Saturday, 1 October 2022

पलाकुराली रूदरप्रयाग के तीन अनाथ बच्चों को राशन और एलपीजी गैस कनेकशन की सहायता दे गयी।

 DATED: 13  AUGUST TO 17 AUGUST 2021 (FIRMDAY-TUESDAY)

80 वर्षीय वृद्ध दादी जी के साथ रह रहे तीन नाबालिग निराश्रित बालिकाओं से मिलने के पश्चात राशन और गैस की सर्वाधिक रिक्वायरमेंट का पता चलने के बाद, तत्काल समूण परिवार के सम्मानित सदस्यों श्री सुदर्शन पंवार जी, नंदकिशोर राणा जी, लक्ष्मण बुटोला जी, कैलाश भट्ट जी और नवीन थपलियाल जी आदी के सौजन्य से 80 वर्षीय वृद्ध दादी जी के साथ रह रहे तीन निराश्रित नाबालिक बालिकाओं के लिए गैस कनेक्शन, 4 महीने की राशन और ₹11,000/- का चेक प्रदान किया गया और आगे भी बच्चों की शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयासरत था । इसके अतिरिक्त समूण परिवार  के निवेदन पर कुछ सदस्यों एवं दानदाताओं ने डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से लगभग 30,000 उनके अकाउंट में जमा जमा कि गई  । विभिन्न माध्यमों से कुल 50,000 से अधिक की सहायता परिवार तक पहुंचाई गई  थी।

परिवार की स्थिति- जब समूण फाउंडेशन की टीम पहुंची विकाशखण्ड जखोली, रुद्रप्रयाग के पालाकुराली गांव में तब पाया जहाँ पर तीन निराश्रित बेटियां अपनी 70 साल की बुजुर्ग दादी जे के साथ रह रहे थे  । माता, पिता और दादा जी की मृत्यु के पश्चात इन बच्चों की देख रेख की जिम्मेदारी दादी जी रूपदेई जी के ऊपर आ गई थी  लेकिन दादी जी की वृद्धावस्था पेंशन के अलावा आमदनी का कोई स्रोत नहीं था  जिस कारण से बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया था। 
बताया गया है कि बच्चों के पिता मुंबई में एक होटल में कार्य करते थे और अभी 1 सप्ताह पूर्व उनकी मृत्यु हुई है और बच्चों की माता का देहांत बहुत पहले हो गया था । समूण फाउंडेशन इन बच्चों के बेहतर जीवन यापन एवं उचित शिक्षा के लिए आगे भी हर संभव प्रयासरत था। 


























v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2581395748662122/2581395631995467

A cheque of ₹15,000 was provided by the Samoon team for Saraswati Ji's treatment.

 DATED: 13  AUGUST 2021 (TUESDAY)

सरस्वती जी के बीमार होने के बाद और बच्चे ना होने पर पति द्वारा घर से निकाल कर मायके भेजने के उपरांत गरीब भाइयों द्वारा बहन के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है बहन के इलाज के लिए छिद्रवाले देहरादून में किराए के मकान में रह रहे थे  और बहन का इलाज कर रहे थे  । अभी तक इलाज में 400000 खर्च हो चुके हैं और गरीब भाइयों के पास अब आगे की इलाज की नहीं बिल्कुल पैसे भी नहीं थे ।
समूण परिवार को एक पत्र के माध्यम से निवेदन करने के बाद टीम द्वारा एक छोटी सी सहायता राशि रु 15,000/- का चेक उनके किराए के कमरे पर जाकर प्रदान किया गया । 
दुनिया मे कितना गम है मेरा गम कितना कम है 
लोगों का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया














v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2578535478948149/2578535275614836/


Two months' worth of food supplies was delivered to the home of Gabbar Singh Ji by the Samoon family.

 DATED: 01  AUGUST 2021 (SUNDAY)

77 वर्षीय गब्बर सिंह सजवाण जी द्वारा सहयोग हेतु पत्र मिलते ही तत्काल समूण टीम द्वारा अगले २ महिने तक की खाद्य सामग्री गब्बर सिँह जी के घर तक पहुँचाई गयी । 

बेटे और बहू दोनों के इस दुनिया से चले जाने के बाद दो अबोध बच्चों के लालन पोषण की जिम्मेदारी गब्बर सिंह जी के ऊपर आ गई थी । जब तक गब्बर सिंह जी मेहनत मजदूरी कर पाते थे बखूबी बच्चों का लालन पोषण किया और वर्तमान में दोनों बच्चे एक 17 साल और दूसरा 15 साल के हो चुके हैं लेकिन इतनी वृद्धावस्था में मेहनत मजदूरी न कर पाने के कारण इन दोनों बच्चों का लालन पोषण करने में गब्बर सिंह जी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं । समूण परिवार हर संभव इनकी भविष्य मे मदद करता रहेगा। 







ग्राम पंचायत बुढ़ना विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग में कुवंर लाल जी को प्रदान की गई राशन समाग्री।

DATED: 23  JULY 2021 (FRIDAY)

पिछले साल  लगातार हो रही भारी बारिश से भूस्खलन के कारण ग्राम पंचायत बुढ़ना विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग में कुवंर लाल जी का घर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था । भगवान की क्रिपा से सभी लोग सकुशल थे , लेकिन घर के क्षतिग्रस्त होने के कारण रहने और खाने का संकट उत्पन्न हो गया था  क्योंकि जो भी घर मे अनाज था सब पथ्थरोँ से दबकर पानी से खराब हो गया था  ।भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त मकान के नीचे सभी खाद्य सामग्री दब जाने के कारण कुँवर लाल के निवेदन पर परिवार तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई । #समूण_परिवार पीड़ित परिवार की मदद हेतु राशन लेकिन उनके घर तक पहुँची  और हर संभव मदद हेतु प्रयासरत था ।










v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2560612024073828/2560609350740762

An amount of ₹25,000 was transferred to the account of a Samoon member for medical treatment.

DATED: 20  JULY 2021 (TUESDAY)

मानवता की सेवा हेतु समर्पित #समूण_परिवार निरंतर जरूरतमंदों के हितार्थ कार्य कर रही है और इस परोपकारिता की मुहिम में हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में सदस्य जुड़े हुए हैं जो मानवता की सेवा में विश्वास करते हुए हमें निरंतर दान देते रहते हैं । 

जीवन में सबसे बड़ा बलवान #समय होता है, क्योंकि कब अच्छा समय बुरा में तब्दील हो जाता है और बुरा समय अच्छे में तब्दील हो जाता यह पता नही चलता और इन बुरे दिनों में जो आपका साथ दें वह #अपना कहलाता हैं । 

हमारे #समूण_परिवार के कुछ सदस्य जब कभी बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं तो हम एक परिवार के तौर पर अपने सदस्य का हर संभव मदद के लिए प्रयास करते हैं | इससे पहले भी हमने अपने कई सदस्यों को सहयोग किया है और निरंतर करते रहेंगे | 

ऐसे ही आज पुनः एक कर्मठ सदस्य जो अपनी बीमारी के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे उनके इलाज के लिए रुपये 25,000/- (पच्चीस हजार) की छोटी सी सहायता राशि उनके एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिए गए  थे । समूण परिवार मुस्किल दौर से गुजर रहे अपने हर एक सदस्य के साथ सदैव खड़ी रहेगी 

समूण परिवार की सदस्यता शुल्क 1 रूपये प्रति दिन के हिसाब से 365/- प्रति वर्ष रखी गई है । विद्यार्थियों, बेरोजगारों, वृद्ध व्यक्तियों एँव जो लोग देने मे सक्षम नही है के लिए फ्री सदस्यता का प्रावधान है । सदस्यता शुक्ल और डोनेशन के माध्यम से हमें जो भी धनराशि प्राप्त होती है को परोपकारिता के कार्यो में लगाते है और प्राप्त धनराशि का प्रति वर्ष चार्टेड अककॉउंटेंट के माध्यम से ऑडिट होता है, इसलिय समूण परिवार से जुड कर पुण्य के भागीदार बनने के साथ साथ अपने मुश्किल दिनों में अपनत्व का अहसास करें । 




 



Friday, 30 September 2022

हरेला पर्व के सुभ अवसर पर समूण परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया।

 DATED: 16  JULY 2021 (FRIDAY) 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के सुभ अवसर पर समूण परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम की शुभारंभ पिछले वर्ष कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष में #दस_लाख रुपये जैसी बड़ी रकम दान कर के समस्त राज्य को गौरान्वित करने वाली सम्मानित श्रीमती #देवकी_भंडारी जी द्वारा किया गया । ऐसे महान व्यक्तित्व और दानी विचारधारा के धनी माता जी का एक शॉल देकर सम्मान किया गया ।

#समूण_फॉउंडेशन की विभिन्न टीमें विभिन्न स्थानों पर आगामी एक महीने तक पौधरोपण के साथ साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी।हम सब  मिलकर पर्यावरण को बचाए रखें और आगामी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण में रहने की #समूण प्रदान करें सके। 





















https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2553583721443325/2553583024776728

रुकमणी जी के परिवार तक राशन प्रदान की गई।

 DATED: 09  JULY 2021 (FRIDAY)

श्रीमती रुकमणी जी के पति नंदलाल जी का निधन एक साल पहले हो गया था तथा उनके घर में 4 नाबालिक बच्चे हैं जिनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी अब रुकमणी जी पर आ गई लेकिन अकेले ही सारे परिवार की जिम्मेदारी रुकमणी जी पर आने और आय का कोई साधन न  होने से इस निर्धन परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 

जानकारी मिलते ही समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा उनके निवास ग्राम - कमद, पोस्ट ऑफिस- ठाण्डी,उत्तरकाशी में राजीव राणा जी के माध्यम से रुकमणी जी के परिवार तक राशन प्रदान की गई थी ।







समूण फॉउंडेशन द्वारा शिव बहुगुणा जी एवँ टीम के सौजन्य से जिला अस्पताल बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल में एक #ऑक्सीजन_कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाया गया था।

DATED: 26  JUN 2021 (SATURDAY)

 दिनांक 26.06.2021 को #समूण_फॉउंडेशन द्वारा शिव बहुगुणा जी एवँ टीम के सौजन्य से #जिला_अस्पताल_बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल में एक #ऑक्सीजन_कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाया गया |मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डo अमित राय जी की मौजूदगी में यह जीवन रक्षक उपकरण चिकित्सालय को प्रदान किया गया।समूण फॉउण्डेशन द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक व मानवीय कार्य किये जा रहे हैं, पिछले दो वर्षों से कोविड काल में भी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में समूण फाउंडेशन अपना अहम योगदान दे रहा था  । इसी कड़ी में कोरोना को संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए विभिन्न जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जैसे महत्वपुर्ण जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे थे । उत्तराखण्ड एशोसिएशन ऑफ ओमान के उपाध्यक्ष शिव बहुगुणा जी एवँ टीम के द्वारा इन उपकरणों हेतु वृहद वित्तीय सहयोग किया गयाथा । सी.एम.एस डाo अमित राय जी ने इस उपकरण हेतु संस्था व शिव बहुगुणा जी का धन्यवाद किया व सहयोग को कोविड की तीसरी लहर की चुनौती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। 

संस्था की तरफ से कमल जोशी के आलावा ज्योतिषाचार्य विवेक चमोली , निर्मल जोशी, समाजसेवी उदय सिंह रावत, विजय कठैत, सभासद नगरपालिका टिहरी विधायक प्रतिनिधि नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Masks, sanitizers, medicines, and ration were delivered to those in need.

 DATED: 23  JUN 2021 (WEDNESDAY)

जब भी आप समाज के लिए कोई काम करते हैं तो आपको एक टीम की जरूरत होती है वो भी ऐसी टीम जो निस्वार्थ भाव से लोगों के लिए काम करे। एक ऐसी ही टीम मेरे साथ पूरे अभियान में जुड़ी थी  जो मेरे साथ जरूरतमंदों तक मास्क,सेनेटाइजर, दवाइयां व राशन पहुँचाते रहे। मैं कुछ दिनों के लिए श्रीनगर आया हूं लेकिन ये टीम अपने काम मे लगी थी  ,  इस टीम के कुछ उत्साही युवाओं ने दिगपाल उछोली के नेतृत्व में समूण फाउंडेशन के सौजन्य से गांव के कुछ परिवारों को मास्क, सेनेटाइजर व दवाइयां बांटी गई । 












v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2532508633550834&id=116774188457636

Thursday, 29 September 2022

आशा आर्या की माता जी के स्वस्थ्य का हाल समाचार जानने समूण फाउंडेशन की दिल्ली टीम गुरुग्राम पहुंची और तत्काल सहायता राशि 10,000/- का चेक प्रदान किया।

 DATED: 22  JUN 2021 (TUSEDAY)

आशा आर्या की माता जी के स्वस्थ्य का हाल समाचार जानने समूण फाउंडेशन की दिल्ली टीम गुरुग्राम पहुंची और तत्काल सहायता राशि 10,000/- का चेक प्रदान किया और आगे भी प्रयासरत था  । आपको बता दें कि ग्राम - एरोड, रानीखेत निवासी गोविंदी देवी जी बहुत समय से कैंसर से पीढ़ित थी  उनके पति स्व० बालकिशन जी का निधन 2 वर्ष पूर्व ही हो चुका था , इनके 3 बच्चे है जिसमे 2 लड़कियां और 1 लड़का है। सबसे बड़ी लड़की आशा आर्या है इसलिए परिवार के लालन पालन की जिम्मेदारी आशा के ऊपर आ गयी थी  जिसे आशा छोटी मोटी नौकरी करके बखूभी निभा भी रही थी लेकिन मां जी के केंसर का इलाज करना बहुत ही नामुमकिन हो गया फिर भी हिम्मत दिखा कर आशा ने जैसे तैसे कर्जा निकाल कर अपनी माँ जी गोविंद देवी जी (50 वर्ष ) का इलाज नारायण हॉस्पिटल गुड़गांव में करवाया और उस समय तक  भी चल रहा था  पर उस समय  उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे।