Students are learning computer at Samoon Computer training institute - Rudraprayag. We are going to start one more computer training institute at Akhodi, Tehri Garhwal on 24th of this month.
Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity
Friday, 4 December 2020
Students are learning computer at Samoon Computer training institute Rudraprayag
समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें
समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें।
इस केंद्र में सिलाई सीखने के लिए लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या
में बढ़ोतरी हो रही है और हमें दूसरी जगहों से भी ऐसे सिलाई केंद्र खोलने
के लिए निवेदन आ रहे हैं बहुत जल्द समूण फाउंडेशन ऐसे अन्य जगहों पर भी
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत
तुड़ंगी देवप्रयाग मे समूण परिवार का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र
Date: 2 December 2020
तुड़ंगी देवप्रयाग में 6 महीने तक ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई
प्रशिक्षण का कोर्स खत्म होने के बाद कोरोना के कारण सिलाई प्रशिक्षण का
कार्य बंद पड़ा था लेकिन आज दिनाँक 1 दिसम्बर 2020 को यह सिलाई प्रशिक्षण
केंद्र रूमधार टिहरी गढ़वाल में स्थानांतरित करते हुए विधिवत रूप से शुरू
कर दिया गया है । आज से यहां पर सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुरू हो गया है
और पहले ही दिन 25 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं ने सिलाई एवं बुनाई
प्रशिक्षण के लिए नामांकन करवाया है ।
आशा करते हैं कि इस केंद्र के माध्यम से और अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं लाभान्वित होंगे ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत
विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत के लिए दुकान खोलने का विचार
Date: 26 Nov 2020
विजली का करँट लगने से चलने फिरने मे असमर्थ लक्षमण रावत जी अपने लिए गाँव
मे ही एक दुकान खोलकर अपना और अपनी माता जी का भरण पोषण करना चाहते है
लेकिन जो कुछ पैसेँ माँ ने जीवन भर की मेहनत मजदूर से जमा किये थे वह किसी
फ्राड कालर ने लक्षमण जी की माता जी के एकाउंट से उडा दिये है ।
लक्षमण जी मूलत: ग्राम बाँजबगड, चमोली गढवाल, उत्तराखँड के मूल निवासी है और ज्यादा जानकारी के लिए आप लक्षमण जी से उनके सम्पर्क नो. 9927517302 पर फोन कर सकते है ।
लक्षमण जी को स्वरोजगार खोलने और आत्मनिर्भर बनने के लिए यथासम्भव सहयोग
के हाथ बढायेँ । समूण फाउंडेशन लक्षमण जी के लिए बहुत जल्द एक दुकान खोलना
चाहती है ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309942155807484
विजय मोहन जी ने समूण फाउंडेशन के निर्माणाधीन कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में फर्नीचर के लिए रुपए 10,000 का दान दिया
Date: 26 Nov 2020
विजय मोहन पैन्यूली जी को समूण फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए अभी मात्र 6 महीने हुए हैं लेकिन परोपकारिता एवं मानवीय कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए वर्तमान में श्री पैन्यूली जी समूण फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारिणी के निर्णायक सदस्यों में से एक है और आपके कुशल नेतृत्व में समूण फाउंडेशन जरुरतमंदो के लिए पिछले 6 महीनों में लगभग 7,00,000 (सात लाख) से अधिक की दान राशि एकत्रित कर चुकी है जिसमें से स्वयं पैन्यूली जी के माध्यम से लगभग ₹1,00,000 (एक लाख) की दानराशि एकत्रित कर जरुरतमन्दों के हितार्थ जमा कर चुके हैं ।
श्री विजय मोहन पैन्यूली जी वर्तमान में टीएचडीसीआइएल, पीपलकोटी में कार्यरत है और मूल रूप से ग्राम- कैलबागी, पीपलडाली, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हैं जो कि टिहरी बांध के कारण डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने से वर्तमान में देहरादून में रहते है ।
आप जैसे सम्मानित सदस्यों का समूण परिवार के साथ जुड़ना हम सब के लिए गर्व की बात है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में हम मानवीय एवं सामाजिक कार्यों को और वृद्ध स्तर पर करने में सफल होंगे ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज
महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज:
महिलाओं को
आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन एक और सिलाई प्रशिक्षण
केंद्र खोलने जा रही है । जिसमेे गाँव की महिलाओँ को सिलाई सिखाई जाएगी
जिससे कि सिलाई सिखने के बाद वह आत्मनिर्भर बन सके ।
इस संबंध
में ग्रामीण महिलाओं के साथ में एक मीटिंग की गई और यह निर्णय लिया गया कि
शुरुवाती दौर मे 5 सिलाई मशिनो से यह केंद्र शुरु किया जायेगा और यदि गाँव
की अधिक महिलाएँ और बालिकायेँ यहाँ सिलाई सिखने के लिए आती है तो सिलाई
मशिनो की सँख्या मे बढोतरी करते हुए कढाई का काम भी सिखाने के लिए समूण
परिवार प्रयासरत है ।
आशा करते है कि येसे प्रयासोँ से गाँव की महिलाएँ लाभांवित होंगी और आत्मनिर्भर बनेगी ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत
गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में समूण परिवार कार्यरत है
गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में
समूण परिवार कार्यरत है। ऐसी बालिकाएं जिनके सर से पिता का साया उठ गया है
और परिवार अपने बिटिया की शादी करवाने में असमर्थ है यो शादी में लगने
वाली राशन मुहैया कराने हेतु समूण परिवार प्रयासरत है ।
यदि आपकी नजर में भी ऐसे परिवार हैं तो आप समूण के निम्नलिखित कार्यालयों में निवेदन पत्र भेज सकते हैं ।
मुख्य कार्यालयः
ऋषिकेष देहरादून
निकट प्रभात रंजन स्कूल, खदरी मार्ग ष्यामपुर, ऋषिकेष, ज़िलाः देहरादून
उत्तराखंड पिन . 249204
संपर्क नंबररू +91 6395436883
शाखा कार्यालयः
अखोडी, टिहरी गढ़वाल
गोदाधार, अखोडी ग्यारह गाँव
हिन्दाव, विकासखण्डः भिलंगना, जिलाः टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड . 249155
संपर्क नंबररू +91 8193016883
शाखा कार्यालयः
सुमाड़ी भरधार, रूद्रप्रयाग
तिलवाड़ा, सुमाड़ी भरधार, सौराखाल
मोटर मार्ग, जिलाः रूद्रप्रयाग,
उत्तराखंड . 246475
संपर्क नंबररू +91 9027001689
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309017535899946
रजनी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ लगभग ₹8000 के राशन के बकाया का सम्पूर्ण भुगतान किया गया
Date: 25 Nov 2020
रजनी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ लगभग ₹8000 के राशन के बकाया का सम्पूर्ण भुगतान किया गया ।
समूण परिवार रजनी देवी एवं बच्चों के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
हरीश चंद्रा मिश्रा जी एवँ परिवार के माध्यम ₹5350/- का दान प्राप्त हुआ
हरीश चंद्रा मिश्रा जी एवँ परिवार के माध्यम ₹5350/- का दान प्राप्त हुआ । #जरूरतमंदों_के_हितार्थ_दिया_गया_दान_किसी_
हरीश जी डिस्ट्रिक्ट चमोली गढ़वाल के ग्राम - अट्ठु (देवाल) के रहने वाले
हैं और 2007 से ऑस्ट्रेलिया में शेफ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
हरीश जी ने इस दौरान यह महसूस किया कि अगर हम सभी उत्तराखंडी परदेश में आपस में मिलकर अपने बार-त्यौहारों को
साथ में मनाये तो हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे और कुछ और उत्तराखंडी
समाज के लोगों से साथ मिलकर हरीश जी एवं सदस्यों ने वहां पर उत्तराखंड
कम्युनिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (UCWA) के नाम से 2016 में एक संस्था का
रजिस्ट्रेशन किया और हरीश जी उस संस्था के पहले प्रेसिडेंट चुने गए । तब
से संस्था निरंतर अपने भारतीय संस्कृति और उत्तराखंड रीति-रिवाजों के
अनुरूप अपने बार त्योहारों को मना रहे हैं और साथ ही उत्तराखंड में समाज
में निर्बल एवं जरुरामन्दों के लिए यथासंभव कोशिश भी कर रहे हैं ।
एक गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्मे हरीश जी ने गरीबी के बहुत ही संघर्षरत
जीवन देखा है और मानते हैं कि सच्ची लगन, मेहनत और ईमानदारी से यदि आप काम
करते हैं तो अवश्य ही सफलता हासिल होगी । बचपन से अपने ग़ाव में रहे हरीश
जी को अपनी बोली भाषा में बोलना और संस्कृति से जुड़े रहने पर अपार खुशी
होती है। हरीश जी को गढ़वाली ओर कुमाऊँनी दोनों भाषाओ में बात करते हैं ।
वर्तमान में स्वयं हरीश चंद्र मिश्रा जी एवं धर्मपत्नी रीता मिश्रा जी के संग अपना #GURU_SPICES_INDIAN_CUISINE
नाम से एक छोटा सा रेस्टोरेंट चला रहे हैं | समूण फ़ाउंडेशन के बारे में
हरीश जी का कहना हैं कि "समाज में जरूरतमंदों के हितार्थ दिया गया दान किसी
तीर्थ यात्रा से कम नहीं"
हरीश मिश्रा जी का इस नेक कार्य के लिए समूण परिवार उनकी भूरी भूरी प्रशंसा एवं हार्दिक स्वागत करते हैं ।
विनोद जेठूडी
समूण परिवार
अनाथ विजय सिंह चौहान जी के इलाज के लिए समूण फ़ाउंडेशन की गुहार
Date: 21 Nov 2020
अनाथ विजय सिंह चौहान जी की दोनो किडनियां खराब हो गई है और किडनी
ट्रँसप्लांट ही एकमात्र विकल्प है । विजय सिंह चौहान अखोडी , टिहरी गढवाल
के रहने वाले हैं और बचपन में ही माता पिता का साया सर से हट गया था, जैसे
तैसे खेती बाड़ी करके शादी करने के बाद अभी जीवन शुरु ही किया था कि तभी 6
महीने पूर्व से अचानक उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं।
गरिब, असहाय बेसहारा विजय सिँह के पास इतने पैसे नही कि अपना इलाज
करा सकेँ इसलिए समूण परिवार से मदद की गुहार लगायी है । विजय सिंह का एक
छोटा सा बेटा भी है और फिलहाल ऐम्स ऋषिकेश से ईलाज चल रहा है । ग्रामिणो
द्वारा चंदा एकठ्ठा करके उनका ईलाज करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी ईतने
पैँसे नही कि ईलाज का पुर्ण खर्च एकत्रित कर सकेँ ।
विजय सिँह जी के ईलाज के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
Thursday, 3 December 2020
सुरत जी और धर्मपत्नि के इलाज हेतु समूण फाउंडेशन की गुहार
Date: 21 Nov 2020
वी सुणदू मेरी खैरी क्वी गणदु मेरी मेरा दुख ।
कख होलु यू ईनु दगड्या कख मिललु ईन गैल्या ॥
क्वी औंदू मेरु अदरुवै अर बटॅदु मेरु भारु ।
क्वी बणदू मेरु टिक्क्वा अर देँदू मैयी सारु ॥
क्वी होंदु मेरु अपणो, कभी औंदू मेरा मुख मा ।
जब मारदू अँगवाळी क्वी मै पर भी सुख दुख मा ॥
सुरत जी और धर्मपत्नि बडे ही अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर है। पैरोँ मे
कैँसर जैसी बिमारी हो रखी है लेकिन ईलाज करने के लिए पैँसे नही है। दोनो
बिटियोँ की शादी हो चुकी है लेकिन बुजुर्ग दम्पत्ति इस समय देखने वाले कोई
नही । पैरोँ मे दर्द होता रहता है लेकिन इस दर्द मे ही जी रहे है। समूण
फाउंडेशन किसी अच्छे होस्पिटल मे ईनका इलाज करवाना चाहते है जिसके लिए आप
सभी दानदाताओँ से सहयोग की अपेक्षा करते हैँ ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
UCWA के द्वारा दीपावली के लिए रुपये 11,000/- की दानराशि प्राप्त हुई
Date: 18 Nov 2020
भारतवर्ष त्यौहारों का देश है और हर एक त्यौहार का अपना एक सांस्कृतिक,
आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व होता है। इन त्यौहारों में दिवाली और होली
येसे त्यौहार है जो पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद
के लिये मनाया जाने वाले खुशियों के त्यौहार है।
हम दुनिया में
जहां कहीं भी रहे लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए इसी विचारधारा के साथ
इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उत्तराखंडी समाज के
लोगों ने "उत्तराखंड कम्युनिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया" -UWCA के बैनर
तले दीपावली का उत्सव बडी धूम धाम से मनाया जिसमे महिलाओँ एँव बच्चोँ ने
रँगा-रँग साँस्क्रतिक कार्यक्रम किए ।
जैसेँ कहते हैँ कि दीपावली
खुशियोँ का त्यौहार है और खुशियाँ बाँटने से बढती है इसी के मध्यनजर
उत्तराखँड मे जरुरतमंद परिवारोँ तक दीपावली की मिठाईँ, कपडे और पटाखे
पहुँचाने के लिए UCWA के द्वारा रुपये 11,000/- की दानराशि प्राप्त हुई और
इससे पहले, पिछले महिने 5 अक्टुबर को UCWA द्वारा उत्तराखँडी फुड फेस्टिवल
का आयोजन किया गया था जिसमे भी समूण फाउंडेशन को UCWA द्वारा रुपये
11,000/- का दान प्राप्त हुआ ।
इस नेक कार्य हेतु समूण फाउंडेशन UCWA परिवार और अध्यक्ष सुदर्शन पंवार जी का आभार प्रकट करते है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से 5000 का दान प्राप्त हुआ
Date: 18 Nov 2020
एक बार पुनः नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर
जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार द्वारा वितरित पटाखे, नए कपड़े एवं
मिठाइयों के लिए रु 5000 का दान प्राप्त हुआ । यह दानराशी राणा जी द्वारा
दीपावली से पूर्व कन्फर्म की गई थी जिससे कि हम यह नेक कार्य करने में सफल
हुए ।
नंदकिशोर राणा जी का इस नेक कार्य के लिए समूण परिवार उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
अरविंद सिंह पुंडीर जी के माध्यम से जरुरतमंदो के हितार्थ ₹10,000/- का दान प्राप्त हुआ
Date: 18 Nov 2020
अरविंद सिंह पुंडीर जी के माध्यम से जरुरतमंदो के हितार्थ ₹10,000/- का दान प्राप्त हुआ ।
अरविंद पुंडीर जी मूलतः गांव कॉन्डा, पोस्ट ऑफिस मयाळी, ज़िला रुद्रप्रयाग
के मूल निवासी और वर्तमान में न्यूजीलैंड में अपना रेस्टोरेंट चलाते है ।
समूण फॉउंडेशन के माध्यम से इस नेक कार्य को करने के लिए विश्वास जताने के
लिए आपका हार्दिक अभिनंदन और हम आपको आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाते
हैं कि आपके द्वारा प्राप्त दानराशि जरूरतमंदों के बेहतर जीवन यापन हेतु
प्रयोग की जाएगी ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूण परिवार ने शादी मे लगने वाले राशन को दान दिया
Date: 16 Nov 2020
सुनिता (बदला नाम) के भाई की दोनो किडनी खराब होने से भाभी जी ने अपनी एक
किडनी देने के बाबजुद भी भाई नही बच पाया और इस कोशिश में सुनिता जी की
भाभी जी बहुत कमजोर पड गयी है । दो अबोध बिटियोँ के पालन पोषण भी मुस्किल
से कर पा रही है । सुनिता के पिता वृद्ध होने के कारण कुछ काम नही कर पाते
है और स्वयँ के पास जो भी था वह बेटे के ईलाज मे खर्च कर दिये हैँ, येसेँ
मे बिटिया की शादी का जिम्मेदारी निभाना असंभव सा लग रहा था ।
समूण परिवार द्वारा सुनीता की शादी मे लगने वाली राशन प्रदान की गयी । समूण
परिवार सुनिता के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करतेँ हैँ ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूण फाउंडेशन निम्नलिखित 10 क्षेत्रों में कार्यरत है
Date: 15 Nov 2020
समूण फाउंडेशन निम्नलिखित 10 क्षेत्रों में कार्यरत है :
1. मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ के लिए छात्रव्रति एँव कैरियर मार्गदर्शन
2. गरिब एँव निर्धन परिवारोँ के लिए जीवन यापन हेतु रोजगार एँव ब्यवसाय के साधन उपलब्ध करवाना
3. प्रक्रति एँव पर्यावरण सरक्षण हेतु पौधारोपण
4. वँचितोँ एँव दिब्यागोँ के लिए भोजन की ब्यवस्था
5. मानवता एँव मानव अधिकारोँ की सुरक्षा
6. गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि
7. जरुरतमँदोँ के ईलाज के लिए सहयोग एँव स्वास्थ्य सुविधायेँ
8. सामाजिक जागरुकता एँव सामुदायिक विकाश
9. महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास
10. भाषा, साहित्य और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन
#गरीब_एवँ_निर्धन_परिवार_की_बेटियों_की_शाद
आज अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांव में एक जरूरतमंद परिवार की
बिटिया की शादी हेतु राशन उनके घर तक पहुंचाया गया । इस नेक कार्य हेतु
सहयोग करने वाले समूण परिवार के सम्मानित सदस्य सुदर्शन सिंह पवार जी,
नंदकिशोर राणा जी, विजय मोहन पैन्यूली जी, अजय पंत जी आदि का प्रयास एवं
योगदान अनुकरणीय एवं सराहनीय रहा है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करके दीपावली मनाएं
Date: 14 Nov 2020
क्यों न हम सभी इस दीपावली पर्व के अवसर पर इस रोशनी के पर्व पर अपने
सामर्थ्य के अनुसार किसी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाएं। न जाने
कितने ही लोग इस दिवाली के दिन भी अंधेरे की जिंदगी गुजार रहे होगें ,कितने
बच्चे इतने बड़े त्यौहार पर भी भूख से तड़पते हुए सो जाएंगे। तो चलिए इन
लोगों के इस अंधेरे से भरे जीवन में रोशनी का दीपक जलाएं। ग़रीब परिवार के
बच्चों को नए कपड़ें ,खिलौने ,मिठाईयाँ और पटाखें दिला कर
दिवाली मनाएं। हमारी एक छोटी – सी पहल से अगर हमारे आसपास कोई भी न हो
निराश तो समझना दीपावली हैं । चलिए उनकी मुस्कुराहट के साथ दीपावली की
खुशियाँ मनाते हैं।
श्यामपुर, ऋषिकेश, देहरादून में रह रही
कबुत्तरी देवी जी को दीपावली के अवसर पर गर्म कपड़े और मिठाईं भेंट किए गए ।
माता जी का इस दुनिया मे कोई नही ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
इस बार गरीब परिवारों के बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयाँ और पटाखें दिलाकर दिवाली मनाएँ
Date: 14 Nov 2020
इस बार गरीब परिवारों के बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयाँ और पटाखें दिलाकर दिवाली मनाएँ।”
समूण परिवार के सदस्य प्रत्येक त्यौहार या पर्व को मानवता की सेवा में
समर्पित होकर ही मनाने की पूर्ण कोशिश करते हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई
करवाना ,गरीब बच्चों को खिलौने और कपड़ें बाँटना ,बेसहारा मरीजों का इलाज
कराना, गरीब परिवार की बेटियों की शादियाँ कराना, अभावग्रस्त लोगों के लिए
भोजन का प्रबंध करना जिसमें से गरीब व
जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक माह राशन बाँटना और कपड़ें बाँटना, असहाय
लोगों को मुफ्त में मकान बना कर देना इत्यादि भलाई के कार्य सम्पन्न किए जा
रहे हैं। आप भी समूण परिवार से जुड़कर इस पुण्य के कार्यों में जुड़ सकते
हैं ।
रुद्रप्रयाग जिले के त्यौखर गांव के लक्ष्मण सिंह जी दिनों
पैरों से विकलांग है और उनकी धर्मपत्नी जी भी एक आंख से कमजोर है लेकिन
दुर्भाग्य यह कि बेटा भी पिता की तरह जन्म से ही विकलांग है । लक्ष्मण जी
के परिवार के साथ आज दीवाली मनाई गई ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार