11 July 2020
हमें आपको यह बताते हुए बहुत ही दुःख हो रहा है कि 5 साल की नन्ही सी
गुडिया अदिती नेगी को बचाने में हम सफल नहीं रहे और अदिति अब हमारे बिच में
नहीं है, आज ही सुबह समूण फाउंडेशन की टीम अदिति को हॉस्पिटल में मिलके
आये थे और इलाज के लिए ₹10,000/- का चेकभी दिया था ।
प्रभु इस नन्ही
सी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति ।
उन सभी दान दाताओ का आभार जिन्होने अदिति को बचाने हेतु दान दिया था और हर
संभव कोशिश की थी।
ॐ शांति ॐ
ॐ नम: शिवाय
Date :- 04.07.2020
5 साल की अदिती नेगी के इलाज के लिए सहयोग की अपील
=======================================
मात्र 5 साल की अदिती नेगी पुत्री कुलदीप सिंह नेगी, ग्राम कंडीया तल्ला,
पो.औ. - रिखणीखाल कंदिया , जिला - पौड़ी गढ़वाल कुछ दिनो पहले खेलते खेलते
अचानक गिर गयी थी तो परिवार वालों ने गाँव मे ही प्राथमिक उपचार के बाद
अपने दैनिक कार्यों मे ब्यस्त हो गये, लेकिन बेटी अदिती के सर की चोट धीरे
धीरे बढ़ती गई और अन्त मे अदिती को देहरादून जैली ग्रांट में दिमाग की
सर्जरी करवानी पडी और फिर वहां से रेफर इन्द्रेश हॉस्पिटल मे ऐडमिट के बाद
अभी आई सी यू में भर्ती है |
आज मासुम अदिती नेगी जीवन रक्षक
यंत्र मे जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है अभी तक मासूम अदिती की दिमाग की
इक बार सर्जरी हो चुकी है तथा एक और सर्जरी होना बाकी है |
अदिती
के पिता श्री कुलदीप सिंह जी सिडकुल हरिद्वार मे एक कंपनी मे हेल्पर की
नौकरी करते थे लेकिन लौकडाउन के चलते वह नौकरी भी चली गई और पिछले 4 महिनों
से बेरोजगार हैं। परिवार के पास जितना था लगा चुके है लेकिन अब आप सभी
करुणामय हर्दय के सज्जनों से कुलदीप जी ने अदिती के इलाज हेतु सहयोग की
अपील की है |
आप सभी सामर्थ्यवानो से निवेदन है कि यथा संभव सहयोग
के हाथ बढाते हुए मासूम अदिती को नया जीवनदान देने हेतु सहयोग के हाथ
बढायें | सहयोग नहीं भी कर पायें तो #शेयर अवश्य करें |
आप ज्यादा जानकारी के लिए अदिती के पिताजी श्री कुलदीप नेगी जी से उनके
दिए गए नो. 8057231954 पर फ़ोन कर सकते है और अपनी सहयोग राशी निचे लिखे
समूण एकाउंट में भेज सकते है |
PAYTM & GOOGLE PAY - 6395436883
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
#Please_Share_To_Support