मे पहुँच जायेगा और साथ रजनी जी एँव बच्चोँ के बेहतर जीवन यापन के लिए हर सम्भव प्रयासरत हैँ ।

आप सभी करुण हर्दय के दान दाताओँ से इस परिवार के लिए आर्थिक सहयोग हेतु सहयोग की अपील करतेँ है और यथा सम्भव सहयोग की अपेक्षा भी करते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY – 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support





 

सुंदरा देवी जी की आर्थिक मदद की गुहार

Date: 20 Sept 2020

वृद्धावस्था मे जहाँ आराम करने का समय होता है वहीँ सुंदरा देवी जी उपर चार-चार बच्चोँ की पढाई एँव उनके लिए मुलभूत आवश्यकताओँ जैसे रोटी, कपडे और शिक्षा के सामग्री की ब्यवस्था करना है । ध्याडी मजदुरी करके सुंदरा देवी जी अपनी इस जिम्मेदारी को बखुबी निभा रही है |

सुंदरा देवी जी के पति, बेटा और बहु की अल्प आयु मे म्रत्यु के पश्चात 6 बच्चोँ के लालन पालन की जिम्मेदारी सुंदरा देवी जी के उपर आ गयी जिनमे से 2 बच्चोँ (नतणीयोँ) की शादी हो चुकी है और बाकी के चार बच्चे पुजा, मानशी, सुभम और अमन सभी अध्यनरत है । पुजा और मानसी कक्षा 12 मेँ सुभम कक्षा 9 और अमन कक्षा 6 मेँ पढतेँ है ।

सुंदरा देवी जी गाँव बुडकोट, पोस्ट ओफिस – ललुडीखाल नजदीक हिंडोलाखाल, टिहरी गढवाल की मुल निवासी है । परिवार के बारे मे जानकारी के लिए आप ग्राम प्रधान प्रदीप बडोनी जी को उनके नो. 8954833441 पर सम्पर्क कर सकते है ।
आपका स्वागत है यदि आप इन बच्चोँ की शिक्षा हेतु वृद्ध माता जी सुंदरा देवी का कुछ सहयोग करना चाहते हैँ ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2225916744210026