Monday, 17 October 2022

Financial assistance was provided for the wedding of a poor girl.

 DATED: 01 FEBRUARY 2022 (TUESDAY)

समूण फाउंडेशन द्वारा एक बार फिर से ग्राम तिमली विकासखंड जखोली रुदप्रयाग की गरीब कन्या की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की और यह पुण्य-पुनीत कार्य समूण परिवार के वरिष्ठतम समर्पित सदस्य श्रीमान सुदर्शन सिंह पंवार जी के सौजन्य से प्रदान की गई थी । समूण परिवार कन्या को शादी की शुभकामनाओं के साथ उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।









https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2742552632546432/2742552065879822

An amount of ₹20,000 was sent as financial assistance for the wedding of a girl from another underprivileged family.

 DATED: 31 JANUARY 2022 (MONDAY)










v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/a.776147779186937/2741660935968935/

At the request of the institution, the repair work of the cowshed was carried out by Samoon Foundation at a total cost of ₹32,000.

 DATED: 30 JANUARY 2022 (SUNDAY)

गोवंश का इतिहास मनुष्य और सृष्टि के प्रारम्भ से शुरु होता है, पृथु मनु ने गोदोहन किया और पुथ्वी पर कृषि का प्रारंभ किया और यह धरा पृथ्वी कहलाई । मानव संरक्षण, कृषि और अन्न उत्पादन में गोवंश का अटूट सहयोग और साथ रहा है, इसी कारण हर एक शास्त्र वेद पुराण गोमहिमा से भरे है, लेकिन आज गाय की जो दुर्दशा हो रही है वह बहुत ही अमानवीय एँव दयनीय है । 

आज लोग जब तक गाय दूध देती है तब तक गाय को पालते हैं और जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है तो घर से निकाल देते हैं और सड़कों पर लावारिस छोड़ आते हैं ।यदि गाय वापस घर आने की कोशिश करती है और घर के समीप आती है तो लोग लाठी-डंडों से मार मार कर भगा देते हैं। बहुत दिनों तक सडकोँ पर भूखी और प्यासी रहते हुए आँखों से आँशु बहते है और कभी कभी गाडी के एक्सीडेँट से घायल गाय यही  सडक के किनारे तडप तडप कर दम तोड देती है ।

करोड़ों रुपयों के बजट भी गाय के अच्छे दिन नहीं ला सके। मौजूदा चुनाव व राजनीति का प्रमुख दांव गौमाता की दुर्दशा का अंदाजा गौशालाओ व सड़को पर आए दिन दुर्घटनाओं में गाय की अकाल मृत्यु से लगाया जा सकता है । आज हालात ये है कि इस मूक पशु के संरक्षण की ज़िम्मेदारी लेने को कोई सरकार कोई संगठन तैयार नही,गाय सिर्फ राजनीति के नारों मे जरूर ज़िंदा है। सरकार चाहे तो सड़को, राजमार्गो व गली मोहल्लों में भूख-प्यास व बीमारियों से मरती गायों का ज़िला स्तर पर चारागाह व सरकारी भूमि मे संरक्षण कर सकती है, जँहा गोबर व गौमूत्र से जैविक खाद व जैविक कीटनाशक बनाए जा सकते हैं। सरकार गौमूत्र, वर्मी कम्पोस्ट व वर्मीवाश का उत्पादन कर सस्ती दरों पर किसानों को उपलब्ध करा सकती है । 

मनुष्योँ की भलाई एँव सेवा के लिए बहुत सारी सँस्थाएँ कार्य कर रही है लेकिन गौ माता की सेवा के लिए देवप्रयाग मे एक सँस्था अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा एक गौशाला अरण्यक गौशाला केंद्र का निर्माण किया गया है जहाँ पर वह बेसहारा और लावारिश गायोँ की देख रेख कर रहेँ जिसकी हम भुरी भुरी प्रशंसा एँव सराहना करते हैँ । उस समय  मे आई बारिश  के कारण गौशाला का टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया था।  जिसकी मरम्मत  के लिए सँस्था द्वारा हमारी सँस्था “समूण फाउंडेशन” से सहयोग मांगा गया था। समूण फाउंडेशन ने इस संबंध मे अपने सम्मानित सदस्यों एव् अपने सोशल  प्लेट फोरम पर इस सम्बंध मे पोस्ट शेयर कर सहयोग मांगा। 










समूण फ़ाउंडेशन के सौजन्य से देवप्रयाग में "अरण्यक जन सेवा संस्था" द्वारा संचालित गौशाला के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका था । इस गौशाला के रिपयरिंग हेतु संस्था के निवेदन पर "समूण फाउंडेशन" द्वारा कुल 32,000/- के लागत से मरमत का कार्य करवाया गया था  । आज मतलबी प्रवृत्ति के मनुष्य के कारण दर-दर भटकती अबोल गाय माता धूप, बारिश, ठंड से दर दर भटकने पर मजबूर है और कभी कभी गाड़ी की टक्कर दुर्घटना का शिकार हो जाती है ऐसे बेजुबान गौमाता की रक्षा के लिए अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा देवप्रयाग में यह गौशाला चलाया जा रहा है। अरण्यक जन सेवा संस्था एवँ समूण परिवार परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत बहुत आभार।















v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2740769186058110/2740768959391466/


Rohit, who is suffering from a serious illness, was given a cheque of ₹11,000, and an additional ₹5,100 was directly transferred to his bank account.

 DATED: 22 JANUARY 2022 (SATURDAY)

12 जनवरी 2022 को समूण फाउंडेशन को ग्राम बोगा सेमवाल गांव मलेथा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के श्री प्रकाश चंद्र बडोनी जी का एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जो कि उनके पुत्र रोहित को बचाने हेतु सहयोग के लिए निवेदन करते थे  की पुत्र रोहित बडोनी लिवर की गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, जोकि पिछले कई समय से दिल्ली बसन्त कुंज हॉस्पिटल में भर्ती था  डॉक्टरों का कहना था  कि अगर समय रहते रोहित के लिवर का ट्रांसप्लांट न हुआ तो रोहित का जीवन बचाना मुश्किल है , लिवर ट्रांसप्लांट हेतु खर्चा 18 से 20 लाख आयेगा जो कि प्रकाश चंद्र बडोनी जैसे निर्धन परिवार के लिये असम्भव था।

रोहित को नवजीवन देने हेतु समूण फाउंडेशन अपने सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन किया और अपनी क्षमता अनुसार रोहित के ईलाज हेतु नवजीवन दान देने हेतु रोहित बडोनी के खाता संख्या या समूण फाउंडेशन के खाता में धनराशि जमा कर मदद मांगी थी। 










22 जनवरी 2021 
हालाँकि हम बहुत बडी धनराशी एकत्रित नही कर पाएँ थे लेकिन कहते हैँ कि बुंद बुंद से घडा भरता है और एक छोटी सी धनराशी का चेक रुपये 11,000 /- दिल्ली के ILBS होस्पिटल मे जा कर प्रदान किए ग़ए और डारेक्ट रुपये 5100 रोहित के एकाउंट मे ट्रंसफर किए गये थे । इस तरह से समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्योँ की ओर से रुपये 15,100 का सहयोग प्रदान किया गया था । 
समूण परिवार मे दान करने वाले सभी दान दाताओँ का अभार और रोहित के जल्द स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्रार्थना भी की थी। 











https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2733682080100154/2733680240100338

With the kind support of esteemed members Anurag Chauhan Ji and Sita Payal Ji, immediate ration and tarpaulin were purchased and provided to the affected family.

 DATED: 22 JANUARY 2022 (SATURDAY)

समूण फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती सीता पयाल जी को बाल्मिकी बस्ती ऋषिकेश में एक गरीब परिवार की अत्यंत दयनीय स्थिति के बारे में पता चला जिनकी झोपड़ी की छत से बारिश के कारण पानी टपक रहा था और परिवार के लिए पास झोपड़ी को ढकने के लिए एक त्रिपाल खरीदने तक के पैसे नहीं थे और साथ ही राशन भी उपलब्ध नही था। सम्मानित सदस्य अनुराग चौहान जी और सीता पयाल जी के सौजन्य से उक्त परिवार को तत्काल राशन और त्रिपाल खरीद कर प्रदान किया गया। 






Saturday, 15 October 2022

Track suits were made for the children of Samoon Adarsh Vidyalaya, Osla, to help them during the winter season.

DATED: 03 JANUARY 2022 (MONDAY)

समूण   आदर्श विद्यालय ओसला के बच्चों   के  लिए सर्दी   हेतु  ट्रेक सूट बनाए गए जिसका इनिशियल भुगतान 46,350/- कर दिया गया  था । समूण आदर्श विद्यालय  में पढ़ने वाले अति निर्धन परिवार के बच्चों को पढ़ाई, यूनिफार्म और स्टेशनरी इत्यादि निशुल्क प्रदान की गई हें और यह सब आप दान दाताओं के सहयोग से संभव हो पाया था । 












ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2717228065078889/2717227841745578/

Financial assistance of ₹16,000 was provided for the girl's wedding.

 DATED: 01 JANUARY 2022 (SUNDAY)

कन्या की शादी में समूण परिवार की ने  ग्राम सभा बरसीर, जखोली रुद्रप्रयाग में सहयोग हेतु समूण परिवार के समर्पित सदस्य अनिल जी ने आज 16800 चेक प्रदान किया गया  यह सहयोग समूण परिवार के वरिष्ट सदस्य श्री सुदर्शन सिंह पंवार जी के सौजन्य से प्रदान किया गया। 







ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/a.776147779186937/2715245155277180/

On the occasion of Folk Culture Day, certificates were distributed at the Samoon Computer Training Institute, Godadhar Akhori, Tehri Garhwal.

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

अखोडी, टिहरी गढ़वाल में 24 दिसम्बर 2022 को केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तथा विद्यर्थियों द्वारा 6 माह का कोर्स पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को उत्तराखण्ड के गाँधी स्व इंद्रमणि बाडोनी जी की जयंती(लोक संस्कृति दिवस) पर पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री मोहन सिंह गाँववासी  एवं समस्त क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति मेँ प्रमाण पत्र वितरित किये गए । यह केंद्र उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी को समर्पित है और उन्ही के नाम पर पिछले 1 वर्ष से संचालित हो रहा है जिसको खुलवाने में श्री बचन सिंह रावत जी एवँ श्री विजय मोहन पैन्यूली जी का विशेष योगदान रहा तथा श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य से केंद्र संचालित हो रहा है । श्री नैथानी जी केंद्र के संचालन हेतु प्रतिमाह समूण में आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। 








ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/ayhN6AhdYL/



At Jaiveer Memorial Satya Mahavidyalaya, Dangi Nailchami, Bhilangna, Tehri Garhwal, scholarships of ₹3,000 per student were awarded to meritorious students. Additionally, they were motivated and guided for education and proper career selection.

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

शास्त्रोँ मे 5 दानो (भूमि दान, गौ दान, अन्न दान, कन्या दान और विद्या दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिनमे विद्या दान को श्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि यही एक ऐसा दान है जो बांटने से और अधिक बढ़ता है | दान से मनुष्य में विद्या, विनय और विवेकशीलता के गुण आते हैं जिससे समाज और विश्व का कल्याण होता है भारतीय संस्कृति में सदियों से गुरु शिष्य परंपरा में विद्यादान चला आ रहा है , इसी विचारधारा के साथ समूण फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता रहा है साथ ही करियर काउंसलिंग के शिवर लगाकर विद्यार्थिओं को बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित करते है। 
अभी तक बहुत सारे मेधावी किंतु निर्धन विद्यार्थियों को समूण फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी हैं और इसी क्रम में  दिनांक 23/12/2021 को जयवीर मैंमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी नैलचामी, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल के 10 चयनित मेधावी विद्यार्थिओं को रु3000/- प्रति विद्यार्थी के रूप में कुल 30,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई  थी और साथ ही विद्यार्थीयो को बेहतर शिक्षा हेतु मोटिवेट एवं उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया गया था ।
आओ हम और आप साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा का उपहार दें जो किन्ही कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है या ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है । येसे बच्चों को शिक्षा का दान दें ताकि यह बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवार, समाज और देश को एक नयी दिशा दे सकें। आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए हमें उनकी बेहतर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और साथ ही कोशिश करेँ कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
यह छात्रवृत्ति समूण परिवार - समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई थी। 










ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2706960912772271/2706959832772379/


Guddi Devi, a poor and underprivileged woman injured in a bear attack, was given a cheque of ₹11,000 as financial assistance.

 DATED: 12 DECEMBER 2021 (SUNDAY)

भालू के हमले से घायल गरीब एवँ निर्धन महिला गुड्डी देवी निवासी ग्राम सभा बुढना एकलिंग, रुद्रप्रयाग को मिलने समूण फाउंडेशन की टीम श्रीनगर बेस हॉस्पिटल पहुंची और गुड्डी देवी जी के ईलाज के लिए एक छोटी सी सहायता राशि के रूप में 11,000 का चेक प्रदान किया । इससे पूर्व भी समूण फाउंडेशन द्वारा गुड्डी देवी जी के परिवार को सहयोग किया गया ।
गुड्डी देवी जी के पति पिछले 12 सालों से बीमार हैं जिनके इलाज के लिए गुड्डी देवी जी मेहनत मजदूरी करके इलाज का खर्च जुटा रही थी लेकिन स्वयं भालू के हमले से घायल गुड्डी देवी जी के पास स्वयं के इलाज के साथ साथ पति के इलाज के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। 




 



ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/aAYmpNjNfl/




On the anniversary of the Samoon Computer Training Center, dedicated to martyr CDS General Bipin Rawat and other martyred soldiers, certificates were distributed to the trainees.

 DATED: 12 DECEMBER 2021 (SUNDAY)

समूण फॉउंडेशन द्वारा संचालित Samoon Computer Training Institute एवं कार्यालय सुमाड़ी रुद्रप्रयाग में 12 दिसम्बर 2021 को केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तथा विद्यर्थियों द्वारा 6 माह और 1 साल का कोर्स पूर्ण कर चुके थे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । कार्यक्रम कन्नूर चॉपर हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारीयों की तस्वीरों पर दीप-पुष्प अर्पण व भारत माता की जय के जयघोष सहित वीरों की अमरता के नारे लगा कर  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात कोर्स पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अपने अपने सर्टिफिकेट पाकर बच्चों का उत्साह चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी। 

इस कार्यक्रम में समूण संस्था के संस्थापक समेत रुद्रपयाग टीम के सभी सम्मानित सदस्य एवँ स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी सम्मलित हुए। समूण फॉउंडेशन अपने सभी सदस्यों, दान दाताओं एवँ अनुयायियों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद एवँ आभार प्रकट करती है।













  ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/aAYEdm1ciY/


Friday, 14 October 2022

The Samoon team rescued a minor girl from a mentally disturbed individual.

 DATED: 04 DECEMBER 2021 (SATURDAY)

समूण फॉउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य कमल जोशी जी को जानकारी मिली थी कि जिला रुद्रप्रयाग के एक दूरस्थ गांव में किसी शराबी व्यक्ति द्वारा पैसों और शराब के लालच में अपनी नाबालिग बेटी का विवाह जबरन एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के साथ तय कर दिया गया है जबकि लड़की विवाह नहीं करना चाहती लेकिन पिता द्वारा मजबूर किये जाने की वजह से विवाह हेतु विवश हो रही थी । सुचना दाता ने इस बात की पुष्टि हेतु उस बालिका व् उसके रिश्तेदार के मध्य होने वाली कॉल रिकॉर्डिंग्स भेजी जिसमे वह बालिका खुद के नाबालिग होने व जबरन शादी करवाने हेतु विवश करने की बात कहती साफ़ सुनाई दे रही थी। अगले ही सप्ताह यानि १२/१२/२०२१ को शादी होनी थी, तैयारियां भी पूरी हो चुकीं थी। लड़की को बचाने के लिए बहुत कम समय ही बाकि था। मामले की गंभीरता को देखते हमे समूण सदस्य कमल जोशी ने तुरंत बाल संरक्षण विभाग व् चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इसकी सूचना दी लेकिन उक्त विभागों द्वारा मामले में खास सजगता नहीं दिखाई लेकिन उस बालिका के भविष्य को नर्क बनाने से बचाने के लिए प्रतिबद्ध कमल जोशी जी महिला सशक्तिकरण व् बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग के अंग महिला सहायता वन स्टॉप सेंटर की केंद्र की प्रसाशक श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट जी से संपर्क किया। अधिकारी रंजना जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपनी एक टीम उस बालिका के गांव भेजी जहाँ जांच करने पर बालिका नाबालिग पायी गयी। लड़के पक्ष को भी लड़के समेत मोके पे बुलाया गया था लेकिन बहुत दवाब देने पर भी लड़के के पिता बिना लड़के के बिना ही आये, फिर भी जांच करने आयी महिला अधिकारी कुमारी आयुषी ने लड़के को वीडियो कॉल पे ही सामने लाने प्रस्ताव दिया लेकिन उसका पिता इस पर भी राजी नहीं हुआ जिससे यह बात स्वतः ही साबित हो गयी की लड़का पूर्ण रूप से मानसकि विक्षिप्त है लेकिन फिर भी लड़के का पिता शादी के कार्ड बंट जाने व् विवाह की तैयारी व् लोक लाज का हवाला देकर हर हाल में शादी वाले तय दिन बारात लाने व् विवाह कराने पर अड़ा रहा। लेकिन लड़की के नाबालिग निकलने व् महिला अधिकारी के सामने अपने पिता पर जबरन शादी करवाने के बयान देने पर लड़के के पिता के चेहरे  से हवाइयां उड़ गयी। लड़की ने बताया की उसे जंगल घास काटते हुए दूर से एक व्यक्ति दिखाया गया और कहा की ये तेरा होने वाला पति है न बात की न ढग से देखने गया व् कुछ दिन बाद बिना लड़का लाये ही सगाई का सामन अंगूठी कपडे आदि देकर मेरी सगाई कर दी गयी और जब मैंने लड़के को ना लाने की वजह पूछी तो कहा कोरोना की वजह से ज्यादा लोग नहीं आ सकते थे इसलिए नहीं लाये। लड़की के बयानों से साफ हो गया की उस मासूम बेटी के साथ बहुत बड़ा धोका होने जा रहा था लेकिन कमल जोशी जी की सजगता के चलते उस बेटी का भविष्य बचाया जा सका।लड़की के बयांन सुन खुद को फंसता देख लड़के पिता वो शादी रद्द करने के राजी हो गया था  । वहां उपस्थित ग्राम प्रधान व् अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में लड़के पक्ष द्वारा सगाई में दिया हुआ सामान लड़के के पिता को वापस लौटाया व् उस बालिका को उसके अपने मामा-मामी के संरक्षण में सकुशल भेज दिया गया था , जहाँ वह अब आगे की पढाई करेगी व् समूण फॉउंडेशन उसकी शिक्षा में सहयोग करेगी।

कमल जोशी जी ने जिस ततपरता  से इस बालिका के जीवन को नर्क होने से बचने के लिए प्रयास किये उसके लिए उनकी  जितनी प्रशंसा की जाय बहुत कम है, हमे गर्व होता है कि आप जैसे समर्पित व्यक्तित्व समूण फॉउंडेशन के मुख्य सदस्यों में से एक हैं। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक अधिकारी श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट की को भी बहुत बहुत धन्यवाद आपके सहयोग के बिना इस बालिका की शादी रुकवाई नहीं जा सकती थी।







Wednesday, 12 October 2022

Samoon Foundation provided ration support for the wedding of a girl from an underprivileged family.

 DATED: 27 NOVEMBER 2021 (SATURDAY)

मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर होते हुए एक और निर्धन कन्या की शादी में लगने वाले समस्त राशन उनके गांव तक पहुंचा कर मदद की। यह खाद्य सामग्री समूण_परिवार के सम्मानित सदस्य श्री सुदर्शन सिंह पवार जी के सौजन्य से प्रदान की गई । आपका समर्थन एवँ आशीर्वाद के लिए हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं। 









v  https://fb.watch/aBfnQnkLms/



Friday, 7 October 2022

Samoon was honored for its humanitarian work at the Agriculture and Industrial Tourism Development Fair in Rudraprayag.

 DATED: 24 NOVEMBER 2021 (WEDNESDAY)

कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला रुद्रप्रयाग में माननीय क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल जी एवं जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर जी के द्वारा समूण फाउंडेशन द्वारा गरीब एवँ असहाय लोगों की मदद के लिए किए जा रहे मानवीय कार्यों हेतु संस्था के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिल सिंह जी को पुष्प माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । 
इस सम्मान के लिए हम कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । अपना प्यार और आशीर्वाद यों ही बनाए रखें।