DATED: 13 AUGUST TO 17 AUGUST 2021 (FIRMDAY-TUESDAY)
80 वर्षीय वृद्ध दादी जी के साथ रह रहे तीन नाबालिग निराश्रित बालिकाओं से मिलने के पश्चात राशन और गैस की सर्वाधिक रिक्वायरमेंट का पता चलने के बाद, तत्काल समूण परिवार के सम्मानित सदस्यों श्री सुदर्शन पंवार जी, नंदकिशोर राणा जी, लक्ष्मण बुटोला जी, कैलाश भट्ट जी और नवीन थपलियाल जी आदी के सौजन्य से 80 वर्षीय वृद्ध दादी जी के साथ रह रहे तीन निराश्रित नाबालिक बालिकाओं के लिए गैस कनेक्शन, 4 महीने की राशन और ₹11,000/- का चेक प्रदान किया गया और आगे भी बच्चों की शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयासरत था । इसके अतिरिक्त समूण परिवार के निवेदन पर कुछ सदस्यों एवं दानदाताओं ने डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से लगभग 30,000 उनके अकाउंट में जमा जमा कि गई । विभिन्न माध्यमों से कुल 50,000 से अधिक की सहायता परिवार तक पहुंचाई गई थी।
बताया गया है कि बच्चों के पिता मुंबई में एक होटल में कार्य करते थे और अभी 1 सप्ताह पूर्व उनकी मृत्यु हुई है और बच्चों की माता का देहांत बहुत पहले हो गया था । समूण फाउंडेशन इन बच्चों के बेहतर जीवन यापन एवं उचित शिक्षा के लिए आगे भी हर संभव प्रयासरत था।
v https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2581395748662122/2581395631995467
































